रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

Haryana Weather Change smog health alert

हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

 

हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज

हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।

 

 Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल

स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।

नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, बैग और मोबाइल फोन मिला, जाने वजह,

 

Rewari gramin Vikas Yojana project inauguration

केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया शुभारंभ


Rewari News Today : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर जिला की Rewari gramin Vikas Yojana से जुड़ी 3809.55 लाख रूपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए विकास योजनाओं को आमजन को समर्पित किया।

 


केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है। Rewari gramin Vikas Yojana से नागरिकों को पेयजल, सौंदर्यकरण के साथ ही गलियों में बेहतर सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

 


केंद्रीय मंत्री ने Rewari gramin Vikas Yojana के तहत जनस्वास्थ्य विभाग की गांव माजरा गुरदास में 493.87 लाख रूपए की लागत से नहरी जल आधारित पेयजल वितरण परियोजना, गांव माजरा गुरदास के नहरी जल आधारित पेयजल परियोजना के अंतर्गत गांव कोनसीवास में 55.09 लाख रूपए की लागत से पेयजल बुस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास व जिला परिषद रेवाड़ी के 159 गांवों में 1436 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं सांसद निधि कोष के तहत जिला के 21 गांवों के लिए 168.51 लाख रूपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन, जिला परिषद रेवाड़ी के 144 गांवों में 299.36 लाख रूपए की लागत से लगवाई गई सोलर लाइट का उद्घाटन, पंचायत समिति रेवाड़ी के 65 गांवों में 909.30 लाख रूपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन तथा पंचायत समिति बावल के 24 गांवों में 447.39 लाख रूपए की लागत से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। (Rewari gramin Vikas Yojana )

 


इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार, विधायक कोसली अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवल सिंह , डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Rewari historic gates saundaryakaran


Rewari City News : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों ( Rewari historic gates ) को संजोकर रखते हुए उनके सुधारीकरण पर फोकस किया जाए। जिस प्रकार शहर के सोलाराही व बड़ा तालाब का नवीनीकरण किया गया है ठीक उसी प्रकार अब रेवाड़ी शहर के चारों ऐतिहासिक गेट का भी सुधारीकरण कर उनका सौंदर्यकरण करने की रूपरेखा तैयार की जाए।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करने उपरांत शहरी विकास से जुड़े पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार व विधायक कोसली अनिल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासन की ओर से राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा- स्वच्छता के साथ सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन बनें सहयोगी

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता के साथ सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन सहयोगी बनें इसके लिए सरकार की ओर से लोगों को विभिन्न गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण रहे इसके लिए सभी को एकजुट होकर सफाई कार्य करते हुए सुखद माहौल बनाना है। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को कहा कि रेवाड़ी शहर के चारों ऐतिहासिक गेट भाड़ावास गेट, गोकल गेट, कानोड़ गेट व दिल्ली गेट का सुधारीकरण (Rewari historic gates )  करने की रूपरेखा तैयार करते हुए इन ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यकरण किया जाए ताकि शहर के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को रेवाड़ी शहर सुंदर व आकर्षक नजर आए।  

राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक में एजेंडे अनुरूप विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास कार्य करवा रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए विकासात्मक स्वरूप के साथ जनसेवा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए और जिला में लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रेवाड़ी जिला में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के आदेश दिए। ( Rewari historic gates )

बैठक में केंद्र सरकार की इन योजनाओं की हुई विभागीय स्तर पर समीक्षा
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की विभाग अनुसार समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अनेक योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ( Rewari historic gates )

यह रहे मौजूद
  इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवल सिंह, नगर पालिका बावल चेयरमैन वीरेंद्र महलावत सहित  डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

JSW foundation Medical camp mirpur rewari

 

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया शिविर का शुभारंभ

Rewari News : जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत हेल्पएज इंडिया के सहयोग से गांव मीरपुर में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जैसे सामान्य परामर्श, दवाइयाँ, और आवश्यक परीक्षण प्रदान करना था।

 

जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन ने गांव मीरपुर, बावल में लगाया विशेष चिकित्सा शिविर | JSW foundation Medical camp

JSW foundation Medical camp का शुभारंभ रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एवं जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, बावल के प्लांट हेड मुक्ति नाथ राय द्वारा किया गया। इस विशेष शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवाएं देते हुए हड्डी रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, मेडिसिन एवं ईएनटी की जांच की।

JSW foundation Medical camp में डॉक्टरों ने 304 से अधिक मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ एवं परामर्श उपलब्ध कराया। यह शिविर जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने एवं सामाजिक कल्याण की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। इस पहल से न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं, बल्कि स्थानीय सहभागिता को भी बल मिला।

इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू प्लांट के सभी विभागाध्यक्ष, जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के सुनील कुमार, सीएमओ नरेंद्र कुमार दहिया एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय प्रकाश उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मीरपुर गांव के सरपंच संजू यादव, सरपंच प्रतिनिधि सत्यप्रकाश व पंच राजेश मेहरा सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण का भी सक्रिय योगदान रहा।

Rewari vikas karyon ki sameeksha aarti singh raw

Rewari News Today : हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाड़ी जिला के विभागीय अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। विभागीय कार्यों की प्रगति बारे समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों को तत्परता से पूरा करते हुए रेवाड़ी जिला में विकासात्मक परिवर्तन नजर आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में रेवाड़ी जिला से जुड़े विकास कार्यों व जनहितकारी पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव का स्वागत एवं अभिनंदन किया और जिला में चल रहे विकास कार्यों बारे विस्तृत जानकारी सांझा की।



स्वच्छता पर फोकस रखते हुए सुखद वातावरण में कार्य करें अधिकारी


स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि वे रामपुरा गांव की बेटी हैं जोकि रेवाड़ी जिला में है, ऐसे में रेवाड़ी जिला उनकी जन्म व कर्म भूमि होने पर वे इस जिला के उत्थान के लिए पूरी तरह से सदैव सजग हैं और रहेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकासात्मक स्वरूप के साथ रेवाड़ी जिला नजर आए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य होने सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बैठक में शहर की सफाई और कचरा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका को प्रभावी रूप से निभाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया।

 

उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों की सफाई रखना भी सुनिश्चित करें ताकि आने वाली 2 अक्टूबर तक हमारे जिला के शहरी क्षेत्रों सहित सभी सरकारी कार्यालय नए लुक में नजर आएं। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा उठान प्रकिया की जानकारी लेते हुए लोगों को भी कूड़ा करकट सडक़ों पर अथवा इधर उधर खाली प्लाटों में न फेंकने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर फोकस रखते हुए सुखद वातावरण में अधिकारी कार्य करें।

निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें :
स्वास्थ्य मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर तैयार एजेंडे में शामिल सडक़ों के सुधारीकरण पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात का मौसम अब खत्म हो गया है, ऐसे में अब जिला की सभी सडक़ों की मरम्मत की जाए व नई सडक़ों का निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सडक़ निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए।

 

उन्होंने शहर की नई आबादी में जलभराव की समस्या के उचित समाधान बारे जानकारी ली जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई आबादी क्षेत्र में विभाग द्वारा पंप सेट इंस्टॉल किए गए हैं और अब जलभराव की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रेजांग ला पार्क क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए। वहीं जिला मुख्यालय पर के सोलह राही व बड़ा तालाब को पर्यटन की श्रेणी में रखते हुए इसका अच्छे से रखरखाव करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

 

उन्होंने बताया कि इन स्थलों को पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है ताकि लोग इन स्मारकों पर पहुंच सुखद अनुभूति ले सकें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी संबंधित विभाग निर्माण कार्य करता है तो उस प्रोजेक्ट की डिटेल एक बोर्ड पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के नाम व फोन नंबर सहित साइट पर लगवाया जाए ताकि आमजन को भी उक्त प्रोजेक्ट बारे विस्तार से जानकारी मिल सके।

योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को करें पूरा :
स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार पहचान पत्र के संबंध में अधिकारियों को सही से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि पीपीपी के लिए प्रशासन की ओर से विशेष कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। उक्त कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं को तय समय सीमा में देना सुनिश्चित करें।

 

Rewari City के नाई वाली फ्लाईओवर के पास रामपुरा रोड पर होने वाले अतिक्रमण का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए तथा चौक का सौंदर्यकरण करने को भी कहा गया। उन्होंने सडक़ों पर लग रही रेहडिय़ों को निर्धारित किए गए स्थान पर लगवाने के आदेश जिला नगर आयुक्त को दिए। वहीं मसानी बैराज को लेकर हुई समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि मसानी बैराज में साफ पानी आए और बैराज में एसटीपी का गंदा पानी न जाए।

 

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सडक़ों पर घूम रहे गौ वंश को लेकर संबंधित अधिकारियों को उन्हें गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई गौ वंश पालतु है और उसे सडक़ों पर खुला छोड़ा गया है तो संबंधित पशु पालक को चेताया जाए और यदि फिर भी उक्त पशु पालक नहीं मानता है तो नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग सतर्क: स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि बरसात के मौसम के बाद जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सतर्क है। उन्होंने बताया कि डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां मुहैया करवा दी गई है। साथ ही फोगिंग करवाने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ विभाग अपनी भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत रखते हुए हरियाणा विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

 


ये रहे मौजूद:
  बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एडीसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Rewari administration in alert mode


Rewari News : बरसात के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। आमजन के साथ ही पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।

 

फील्ड में रहकर निरंतर जलभराव की स्थिति की मॉनिटरिंग करें अधिकारी-डीसी

Rewari DC अभिषेक मीणा ने बरसात में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित प्रबंध करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि बरसात के कारण जिला में कहीं भी जलभराव की स्थिति बनती है तो जल निकासी को लेकर पंप सेट, ड्रेनेज की सफाई करवाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

 

 

जल निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि Rewari जिला में संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए पहले से ही पंप सेट सहित आवश्यक प्रबंध सिंचाई विभाग के माध्यम से स्थापित कर दिए हैं। डीसी ने बताया कि जिला में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए 45 पंप सैट लगाए गए हैं, जिसमें 16 डीजल व 29 इलेक्ट्रिक पंप सैट शामिल हैं। इसके अलावा संभावित जगहों पर जलभराव को लेकर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सभी पंप सैट चालू हालत में हैं और थोड़े से भी जलभराव होने पर पानी निकासी नियमित रूप से की जा रही है।

(more…)

Ekshatipurti portal open in Haryana

खरीफ 2025 के लिए रेवाड़ी जिला के 7 गांवों के किसानों के लिए 31 अगस्त तक खुला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल

Rewari News : बारिश के कारण रेवाड़ी जिले में आधा दर्जन से ज्यादा गांव की फैसले खराब हो गई हैं। किसान ekshatipurti portal पर आवेदन कर सके इसके लिए सरकार ने रेवाड़ी जिले के बाढ़ ग्रस्त गांव के लिए पोर्टल को खोल दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति का दावा दर्ज करने के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु ekshatipurti portal 31 अगस्त, 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है।

 

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला रेवाड़ी में 7 गांव प्रभावित हैं, जिसमें धवाना, सुमाखेड़ा, गुरावड़ा, अहमदपुर पड़तल, रतनथल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, भूरियावास गांव शामिल है। इन सभी गांवों के किसानों के लिए ekshatipurti portal खोल दिया गया है और किसान अपनी फसल खराबे की जानकारी अपलोड कर सकते है।

 

उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जाएगा और आंकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रभावित किसान द्वारा दावा दर्ज करने के बाद, संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (नागरिक), उपायुक्त नुकसान का आकलन करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द ekshatipurti portal पर दर्ज कराएं।

 

Haryana Rewari 79 independent Day Celebration

 

हर घर तिरंगा थीम के तहत Rewari 79 independent Day में हुआ राष्ट्रीय ध्वजारोहण

 

Rewari 79 independent Day : हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी की धरा पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे देश के वीर सैनिकों को प्रणाम करते हैं क्योंकि आज हम उनके त्याग व बलिदान के कारण हम आजादी के इन गौरवमयी पलों को विकासात्मक ढंग से जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है। पूरा भारत आज तिरंगामय है और यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।

 

राव नरबीर सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित Rewari 79 independent Day समारोह में हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत अपना शुभ संदेश दे रहे थे। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरव गाथा को आमजन के साथ साझा किया। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया। समारोह से पहले उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। रेवाड़ी के साथ ही बावल व कोसली में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया।

 

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नजर आया राष्ट्रीय एकजुटता का समावेशरेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय Rewari 79 independent Day समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में राष्ट्रीय एकजुटता का सार्थक समावेश नजर आया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।

 

रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय Rewari 79 independent Day समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में राष्ट्रीय एकजुटता का सार्थक समावेश नजर आया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।


समारोह में मुख्य अतिथि को भेंट किया छायाचित्र :  
जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह को राष्ट्रीय ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण करने के चंद मिनटों बाद ही राष्ट्रीय ध्वजारोहण व परेड निरीक्षण का छाया चित्र प्रदान करते हुए उनका जिला में अभिनंदन किया गया।


समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई दी राष्ट्रीय एकता :


Rewari 79 independent Day समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में बैंड की धुन पर पीटी-डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाइल्ड स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालाका, वीआईपी स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल सहित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

 

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

मुख्यातिथि ने जिला कोषाधिकारी विभाग से शक्ति सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नरवीर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चन्द्रेश कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के सरिता देवी, जसिका, विष्णु कुमार, नेहा, संध्या, समीर, राखी, खुशी, प्रिया, सुमन, आईशा, मानसी, पूजा, ईशिका, निकिता, अंशु, पायल, पूनम यादव, डीएचबीवीएन विभाग के पी.के चौहान, राजस्व विभाग के राजकुमार व ततीमा टीम जिला अग्निशमन विभाग के योगेश कुमार, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के नीरज गर्ग, लोक निर्माण विभाग के अनिल कुमार, मनोज कुमार, ललित गोयल, सीईओ डीआरडीए से अर्जुन लाल, यशपाल, एडीसी कार्यालय से रविन्द्र, आशुतोष भारद्वाज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परमवीर, नगर परिषद से सुधीर, अजीत, लक्ष्मण, जिला परिषद से हेमन्त, सिंचाई विभाग उपेश, बाल संरक्षण से नितू सैनी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से कुसुमलता, प्रीतम कुमारी, बीडीपीओ धारूहेड़ा से संदीप कुमार, खेल विभाग से ईशा यादव, ज्योति, सचिन, यशराज, ध्रुव त्यागी, विश्वजीत सांगवान, आर्यन यादव, तेजस्वनी सांगवान, विजेता यादव, शिवानी, शौर्य चक्र विजेता सुबेदार हनुमान राम सहित पुलिस विभाग के संगीता, नितिश कुमार, कर्ण सिंह, अमित, दिनेश, रजनेश, दिनेश, मनोज, पवन, नरबीर व सुरेश सहित व्यक्तिगत रूप में मनु देव, सानू, नंदनी, कप्तान वीर सिंह यादव, योगेश कुमार को सम्मानित किया।

 

 Rewari 79 independent Day समारोह में अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों के सम्मान में उनकी भलाई के लिए सरकार सहयोगी है। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी वीर सपूतों की धरा है और ऐसे में हरियाणा सरकार का रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है।

 

 

उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में देशवासियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में क्रांतिकारी व्यवस्था परिवर्तन व अभूतपूर्व सफलताएं देखी हैं। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कल्याणकारी फैसले सरकार ने लिए हैं। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भगवान राम लला के मंदिर का निर्माण हुआ जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था को मजबूत करने का काम हुआ है। वहीं तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को न्याय व सम्मान दिलाया गया। अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाया गया।

 

राव नरबीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में न केवल सांस्कृतिक व सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी भारत ने दुनिया में अपनी पहचान कायम की है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रही है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। साल 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की अलग पहचान होगी। हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची के रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है जबकि अब तक 1.80 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। हरियाणा सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान किया है। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। आज हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद है। निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं हरियाणा सरकार ऑनलाइन प्रदान कर रही है और उन्हें सभी स्वीकृति 2 दिनों में देना सुनिश्चित किया गया है।

 

उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हो रहा है। जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि हरियाणा को न केवल हरा भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ व सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ औद्योगिक व आर्थिक विकास में नए युग की शुरुआत हो रही है।

 

 


Rewari 79 independent Day समारोह में मार्च पास्ट की टुकड़ियों ने परेड इंचार्ज जोगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन कदमताल करने पर विजेता टुकड़ी में प्रथम रही महिला पुलिस, द्वितीय एन.सी.सी. सैनिक स्कूल व स्काउट जेएनवी नैचाना द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्मानित किया।

New township Bhumi adhigrahan Yojana Haryana


Haryana News Abtak : हरियाणा सरकार द्वारा रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 35 हजार 500 एकड़ भूमि को लोगों की सहमति से खरीद करने की Bhumi adhigrahan Yojana Haryana है, जिसमें रेवाड़ी जिला से पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जानी प्रस्तावित है। ई भूमि पोर्टल के माध्यम से यह खरीद होगी और अपनी भूमि उक्त प्रोजेक्ट के लिए देने वाले भू मालिक 31 अगस्त 2025 तक अपनी भूमि की पेशकश करते हुए रुचि प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

Rewari जिला की पांच हजार एकड़ भूमि की होगी खरीद


Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला में नई टाउनशिप की स्थापना करने के लिए रियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से जिला के प्रस्तावित गांवों की पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद ( Bhumi adhigrahan Yojana Haryana ) की जाएगी। जिसमें जिला के गांव खेड़ा आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहड़ाई, रोझूवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मोला गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा ई-भूमि पोर्टल  https://ebhoomi.jamabandi.nic.in/   के माध्यम से लोगों से खरीदी जाएगी।

 

Bhumi Adhigrahan Yojana Haryana : नई टाउनशिप की स्थापना के लिए भूमि खरीद करने की योजना
Bhumi Adhigrahan Yojana Haryana : नई टाउनशिप की स्थापना के लिए भूमि खरीद करने की योजना


Rewari DC ने बताया कि उक्त क्षेत्र के इच्छुक भूमि मालिक/भूमि संग्राहक वेबसाइट  https://ebhoomi.jamabandi.nic.in/   पर जाकर उक्त उद्देश्य के लिए अपनी भूमि की पेशकश करने के लिए अपनी रूचि प्रस्तुत कर सकते हैं। भूमि मालिक/भूमि संग्राहक अपनी रूचि/प्रस्ताव ई-भूमि पोर्टल पर Bhumi adhigrahan Yojana Haryana के लिए 31 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए भूमि संग्राहक वेबसाइट  https://hsvphry.org.in/  तथा  https://hsiidc.org.in/ अथवा दूरभाष नंबर 7206002193, 9990943143, 0172-2568204, 0172-2590481 व 0172-2590483 पर सम्पर्क कर सकते हैं।  

 

 

Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2025 : स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

 


अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लगातार चौथे वर्ष ‘Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2025’ अभियान मनाया जा रहा है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 15 अगस्त 79 वें स्वतंत्रता दिवस तक तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण 8 अगस्त तक, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक तथा तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

तीन चरणों में आयोजित होगा Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2025
Rewari DC ABHISHEK MEENA

Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और महानिदेशक सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2025 गाइडलाइन जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 8 अगस्त तक स्कूलों की दीवारों और बोर्ड को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में प्रदर्शनियों का आयोजन होगा। स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को ‘आभार पत्र’ लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी जाएंगी। सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में तिरंगे रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागे युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे’ की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच वृहद आयोजन होंगे। इस दौरान ‘तिरंगा महोत्सव’ के रूप में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसमें वृहद ‘तिरंगा मेला’ और ‘भव्य तिरंगा म्यूजिकल कन्सर्ट’ का आयोजन होगा। प्रदेश स्तरीय ‘तिरंगा महोत्सव’ का आयोजन किसी प्रमुख स्थल पर व्यापक जनभागीदारी के साथ होगा। तिरंगा महोत्सव आयोजित किए जाने वाले प्रमुख स्थल पर तिरंगा मेले का भी आयोजन होगा। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। तिरंगा मेला में तिरंगा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। गृह विभाग/पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं खेल विभाग के सहयोग से ‘तिरंगा बाइक रैली/तिरंगा साइकिल रैली’ का आयोजन किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडार और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण किया जाएगा।

 

तीन चरणों में आयोजित होगा Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2025

डीसी ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं कराई जाएंगीं।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को स्मरण करने के लिए ‘har ghar tiranga abhiyaan 2025’ अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर घर तिरंगा पहल का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की गहरी भावना जगाना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को अभियान अवधि के दौरान ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने और सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक बुनियादी ढांचों पर रोशनी करने के  निर्देश दिए।

पूरे जोश, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाएं ‘Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2025 – डीसी

डीसी ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की और आम जनता और विद्यार्थियों को अपने घरों और स्कूलों में गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से इस अभियान को पूरे जोश, उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम से आमजन में देशभक्ति की भावना का विकास होगा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि होगी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, थीम पर आधारित यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कॉरपोरेट एवं निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित इस अभियान में भाग लेने और सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जनसहभागिता से यह अभियान चलाया जाएगा। तिरंगे की बिक्री डाकघरों, उचित मूल्य दुकानों और पंचायत केंद्रों से होगी।

जानिए झंडा फहराने के सही नियम
देशभक्ति का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जब आप अपने घर, स्कूल या दफ्तर पर फहराएं तो इन नियमों का ध्यान जरूर रखें। राष्ट्रीय ध्वज सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराएं और बाद में सम्मान पूर्वक उतारें। रात में केवल विशेष परिस्थितियों में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सकता है। फटा या आधा झुका झंडा लगाना सख्त मना है। झंडे को कभी फेंकें नहीं, तह लगाकर सुरक्षित रखें। सम्मान से तिरंगा लहराए, गर्व से सिर उठाएं। 12 से 15 अगस्त तक निजी घरों और प्रतिष्ठानों पर फहराए गए तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें।


Mock drill will be held in Rewari on August 1

Rewari News : आपदा की स्थिति में सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से Rewari DC अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में पांच स्थानों पर एक अगस्त की सुबह 9 से 12 बजे तक Rewari Mock drill का आयोजन किया जाएगा। इसमें एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य, आईटीबीपी, फायर ब्रिगेड, आपदा मित्र सहित सभी विभागों की टीमें भाग लेंगी।

 

Rewari सचिवालय के मैदान को बनाया जाएगा स्टेजिंग एरिया

Rewari लघु सचिवालय सभागार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एक तारीख की मॉक ड्रिल के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे। डीसी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि  विगत तीन माह के दौरान दो मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है, जो कि आगजनी व एयर स्ट्राइक पर आधारित थीं। इस बार की थीम भूकंप एवं केमिकल फैक्ट्री में रसायन रिसाव की रखी गई है। इसलिए चार स्थानों पर भूकंप और एक फैक्ट्री में केमिकल रिसाव की मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि Rewari लघु सचिवालय परिसर के पीछे मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा। जहां सभी वाहन, टीमें तथा संसाधन रखे जाएंगे। जैसे ही आपदा की सूचना आएगी, यहां से टीम को डिजास्टर साइट पर भेजा जाएगा। इसके लिए सचिवालय के समीप एक बिल्डिंग में एक कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा।

 

Rewari DC अभिषेक मीणा ने बताया कि इस बार की मॉक ड्रिल की विशेषता यह है कि इसमें किसी लैंडलाइन या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, केवल सैटेलाइट फोन का प्रयोग होगा। मीडिया को सूचना देने के लिए सचिवालय में ही इन्फार्मेशन सेंटर बनाया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से अपनी टीम के साथ इस Rewari Mock drill में काम करे। इस बार का आपदा प्रबंधन पूर्वाभ्यास तीन घंटे की अवधि का है। जिसकी दोपहर बाद केंद्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की वीडियो कांफ्रेंस में रिपोर्ट दी जाएगी। यह रिपोर्ट पांचों साइटों पर नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक देंगे। पूर्व सेना अधिकारियों को मॉक ड्रिल का ऑब्जर्वर लगाया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने कहा कि आपदा के समय हमारी तैयारियां पूरी रहे, इसी  मकसद से यह एक अगस्त को मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इसमें पुलिस विभाग की टीमें गठित कर उनको स्टेजिंग एरिया मेें तैनात कर दिया जाएगा। जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल ने पीपीटी के जरिए Rewari Mock drill की पूरी योजना के बारे में जानकारी दी।

 

 

बैठक में डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, रोडवेज जीएम प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी मीनाक्षी, एनसीसी अधिकारी हनुमान राम इत्यादि मौजूद रहे।

केएलपी कॉलेज प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया Rewari Teej Mahotsav 2025


Rewari News Today : हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन रेवाड़ी के तत्वावधान में सोमवार को केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में Rewari Teej Mahotsav 2025 का शानदार आयोजन किया गया। महोत्सव में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सान्निध्य में अंबाला में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव कार्यक्रम का भी केएलपी कॉलेज रेवाड़ी सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया।

 

शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा- शहरी निकाय में सात करोड़ तक के टेंडर अलॉट होंगे स्वयं सहायता समूह को

Rewari Teej Mahotsav 2025 : रेवाड़ी तीज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

जिलास्तरीय Rewari Teej Mahotsav 2025 कार्यक्रम में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली सहित डीसी अभिषेक मीणा व एडीसी राहुल मोदी के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक एवं सैंकड़ों की तादाद में आईं स्वयं सहायता समूहों की महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

 

राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने सभागार में गांव पावती, पिथरावास, बवाना गुज्जर, धामलावास, कुंडल, जाहिदपुर, मालाहेड़ा, नारायणपुर, गोकलगढ़ व बुडानी के महिला सांस्कृतिक केंद्रों व सांझा बाजार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। आज मनाया जा रहा हरियाली तीज महोत्सव भी इसी कड़ी का एक पड़ाव है। प्रदेश की महिलाओं को सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना इस उत्सव को मनाए जाने का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके परिणामस्वरूप आज राज्य के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। बेटियों के प्रति समाज की सोच अब बदल चुकी है।

शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की संख्या पिछले 11 सालों में 70 हजार तक पहुंच गई है। इन स्वयं सहायता समूहों को बैंक लोन देकर आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आज तक 43 करोड़ से अधिक लोन दिए गए हैं, जिनमें से करीब 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।

 

Rewari Teej Mahotsav 2025 : रेवाड़ी तीज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर टेलरिंग यूनिट्स, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से लेकर पैकेजिंग और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स का सफलतापूर्वक संचालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना मिशन के तहत हर सेल्फ हेल्प ग्रुप की कम से कम एक महिला को एक लाख सालाना की आय अर्जित करने योग्य बनाया जा रहा है। इसी प्रकार उनके विभाग स्थानीय निकाय में अब सात करोड़ की राशि तक के ठेके स्वयं सहायता समूह को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे शहरी क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों की आमदनी में इजाफा होगा।

 

 

इस अवसर पर स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने जिला के तीन सर्वश्रेष्ठ सेल्फ हेल्प ग्रुप शिव स्वयं सहायता समूह को एक लाख, बाबा रूपदास स्वयं सहायता समूह को 50 हजार व प्रजापित स्वयं सहायता समूह को 25 हजार की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। दो स्वयं सहायता समूह को  68 लाख व 6 करोड़ 89 लाख की आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए गए। तीज महोत्सव में राजस्व मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

 

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में इस समय 2300 के करीब स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं, जिनको 90 करोड़ की बैंक लोन के जरिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक आफताब अहमद, डा. कविता गुप्ता, हिमांशु पालीवाल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ सचिन कुमार आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता सुधीर यादव ने किया। महिलाओं ने यहां झूला झूलने का भी आनंद लिया।