रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

792 polling booths have been set up for the assembly elections in Rewari district, 257 in 72-Bawal, 276 in 73-Kosli and 259 polling booths in 74-Rewari assembly constituency
हरियाणा न्यूज रेवाड़ी :
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार रेवाड़ी जिला में पहली अक्टूबर को होने वाले 15वीं विधानसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा हर चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं। जिला प्रशासन की ओर से जिला रेवाड़ी में लोकसभा आम चुनाव के तहत कुल 7921 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में 259 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
जिला में 729572 वोटर करेंगे बावल, कोसली व रेवाड़ी के एमएलए का चुनाव :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 729572 वोटर बावल, कोसली व रेवाड़ी के विधायक का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 729572 है, जिनमें 381068 पुरूष, 348497 महिलाएं व 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 227896 मतदाता हैं, जिनमें 119002 पुरूष व 108894 महिलाएं, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 250168 मतदाता हैं, 130689 पुरूष, 119478 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 251508 मतदाता हैं, जिनमें 131377 पुरूष, 120125 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।
मतदाताओं को मतदान के दिन मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं : जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें पहली अक्टूबर को मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर प मतदान केंद्र, पेयजल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ें : –

हिसार रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया आचार संहिता का उलंघन, कांग्रेस बोली सीएम और डिप्टी स्पीकर पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई,

सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,

हिसार विधानसभा चुनावी दंगल में कूदे नेता जी, टिकट मिलने की बाट जोह रहे नेताओं को ललकारा, दम है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में आएं, जनता बताएगी औकात,

जुलाना में माइनर में डूबने से युवा किसान की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक,

Rohtak Murder: सांपला में गोली मारकर युवक का मर्डर, हाथ पांव बांधकर फ्लाईओवर के पास फेंका शव,

जींद जिले के अलग-अलग गांव से दो विवाहिता लापता, एक साल की बेटी सहित कागजात भी साथ ले गई विवाहिता, पोंकरी खेड़ी व दरियावाला गांव से विवाहिता लापता ,

हांसी में बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध,

नारनौंद हल्का के 100 वर्ष से अधिक आयु के 71 मतदाता करेंगे मतदान, इनमें 56 बुजुर्ग महिला मतदाता,

Election Commission is strict on candidates contesting elections, every campaign will be closely monitored, permission will have to be taken before doing these things

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी खर्च गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी
– बारीकी से अवलोकन के लिए हर विधानसभा के लिए नोडल अधिकारी के नेतृत्व में वीडियो वीविंग टीम गठित
– जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने जारी किए आदेश
हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी का भी वीडियो वीविंग टीम द्वारा बारीकी से अवलोकन किया जाएगा। डीसी एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा द्वारा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिला की तीनों विधानसभाओं बावल, कोसली व रेवाड़ी के लिए अलग-अलग वीडियो वीविंग टीम का भी गठन किया है जो वीडियो का बारीकी से अवलोकन करेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए एमई एमसी धारूहेड़ा सत्यप्रकाश, एमई एमसी बावल सुनील कुमार व जेई एचवीपीएन सतीश कुमार, कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीओ एएससीओ कार्यालय रेवाड़ी, जेई एचएसएएमबी रेवाड़ी आशुतोष, लिपिक बीडीपीओ नाहड़ कुलदीप सिंह तथा तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीई विजिलेंस सब डिविजन रेवाड़ी, विशाल हुड्डा, लेखाकार डीएफएससी रेवाड़ी सुखपाल व जेई एचएसवीपी रेवाड़ी रोहित कुमार की वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। उक्त सभी सर्विलांस टीमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान रैलियों, जनसभा और रोड शो व अन्य किसी प्रकार के चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करवाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनावी जनसभा-रैलियों व रोड शो आदि का आयोजन किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में होने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब रखा जाएगा और वह चुनावी खर्च में जुड़ेगा। इसी के चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न वीडियो टीमों का गठन किया है तो प्रत्याशियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगी, जिसमें कुर्सी, पंडाल, मंच और वहां पर दिए जाने जलपान आदि की वीडियोग्राफी करेंगी, जिससे खर्च का पता चल सके। उन्होंने बताया कि चुनावी रैली व जनसभा और रोड शो आदि की वीडियोग्राफी का भी बारीकी से अवलोकन किया जाएगा ताकि सभी प्रकार का खर्च का पता चल जाए।

पेड न्यूज पर रखेगी विधानसभा चुनाव में पैनी नजर : जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा में पहली अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर निरंतर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी चुनाव के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है।

उम्मीदवारों को मतदान या मतदान के पहले दिन विज्ञापन छपवाने की लेनी होगी स्वीकृति

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के लिए भी एमसीएमसी कमेटी से प्री सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस विज्ञापन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों सहित अन्य उम्मीदवारों को निर्धारित समय पूर्व एमसीएमसी कमेटी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन सामग्री की जांच कर अपनी स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंपलेट, इश्तहार, बैनर, एलईडी आदि विज्ञापन सामग्री के लिए भी चुनाव आयोग ने दरें निर्धारित की हुई हैं, उसी अनुसार उम्मीदवार के चुनाव खर्च में राशि जोड़ी जाएगी।

Haryana weather update 19 August : अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा समेत इन राज्यों में रिमझिम बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और नागालैंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार कल हरियाणा,राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कल झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब दिल्ली, गंगानगर, लखनऊ, सुल्तानपुर, गया, दीघा और बांकुरा से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है।

चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी बांग्लादेश के साथ-साथ निकटवर्ती गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक के फैला हुआ है और दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है, जिससे पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।

निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 2 से 3 दिनों में झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से गुजरते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। ऐसे में मानसूनी बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

इस सप्ताह हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में तेज गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और नागालैंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

 Servant absconded with factory owner 20 lakh rupees in Rewari

हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : रेवाड़ी में फैक्ट्री का नौकर को 20 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। दरअसल फैक्ट्री के मालिक ने एक बैग में 20 लाख रुपए डालकर अपने नौकर को दिल्ली में अपने दोस्त के पास भेजा था लेकिन मालिक के पास से निकलते ही नौकर ने फोन बंद कर लिया और फरार हो गया। रेवाड़ी बस स्टैंड चौकी पुलिस ने लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके नौकर की तलाश शुरू कर दी है। 

रेवाड़ी के राजीव नगर इलाके में लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फैक्ट्री चल रहे सेक्टर 4 निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने राजीव नगर इलाके में बर्तन और तांबा बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है और उसके पास पिछले 10 सालों से रसूली निवासी नीरज कुमार नौकरी करता है। दिल्ली में उसकी फैक्ट्री का कारोबार करोल बाग निवासी इमरत जोकि उसका दोस्त है‌ वो देखभाल करता है। 

पिछले दिनों उसने अपने नौकर नीरज को एक बैग में भरकर 20 लख रुपए दिए और दिल्ली जाने की बात कही। नीरज को वो अपनी गाड़ी में बैठाकर रेवाड़ी के बस स्टैंड पर ले गया, ताकि दिल्ली के बस में बैठ सके। काफी इंतजार करने के बाद भी सीधी दिल्ली की कोई बस नहीं मिली तो उसके नौकर नीरज ने उसे कहा कि आप चले जाएं मैं बस पकड़ कर अपने आप चला जाऊंगा। उसके बाद वह वहां से चला गया और कुछ समय के बाद नीरज का फोन आया कि दिल्ली की बस तो नहीं मिली लेकिन गुरुग्राम की बस मिल गई है और वो गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली पहुंच जाएगा। 

वीरेंद्र के मुताबिक जब वह बातचीत कर रही थी तो इसी दौरान नीरज का मोबाइल फोन बंद हो गया और वह बीच-बीच में नीरज के फोन पर संपर्क करता रहा परंतु उसका फोन बंद ही आ रहा है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उसने दिल्ली में अपने दोस्त के पास फोन कर नीरज के बारे में पूछताछ की तो इमरत ने उसे बताया कि नीरज उसके पास नहीं पहुंचा है और ना ही उसका कोई फोन आया। उसने तुरंत ही इसकी शिकायत बस स्टैंड चौकी पुलिस में की है तो पुलिस ने फैक्ट्री मालिक वीरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नौकर नीरज के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।

हरियाणा की ताजा खबरें :- 

करनाल में पुलिसकर्मी को कुचलने का वीडियो, 30 फीट तक घसीटने के बाद कुचलते हुए क्रेटा गाड़ी चालक फरार,

सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या

जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट

जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर

बलंभा गांव में मंदिर पास पड़ा मिला शव, मृतक के शरीर में चल रहे थे कीड़े, दो दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

हरियाणा मांगें हिसाब पदयात्रा के बीच राखी गढ़ी के तालाब पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, ग्रामीणों के साथ राजनीति का रोड़ मैप तैयार करके लगाएं विकास के पंख

हिसार में सीवरेज के पानी की बोतलें लेकर दुर्गा कालोनी के लोग पहुंचे दफ्तर, भनक लगते ही अधिकारी छू मंतर 

टेलीग्राम यूजर से टास्क पूरा करने के नाम पर 42 लाख 12 हजार 706 रुपए की धोखाधड़ी, हिसार पुलिस की एमपी में बड़ी कार्रवाई, 2 साइबर ठग गिरफ्तार