PGI Rohtak employee dies after car driver hits bike – Rohtak Accident News
पीजीआई में ड्यूटी पर जा रहे दोनों कर्मचारी
हरियाणा न्यूज रोहतक : PGI Rohtak में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को तुरंत पीजीआई में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नवीन के रूप में हुई, जो पीजीआई में बियरर के पद पर कार्यरत था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ऐसे हुआ हादसा
पीजीआई में ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों की ड्यूटी न्यूरो सर्जरी वार्ड में लगी हुई थी। गांव बसंतपुर निवासी राकेश व पाड़ा मोहल्ला निवासी नवीन बियरर के पद पर कार्यरत है। दोनों बाइक पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बाइक को राकेश चला रहा था, जबकि नवीन पीछे बैठा हुआ था। इसी दौरान पीछे से एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी, जिसमें नवीन की मौत हो गई। पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने राकेश की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हादस में रखवा दिया।
नवीन को कुचलते हुए निकल गया कार चालक, केस दर्ज
घायल राकेश ने बताया कि जब वे वार्ड नंबर 13 के सामने पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी आ रही थी। गाड़ी चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण राकेश डिवाइर पर गिर गया व नवीन सड़क पर गिर गया। गाड़ी चालक ने गाड़ी नवीन के ऊपर चढ़ा दी। राकेश को हल्की चोटें आई तथा नवीन को गंभीर चोटें आई। नवीन को लोगों की मदद से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें :–
हिसार में किशोरी से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष की कैद व जुर्माना,
सिरसा के रानियां में स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई बस, पोल टूटकर 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर पड़ा,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















