Raah Group Foundation के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ बोले: समाज की सोच बदलेगी तो बदलेगा देश का भविष्य
Raah Group Foundation : बेटियों की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोपरि मानते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन ने लिंगानुपात सुधारने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। संस्था की ओर से घोषणा की गई है कि कन्या भ्रूण हत्या के उद़देय से होने वाले लिंग जांच की सूचना देने वाले व्यक्ति को दो लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यह इनाम सरकार द्वारा दिए जाने वाले इनाम से अतिरिक्त होगा। यह घोषणा राह क्लब पंचकुला के नव नियुक्त अध्यक्ष सेवानिवृत्त एडीओ हरियाणा पुलिस सुनील बैनीवाल ने की। इससे पहले राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने उन्हें पंचकुला राह क्लब की ईकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर राह क्लब सिरसा के अध्यक्ष इंस्पेक्टर ध्यान सिंह, राह क्लब चरखी-दादरी के अध्यक्ष सोनू झीझरियां, राह क्लब करनाल के अध्यक्ष मास्टर अशोक शास्त्री, राह क्लब नरवाना के उपाध्यक्ष डा. अमित सैन तथा राह क्लब हांसी के स्वास्थ्य प्रभारी डा. सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा कि “बेटी केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की गरिमा होती है।”
उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार तभी संभव है जब समाज की सोच बदलेगी। राह क्लब प्रदेशभर में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और जनजागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाएगा। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्तियों को दो लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा, ताकि वे बिना भय के समाजहित में सहयोग कर सकें।
लिंगानुपात सुधारना हम सबकी जिम्मेवारी:-
राह क्लब पंचकुला के अध्यक्ष सुनील बैनीवाल ने कहा कि लिंगानुपात सुधारना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज का नैतिक कर्तव्य है। राह क्लब शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और महिला अधिकार जैसे विषयों पर लगातार कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य केवल जनसेवा तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सोच में बदलाव लाना है। जल्द ही पंचकुला शहर के प्रत्येक वार्ड, जिले के हर गांव और कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं को समाप्त किया जा सके।
गांव-गांव चस्पा होगी फोन नंबरों की सूचि:-
इस दौरान राह ग्रुप फाउंडेशन की करनाल ईकाई के अध्यक्ष मास्टर अशोक शास्त्री ने कहा कि जल्द ही पंचकुला इकाई के पदाधिकारियों के फोन नंबरों की सूचि पंचकुला के वार्डों, गांवों के आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य है कि समाज में यह संदेश पहुंचे कि बेटी किसी से कम नहीं और उसके जन्म पर गर्व करना ही सच्ची प्रगति का प्रतीक है।
तीन चरणों में मिलेगी ईनाम राशि:-
Raah Group Foundation के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार लिंगानुपात सुधारने के लिए लिंग जांच करने व करवाने वालों की सूचना देने वालों को यह इनाम राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। जिसमें पहली किस्त सूचना की प्रमाणिकता व साक्ष्य मिलने पर जारी की जाएगी। उसके बाद विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ मामले की गंभीरता एवं सत्यता साबित होने पर यह रकम सूचना देने वालों को प्रदान कर दी जाएगी। इसमें बड़ी बात यह है कि छापेमारी या लिंगानुपात रोकने वाली टीम की कड़ी से जुड़ी सरकारी मशीनरी से जुड़े किसी भी व्यकित को यह ईनाम नहीं दिया जाएगा। हालांकि इसमें सराहनीय कार्य करने वालों को राह संस्था दूसरे प्रकार के ईनाम प्रदान करेगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















