Rewari News in Hindi : haryana ki Taaja Khabar, DC बोले पेयजल आपूर्ति पर दें ध्यान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

जिला में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जाए सुनिश्चित-डीसी अभिषेक मीणा

– जन समस्याओं का शीघ्र समाधान होना चाहिए

-समाधान शिविर में डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Rewari News in Hindi : डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होंने  जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को वाटर टैंक तथा पेयजल लाइनों की सफाई करवा कर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के आदेश दिए।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने लोगों से सीधा संवाद किया और मौके पर ही शिकायत सुनते हुए समाधान किया। समाधान शिविर में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित शिकायत आई थी, जिस पर उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को गर्मी में लोगों को स्वच्छ पेयजल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर व गांव की गलियों में कहीं पानी की लाइन में लीकेज की समस्या आए तो उसे तुरंत ठीक किया जाए। सीवरेज लाइनों की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए।

  समाधान शिविर में आए एक मामले में बताया गया कि रेवाड़ी के सेक्टर चार की भूमि से हरे वृक्षों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीसी ने वन विभाग के अधिकारियों को इस शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन पंजीकरण, पेंशन, राशन कार्ड, नक्शे की मंजूरी, बिजली-पानी जैसी समस्याएं सामने आई। जिन पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

  डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन होता है। जिसमें आम जनता की शिकायतों को सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए कह दिया जाता है।

यह रहे मौजूद –
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
————-


रेवाड़ी प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 30 अप्रैल को गांव कंवाली में


Rewari Haryana ki Taaja Khabar : जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से बुधवार, 30 अप्रैल को जिला के गांव कंवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

samadhan shivir 13013471302293368299
Rewari News in Hindi : haryana ki Taaja Khabar, DC बोले पेयजल आपूर्ति पर दें ध्यान

नगराधीश प्रीति रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।
——–

जिला में एचआर 36-एयू की नई सीरीज शुरू- एसडीएम

Latest Rewari News Today : एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए 25 अप्रैल से नई सीरीज एचआर 36-एयू शुरू हो गई है। ऐसे में कोई भी वाहन चालक नई सीरीज में मनपसंद नंबरों के लिए परिवहन सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन ऑक्शन में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक नए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन ऑक्शन के आधार पर नई सीरीज में अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकता है। जिसके लिए निर्धारित राशि का उसे भुगतान करना होगा।

पिंडारा तीर्थ में डूबने से सोनीपत जिले के युवक की मौत, दादी के साथ आया था पिंडदान करने,

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे हिसार डीसी और जन स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर, दे डाली चेतावनी,

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगे 3 लाख,‌

बालसमंद शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading