Railways started 25 trains for the convenience of passengers, and Hisar-Tirupati train will run at 2:10 pm
Hisar Haryana News : त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या अधिक होने से रेलवे शनिवार से 25 ट्रेनें स्पेशल चलाने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 2 नवंबर से 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 04715, बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12:10 बजे, ट्रेन संख्या 04717, हिसार-तिरुपति स्पेशल 14:10 बजे, ट्रेन संख्या 04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17:30 बजे, ट्रेन संख्या 09657, दौरई (अजमेर)- बढऩी स्पेशल 3 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17:50 बजे, ट्रेन संख्या 05098, दौरई (अजमेर) -टनकपुर स्पेशल 16:05 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 06588, भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 5 बजे, ट्रेन संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06:15 बजे और ट्रेन संख्या 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15: 05 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23:45 बजे, ट्रेन संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13:05 बजे चलेगी।
ट्रेन संख्या 04801, जयपुर-सीकर स्पेशल 7:30 बजे, ट्रेन संख्या 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19:25 बजे और ट्रेन संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 9:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15:05 बजे, ट्रेन संख्या 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल 20:50 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल 04:20 बजे, ट्रेन संख्या 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04:30 बजे रवाना होगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.