Police revealed the Jind robbery case, robbery of Rs 5 lakh, 17600 exposed
जीन्द पुलिस को मिली बडी कामयाबी, लूट की वारदात का पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा, गाडी के दोनों ड्राइवरों ने स्वयं ही रची थी लूट की साजिश
थाना सिविल लाईन जीन्द के अंतर्गत जलेबी चौक के पास हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक बडा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात का चंद घंटों में खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लिया है। इस वारदात को मुर्गो की गाडी के दोनो ड्राइवरों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पकडे गए आरोपियों की पहचान नवीन उर्फ भूरिया वह अभिषेक उर्फ छोटा वास राम कॉलोनी जीन्द, अंकित वासी हसनपुर जिला जीन्द व फिरोज खान वासी बडौदी हाल अजमेर बस्ती भिवानी रोड जीन्द के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि दिनांक 23.05.2025 को समय करीब 4ः30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जीन्द गोहाना हाईवे पर मुर्गो की गाडी के ड्राइवर के साथ मारपीट करके उनसे 517600 रुपये छीन कर ले गए। जिस पर थाना सिविल लाईन जीन्द में अजय नैन वासी बसंत विहार नरवाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पोल्ट्री का ऑफिस नरवाना और जीन्द में हैं। वह हरियाणा व पंजाब से अलग-अलग फार्मो से तैयार मुर्गे खरीद कर दिल्ली में बेच देता है।
दिनांक 22.05.2025 को ड्राइवर अंकित वासी हसनपुर जिला जीन्द व फिरोज खान वासी बडौदी हाल अजमेर बस्ती भिवानी रोड जीन्द को दड़बा(पंजाब) से मुर्गे भर कर हमारे बताये पते अनुसार दिल्ली पहुंचाने के लिये भेजा था तथा वापसी में हमारे मुर्गो की पेमेंट लाने के लिए कहा था। दिनांक 23.05.2025 को मुर्गो की पेमेंट 5 लाख 17 हजार 600 रुपये लेकर दिल्ली से गोहाना होकर जीन्द आ रहे थे। जीन्द गोहाना रोड जलेबी चौक पर ब्रेजा गाड़ी में आये 5-6 युवकों के द्वारा कैंटर को रुकवा कर, मारपीट करते हुए अंकित के हाथ में तेजधार हथियार से चोट मार कर सारी 617600 रुपये को लूट कर भाग गए हैं।
पुलिस अधीक्षक जीन्द कुलदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा करके आरोपियों को जल्द से जल्द पकडने बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिस पर थाना सिविल लाइन जीन्द की टीम ने सीआईए स्टाफ जीन्द के सहयोग से लूट के मामले का खुलासा किया पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो वही नजदीक एक सीसीटीवी कैमरा मिला। जिसको चेक किया तो कैंटर गाड़ी के आगे कोई गाड़ी नहीं अड़ाई गई और ना ही 5/6 लड़कों ने रुपए छीने बल्कि कैंटर चालक फिरोज खान ने खुद ही गाड़ी धीरे-धीरे चला कर दो लड़कों को जिनके नाम नवीन उर्फ भूरिया वह अभिषेक उर्फ छोटा वास राम कॉलोनी जीन्द को टेलीफोन से संपर्क करके बुलाया था। जिन्होंने झूठी मारपीट करके रुपए छीनने की वारदात की थी।आरोपियों को अदालत में पेश करके जिला जेल जीन्द भेज दिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.