Pundri nakli dawaiyaan bhandafod
पूंडरी क्षेत्र में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाइयों का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की हैं।
पकड़े गए आरोपी की पहचान पूंडरी के गिरधर कॉलोनी निवासी सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
कृषि विभाग कैथल के उपमंडल अभियंता सतीश नारा को शिकायत मिली थी कि पूंडरी क्षेत्र में एक व्यक्ति nakli dawaiyaan पर प्रसिद्ध कंपनियों के रैपर लगाकर बिक्री कर रहा है।
इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए थाना पूंडरी पुलिस के एस.आई. संजय कुमार के साथ संयुक्त छापेमारी की। 27 सितम्बर की रात करीब 8 बजे गणेश मार्केट, फतेहपुर स्थित आरोपी की दुकान पर रेड की गई। इस दौरान वहां से नामी-गिरामी कंपनियों के रैपर और पेपर बरामद हुए।
जब दुकानदार से दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी दुकान का पंजीकरण प्रमाण पत्र, लाइसैंस या अन्य कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि आरोपी नामी कंपनियों के उत्पाद कीटनाशकों के नकली लेबल छापकर बोतलों में लगाता था और उन्हें बाजार में बेचने की तैयारी कर रहा था।
पुलिस व कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
राधा बनी विश्व चैंपियन, एक दिन की डाइट जानकर रह जाएंगे हैरान,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.