Rewari News : बरसात से प्रशासन अलर्ट मोड में, डीसी ने दिए आदेश, फिल्ड में मॉनिटरिंग करें अधिकारी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rewari administration in alert mode


Rewari News : बरसात के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। आमजन के साथ ही पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।

 

फील्ड में रहकर निरंतर जलभराव की स्थिति की मॉनिटरिंग करें अधिकारी-डीसी

pump set 6100715089152156068

Rewari DC अभिषेक मीणा ने बरसात में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित प्रबंध करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि बरसात के कारण जिला में कहीं भी जलभराव की स्थिति बनती है तो जल निकासी को लेकर पंप सेट, ड्रेनेज की सफाई करवाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

 

 

जल निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

pump set (3)3840791597586337712उन्होंने कहा कि Rewari जिला में संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए पहले से ही पंप सेट सहित आवश्यक प्रबंध सिंचाई विभाग के माध्यम से स्थापित कर दिए हैं। डीसी ने बताया कि जिला में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए 45 पंप सैट लगाए गए हैं, जिसमें 16 डीजल व 29 इलेक्ट्रिक पंप सैट शामिल हैं। इसके अलावा संभावित जगहों पर जलभराव को लेकर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सभी पंप सैट चालू हालत में हैं और थोड़े से भी जलभराव होने पर पानी निकासी नियमित रूप से की जा रही है।

 

Rewari DC ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार फील्ड में रहकर जिला में जलभराव से संबंधित मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में सभी ड्रेन साफ होनी चाहिए तथा जलभराव की निकासी से संबंधित सभी संसाधन चालू हालत में होने चाहिए ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर उनका प्रयोग किया जा सके। डीसी ने कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सजग है।

आपसी समन्वय स्थापित कर विभागीय आवश्यक सुविधाएं प्रदत्त होंगी : डीसी
Rewari DC ने कहा कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर बरसात में पूर्ण व्यवस्था प्रबंधन के साथ नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आवश्यक इंतज़ाम पूर्ण रूप से किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

 

आमजन व पशुधन के बचाव को लेकर व्यापक प्रबंध कर रहा है प्रशासन

डीसी ने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में पानी भरता है तो तुरंत प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। ऐसे प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय है। जिला अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

 

बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष में दिन रात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी प्रशासन का यह दायित्व है कि किसी भी नागरिक की जान-माल को नुकसान न होने पाए। उन्होंने कहा कि Rewari administration जनता को समय-समय पर सही जानकारी उपलब्ध करा रहा है जिससे किसी तरह की अफवाहें न फैलें और लोग सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या या हानि न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समय पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसमें 24 घंटे नियमित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading