लग्न में चाकू मारकर हत्या, डीजे पर कहासुनी, झगड़े को शांत करने गए युवक को मारा चाकू – Gulabpura Murder

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Rewari DJ Vivad Gulabpura lagan Murder

Gulabpura Lagan Murder : हरियाणा के रेवाड़ी में डीजे पर हुई कहासुनी को लेकर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। डीजे पर कुछ युवकों की आपस में कहासुनी होने पर उपजे विवाद को शांत करने के लिए युवक उनके बीच बचाव करने गया था कि इस पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन मृतक के परिजन सभी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

 

रविवार को मृतक के परिजनों ने रेवाड़ी पुलिस थाने का घेरा होकर पुलिस को अल्टीमेट टाइम दिया कि जब तक सभी हथियारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ( Rewari News Today )

 

रेवाड़ी के गुलाबपुरा हत्याकांड विस्तार से पढ़िए

screenshot 2025 1130 1442217625578759947369769

रेवाड़ी के गुलाबपुरा में शुक्रवार को एक युवक का लग्न आया हुआ था। इस लग्न समारोह में उसके रिश्तेदार और यार दोस्त भी आए हुए थे। सभी का मनोरंजन करने के लिए डीजे की व्यवस्था की गई थी। लग्न समारोह में दहलावास गांव का संजीव आया हुआ था और वह भी समझ में आए अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहा था। ( Rewari Abtak )

 

बताया जा रहा है कि जब डीजे बज रहा था तो नाचने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस झगड़े को शांत करने के लिए संजीव कुमार बीच बचाव करने पहुंचा और दोनों को अलग-अलग करके समझने का प्रयास किया तो दोनों युवक संजीव से ही उलझ गए।

 

झगड़ा कर रही हूं युवकों ने संजीव को धमकी देते हुए कहा कि तुम हमारे बीच में बोलने वाला कौन होता है तुझे जान से मार देंगे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान दोनों युवक अपने झगड़े को भूलकर संजीव को बाइक पर बिठाकर गांव के तालाब के पास ले गए और वहां पर उसे पर चाकू से हमला कर दिया।

 

चाकू लगने से संजीव की चीखें निकल रही थी और उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लग्न समारोह में आए अन्य लोग और उसके परिजन मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख हमलावर संजीव को खून से लथपथ गंभीर अवस्था में वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।

 

चाकू लगने से गंभीर रूप से संजीव को उसके परिजन और रिश्तेदार उठाकर तुरंत ही रेवाडी का ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक विजय रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान संजीव की मौत हो गई और संजीव की मौत से उसके परिजन काफी गुस्से में है।

 

रेवाड़ी जिले के रामपुरा पुलिस थाने में रविवार की सुबह अचानक लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई और उन्होंने संजीव के सभी हथियारों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेकिन मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि संजीव पर कई लोगों ने हमला किया है और उसे साजिश के तहत फंसाकर हमला करने के लिए तालाब पर ले गए। जब तक पुलिस उसके बेटे संजीव के सभी हथियारों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक वह उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मृतक के पिता का आरोप है कि हमलावरों ने उसके बेटे को पहले भी धमकी दी थी।

 

screenshot 2025 1130 1446118496951473511145573

डीएसपी पवन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लग्न समारोह के दौरान हुए डीजे विवाद में मृतक की युवक को बातचीत करने के बहाने तालाब पर ले जाकर उसे पर लाठी डंडों और नुकीले हथियारों से हमला किया गया था। जिसमें युवक की मौत हो गई। इस मामले में रामपुरा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव दहलावास निवासी पुष्पेंद्र और बोड़िया कमालपुर निवासी गौरव के रूप में हुई है। गौरव पर चार मामले पहले से ही दर्ज हैं जिनमें पास्को एक्ट का मामला भी शामिल है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading