Railway station Hisar Loot News: Haryana Crime update
Hisar News Today : अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने चाकू के बल पर Railway station Hisar से नगदी और मोबाइल फोन लूटने के मामले में खुलासा किया है। लूट के मामले में हिसार पुलिस ने फतेहाबाद से दो बदमाशों को दबोच लिया है। जबकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी तक पुलिस चाकू के बल पर लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है।
राजस्थान के व्यक्ति से रेलवे स्टेशन के बाहर लूट
राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला एक व्यक्ति देर रात ट्रेन के माध्यम से हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचा था। सर्दी अधिक होने के कारण जब वह आग पर तपने के लिए स्टेशन से बाहर निकाला तो वहां पर पहले से ही मौजूद कुछ युवकों ने चाकू का डर दिखाकर उसका मोबाइल फोन और नगदी छीन ली साथी उसके फोन में चल रहे फोन पर के माध्यम से हजारों रुपए ट्रांसफर करवा लिए। लूट किया वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
अर्बन एस्टेट थाना हिसार में लूट का मामला दर्ज
पीड़ित ने इसकी शिकायत अर्बन स्टेट थाना हिसार पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के कैमरों से मिले सबूत और अन्य जानकारी हासिल कर फतेहाबाद से दो युवकों को हिरासत में लिया।
हिसार रेलवे स्टेशन लूट मामले में फतेहाबाद से दो गिरफ्तार
पुलिस ने जब विरासत में लिए गई युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हिसार रेलवे स्टेशन के बाहर से राजस्थान के व्यक्ति से की गई लूट की वारदात को कबूल कर लिया। अर्बन एस्टेट हिसार पुलिस द्वारा लूट की वारदात में शामिल गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान फतेहाबाद की भाटिया कॉलोनी निवासी सागर उर्फ बूटी और आजाद नगर फतेहाबाद निवासी शंकर लाल उर्फ दादा के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि हिसार रेलवे स्टेशन के बाहर की गई इस लूट की वारदात में उनके अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस आरोपियों से किए गए खुलासे के बाद उनके साथियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। वहीं दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस दोनों आरोपितों से रेलवे यात्री से की गई लूट की धनराशि व मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है।
हरिद्वार से हिसार पहुंचे रेलवे स्टेशन लूट के आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाश ट्रेन से हिसार पहुंचे थे। वह स्टेशन के बाहर आग जलाकर सर्दी से बच रहे थे कि इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति वहां पर पहुंच गया और पहले से मौजूद सभी ने इशारों इशारों में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना डाली।
इस संबंध में जांच अधिकारी रामजीलाल ने बताया कि हिसार रेलवे स्टेशन के बाहर की गई लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और लूटी गई नगदी और मोबाइल फोन की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के झुंझुनू जिले के अहिरान निवासी संजय कुमार ने अर्बन स्टेट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 9 जनवरी की रात को ट्रेन से हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जब वह रेलवे स्टेशन बाहर निकाला तो बाहर कुछ युवक आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे थे और वह भी आग पर हाथ से सेंकने के लिए चला गया। इसी दौरान वहां पर मौजूद यू कौन है चाकू केबल पर उसका मोबाइल फोन और उसके पास मौजूद नगदी छीन ली साथ ही उसके मोबाइल फोन पर चल रहे फोन पे के माध्यम से 13 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।