Pillu Khera Mandi : बिजली के अघोषित कटों से कस्बा निवासी परेशान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Pillu Khera Mandi bijali cut : गर्मी से लोगों का बुरा हाल, रोजमर्रा के कार्य बाधित 

 

Pillu Khera Mandi क्षेत्र में बारिश अभी तक ना के बराबर ही हुई है और आसमान से बरस रही आग से बढ़ी गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास एकमात्र बिजली का ही सहारा है, ताकि पंखे आदि चलने से जनता को राहत मिल सके, लेकिन जब बिजली ही धोखा दे जाए तो जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कटों से पिल्लूखेड़ा कस्बा निवासी काफी परेशान हैं।

यह कट 5 से 30 मिनट के न होकर कई-कई घंटे के लंबे कट लगाए जा रहे हैं, जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है क्योंकि गरीब व मध्यम परिवार के घरों में ना के बराबर इन्वर्टर-बैटरी होते हैं। जो बिजली के लंबे कटों की वजह से जल्दी बोल जाते हैं और Pillu Khera Mandi में उन परिवारों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। इसके अलावा बरसात के सीजन को देखते हुए बरसात की संभावना होते ही व जरा-सी तेज हवा चलने पर बिजली विभाग द्वारा कट लगाए जाते हैं।

 

बिजली के अघोषित कटों की वजह से बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों का भी गर्मी से बेहाल है। Pillu Khera Mandi में आसपास के गांव के लोग भी अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं लेकिन बिजली न होने के कारण बिजली से संबंधित उनके कार्य दिन भर अटके रहते हैं। साथ ही घरों में बिजली से होने वाले दैनिक कार्य भी पूरे दिन लटके रहते हैं। जिसकी वजह से बुजुर्ग और बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

Pillu Khera Mandi के लोगों ने बताया कि बिजली न आने की वजह से उनके घरों में पीने का पानी का संकट भी पैदा हो रहा है साथ ही पशुओं के लिए चारा काटने और उनके रखरखाव में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में दुधारू पशु वैसे ही दूध कम देने लगें हैं और ऊपर से उन्हें समय पर चारा ना मिलने की वजह से वह भी दूध देने में आनाकानी करने लगे हैं।

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading