Reaction : रामकुमार गौतम पर कांग्रेस विधायक इंदुराज का पलटवार; BJP MLA के जाटों विवादित बयान से छिड़ा घमासान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Ramkumar Gautam Remark Induraj Narwal Reaction Haryana Politics

Reaction Haryana Politics : भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा जाट समुदाय को लेकर दिए गए अभद्रतापूर्ण बयान के बाद हरियाणा की बड़ा घमासान मचा हुआ है। चारों तरफ BJP MLA गौतम की आलोचना की जा रही है और अब इसको लेकर हरियाणा के सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने कहा कि हरियाणा में ऐसे जहरीले दो मुहे सांप बिच्छू की मुंडी मरोड़ दी जाती है। ऐसे जनप्रतिनिधि की विधानसभा से सदस्यता रद्द करके उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

 

विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने कहा कि रामकुमार गौतम दो मुहा सांप है जो वोट लेने के लिए तो जाटों के दरवाजे पर गिड़गिड़ाता है और नाक रगड़ता हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसी जाट समाज को गाली देता है। हरियाणा में ऐसे नेताओं की कोई जगह नहीं है। हरियाणा 36 बिरादरी का भाईचारा बरतने वाला राज्य है और यहां पर समाज में नफरत का जहर घोलने वाले दो मुंहे सांपों और बिच्छुओं ( राजनेताओं ) की मंडी मरोड़ दी जाती है।

 

बड़ौदा से विधायक नरवाल ने कहा कि जाट कॉम हरियाणा की आन बान और शान है। यह कोम बड़ी ही मेहनतकश और ईमानदारी के साथ प्रदेश की 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चलने वाली कोम है जो हर किसी के दुख दुख तकलीफ में सबसे आगे की पंक्ति में खड़ी नजर आती है। जमीन का सीन चीरकर अनाज पैदा करने से लेकर देश की रक्षा करने तक इस समुदाय का बहुत ही बड़ा योगदान है और इस समुदाय के बारे में किसी राजनेता की ऐसी सोच नहीं होनी चाहिए। ( Haryana Ab tak News )

 

कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा जाट समुदाय पर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उनका नाम तक लेना पसंद नहीं करते और सरकार को उनके खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए। ‌ इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मुकदमा चलाया जाए और उनकी विधानसभा की सदस्यता को भी रद्द कर देना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि किसी एक विशेष समुदाय से चुनकर नहीं आता बल्कि उसमें 36 बिरादरी का योगदान होता है। लेकिन जो विधायक या जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद किसी एक विशेष समुदाय के बारे में औछी बात करें। वह उसके अंदर की इन भावना को दर्शाता है कि उसकी उसे समुदाय के प्रति कैसी सोच है।

 

विधायक ने कहा कि रामकुमार गौतम को जाट समुदाय ने लगातार तीन बार विधायक बनाया है और वह जाटों की मदद के बगैर एक बार भी विधायक नहीं चुने जाते। लेकिन उन्होंने हर बार विधायक बनने के बाद जाटों के बारे में हमेशा ही अपशब्द बोले हैं। BJP MLA रामकुमार गौतम के बारे में तो चर्चा है कि वह कभी भी कुछ भी बोल देते हैं और लोगों को ऐसे नेताओं से बचकर रहना चाहिए जो समाज को तोड़ने का काम करते हैं।

 

बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को रामकार गौतम के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए और उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करके उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। अगर सरकार ने जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। वह इस लड़ाई को अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे।

 

आपको बता दे की सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम जींद में एक कार्यक्रम में जाट समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और इसे लुटेरी कोम बताया था। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पिछले 15 दिनों से प्रदेश की राजनीति ठंड के मौसम में भी गर्माई हुई है।

 

रामकुमार गौतम के इस विवादित बयान के बाद भाजपा नेता अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते आ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। रामकुमार गौतम के इस विवादित बयान के बाद उनके गृह क्षेत्र नारनौंद सहित पूरे हरियाणा के जाट समुदाय सहित 36 बिरादरी के लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। ‌

 

प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए भाई बहन लापता,

ज्ञात रहे कि रामकुमार गौतम सन 2005 में भाजपा की टिकट पर पहली बार नारनौद विधानसभा सीट से विधायक बनकर चंडीगढ़ पहुंचे थे। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। 2009 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर नारनौद विधानसभा सीट से लड़ा लेकिन वह इनोलो की सरोज मोर से हार गए।

 

हरियाणा विधानसभा 2014 का चुनाव वह भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु से पराजित हुए और तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन 2019 के चुनाव में वह जजपा पार्टी में शामिल हो गए और जाटों के मदद से भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को हराकर दूसरी बार विधायक चुने गए थे। जब भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार में उन्हें मंत्री पद नहीं मिला तो उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी से मोह भंग हो गया और उन्होंने पूरे 5 साल हल्के का विकास करवाने की बजाय दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करने में गुजार दिए। 

 

2024 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह फिर से भाजपा पार्टी में चले गए और भाजपा ने उन्हें जींद जिले की सभी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया। इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दो जाट कैंडिडेट होने का फायदा आराम कर गौतम ने उठाया और जीत हासिल की।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading