Smart meter scheme के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 18 को, कई जिलों के किसान करेंगे प्रदर्शन

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Protest against the smart meter scheme of the electricity corporation on 18th, farmers from many districts will protest


Hisar News Today : किसान सभा की बैठक हिसार जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसानों व मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि प्रदेश का किसान व मजदूर सरकार की नीतियों के कारण अत्यंत परेशान है। सरकार द्वारा बिजली निगम के माध्यम से चलाई जा रही के स्मार्ट मीटर योजना किसान 18 दिसंबर को विरोध करेंगे। ‌

उन्होंने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर की योजना लेकर आई है, उसका 18 दिसंबर को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय, विद्युत नगर के सामने रोष प्रदर्शन किया जाएगा व एमडी को ज्ञापन दिया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए किसान सभा गांव-गांव जाकर प्रचार व प्रचार करेगी। प्रदर्शन में हिसार के अलावा सिरसा, जींद, भिवानी आदि के किसान भी शामिल होंगे।

किसान नेता ने कहा कि किसानों के खिलाफ सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जो बयान दिया है, वह अशोभनीय है तथा वो भाजपा व आरएसएस की मानसिकता का परिचायक है। किसानों की बैठक में सांसद के बयान की कड़ी निंदा की गई। उन्होंने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा को देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन पर बोलते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात को सुनना चाहिए। अगर उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया तो किसान यहीं पर रुकने वाला नहीं है और भविष्य में बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसका खामियाजा शासन और प्रशासन को भुगतना होगा।

 

उन्होंने कहा कि नोएडा उत्तर प्रदेश का किसान अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ रहा है और सरकार को उनकी जायज मांगों का तुरंत प्रभाव से निराकरण करना चाहिए। किसानों की बैठक में राम पूनिया, सतपाल शर्मा, सुबेर कश्यप, राजवीर, बिजेंद्र, ऋषिकेश, सुरेश, नीरज पूनिया, बलवान, विजेंद्र, हितेष, वजीर पूनिया आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

farmers from many districts will protest Haryana bijali Nigam smart meter Yojana Haryana government scheme Haryana government smart meter Yojana Protest against the smart meter scheme of the electricity corporation on 18th smart meter Yojana kya hai smart metre scheme कई जिलों के किसान करेंगे प्रदर्शन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर प्रतिक्रिया किसानों का विरोध प्रदर्शन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय प्रीपेड मीटर योजना बिजली निगम की योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बिजली निगम की स्मार्ट मीटर योजना का विरोध बिजली निगम की स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 18 को भाजपा व आरएसएस की मानसिकता भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन विद्युत नगर हिसार सरकारी योजना के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन स्मार्ट मीटर योजना स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 18 को हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिसार में बिजली निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिसार में विरोध प्रदर्शन हिसार में स्मार्ट में मीटर योजना का विरोध

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading