Police Encounter : पिता पुत्र के हत्यारों का एनकाउंटर, अंतिम संस्कार में सचिन की धमकी से ग्रामीण भयभीत

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Police Encounter IMT Rohtak, baliyana murder

रोहतक जिले के सापला क्षेत्र के गाने हरियाणा में पिता पुत्र की हत्या करने वालों को पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जब भी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गोली का जवाब गोली से दिया। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपित के गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथियों को भी पुलिस ने इस एनकाउंटर में पकड़ लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ( Police Encounter IMT Rohtak )

रोहतक पुलिस को सूचना मिली कि आईएमटी एरिया में बलियाणा गांव में पिता पुत्र की हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करते हुए लगातार फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन पर गोलियां चलाई। पुलिस की गोली बलियाणा डबल मर्डर के मुख्य आरोपी संजय के पांव में लगी। जबकि भागने की कोशिश करते हुए उसके दो साथी भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को काबू कर उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। ( Rohtak News Today )

रोहतक आईएमटी क्षेत्र में हुए इस पुलिस एनकाउंटर में बलियाणा डबल मर्डर का मुख्य आरोपित संजय, वीरेंद्र और रोहित को काबू किया गया है। जिनमें से संजय के पांव में गोली लगी है जबकि वीरेंद्र व रोहित के पांव में चोट लगी बताई जा रही है। उपचार के बाद पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी।

fb img 17630903006483784937773409063983

जब दीपक और उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सचिन उर्फ सागर को गांव में लाया गया तो उसने धमकी दी थी कि जिन लोगों ने भी उसके पिता और भाई की हत्या की है उनसे बदला लेने के लिए वह ऐसा तांडव करेगा कि पूरा गांव देखता रह जाएगा। सचिन की इस धमकी के बाद पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। जिससे गांव के लोग काफी तनाव में हैं। दीपक और धर्मबीर की हत्या के बाद उनके घर पर कोई नहीं है और सचिन उर्फ सागर जेल में बंद है। परंतु गांव में हुए डबल मर्डर से ग्रामीणों की आंखों में डर झलक रहा है और कोई भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बच रहा है।

गौरतलब है कि रोहतक जिले के गांव बलियाणा में 7 नवंबर को चौकीदार के घर पर बैठे दीपक पर बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दीपक से पहले उससे उसके पिता का नाम पूछा था और फिर गोली मारी। दीपक की हत्या करने के बाद बदमाश उसके घर पहुंचे जहां पर उसका पिता व चाचा काम कर रहे थे। वहां पर जाते ही बदमाशों ने दीपक के पिता धर्मबीर को गोलियों से भून डाला। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पिता पुत्र की हत्या करने के बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे।

 

fb img 17630903052908175519915186051083

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करियाणा दुकानदार जगबीर की हत्या सन 2023 में गांव के सचिन उर्फ सागर ने गोली मारकर कर दी थी। पुलिस ने जगबीर के हत्यारे सचिन और सागर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन जगदीश के भाई और उसके परिजन लगातार जगबीर के हत्यारे सचिन उर्फ सागर के भाई दीपक और उसके पिता धर्मबीर को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading