Rewari historic gates saundaryakaran
Rewari City News : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों ( Rewari historic gates ) को संजोकर रखते हुए उनके सुधारीकरण पर फोकस किया जाए। जिस प्रकार शहर के सोलाराही व बड़ा तालाब का नवीनीकरण किया गया है ठीक उसी प्रकार अब रेवाड़ी शहर के चारों ऐतिहासिक गेट का भी सुधारीकरण कर उनका सौंदर्यकरण करने की रूपरेखा तैयार की जाए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करने उपरांत शहरी विकास से जुड़े पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार व विधायक कोसली अनिल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासन की ओर से राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा- स्वच्छता के साथ सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन बनें सहयोगी
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता के साथ सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन सहयोगी बनें इसके लिए सरकार की ओर से लोगों को विभिन्न गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण रहे इसके लिए सभी को एकजुट होकर सफाई कार्य करते हुए सुखद माहौल बनाना है। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को कहा कि रेवाड़ी शहर के चारों ऐतिहासिक गेट भाड़ावास गेट, गोकल गेट, कानोड़ गेट व दिल्ली गेट का सुधारीकरण (Rewari historic gates ) करने की रूपरेखा तैयार करते हुए इन ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यकरण किया जाए ताकि शहर के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को रेवाड़ी शहर सुंदर व आकर्षक नजर आए।
राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में एजेंडे अनुरूप विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास कार्य करवा रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए विकासात्मक स्वरूप के साथ जनसेवा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए और जिला में लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रेवाड़ी जिला में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के आदेश दिए। ( Rewari historic gates )
बैठक में केंद्र सरकार की इन योजनाओं की हुई विभागीय स्तर पर समीक्षा
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की विभाग अनुसार समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अनेक योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ( Rewari historic gates )
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवल सिंह, नगर पालिका बावल चेयरमैन वीरेंद्र महलावत सहित डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















