Rewari gramin Vikas Yojana project inauguration
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया शुभारंभ
Rewari News Today : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर जिला की Rewari gramin Vikas Yojana से जुड़ी 3809.55 लाख रूपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए विकास योजनाओं को आमजन को समर्पित किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है। Rewari gramin Vikas Yojana से नागरिकों को पेयजल, सौंदर्यकरण के साथ ही गलियों में बेहतर सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने Rewari gramin Vikas Yojana के तहत जनस्वास्थ्य विभाग की गांव माजरा गुरदास में 493.87 लाख रूपए की लागत से नहरी जल आधारित पेयजल वितरण परियोजना, गांव माजरा गुरदास के नहरी जल आधारित पेयजल परियोजना के अंतर्गत गांव कोनसीवास में 55.09 लाख रूपए की लागत से पेयजल बुस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास व जिला परिषद रेवाड़ी के 159 गांवों में 1436 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं सांसद निधि कोष के तहत जिला के 21 गांवों के लिए 168.51 लाख रूपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन, जिला परिषद रेवाड़ी के 144 गांवों में 299.36 लाख रूपए की लागत से लगवाई गई सोलर लाइट का उद्घाटन, पंचायत समिति रेवाड़ी के 65 गांवों में 909.30 लाख रूपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन तथा पंचायत समिति बावल के 24 गांवों में 447.39 लाख रूपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। (Rewari gramin Vikas Yojana )
इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार, विधायक कोसली अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवल सिंह , डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.