PMO seva tirth rename kartavya bhawan news
Breaking News PMO office: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO ) का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों के नाम बदलने पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि यह बदलाव सत्ता से सेवा की ओर ले जा रहे हैं और यह संस्कृतिक भी है।
केंद्र सरकार ने PMO का नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ किया | राज्य भवन बने ‘लोक भवन’, सचिवालय ‘कर्तव्य भवन’
भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में अनेक सरकारी कार्यों सहित राजमार्गों के नाम बदल रही है। पीएमओ कार्यालय अब सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा जबकि राजभवन को लोक भवन का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सार्वजनिक संस्थाओं का नाम बदला जा रहा है और यह बदलाव प्रशासनिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक है। ( Latest Update PMO Office )
सेवा तीर्थ की तरफ से कहा गया है कि अब केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन के नाम दिया गया है। इससे पहले सन् 2016 में प्रधानमंत्री का आवास का नाम रेस क्रॉस रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था। केंद्र सरकार राजपथ का नाम बदलकर भी कर्तव्य पथ कर चुकी है।
केंद्र और यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर भी प्रयागराज रख दिया था। मोदी सरकार ऐसे किसी भी सरकारी कार्यालय या मार्ग का नाम सहित शहरों के नाम बदल रही है जिनके नाम किसी मुसलमान बादशाह या अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा रखे गए थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












