रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

रात्रि ठहराव में जिला प्रशासन ग्रामीणों के द्वार पर आकर करता है समस्याओं का समाधान, ग्रामीण उठाएं पूर्ण लाभ : Rewari DC

Rewari Rohdai night halt public dialogue program

Rewari News : रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि प्रावधान संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों ने गांव में अवैध कब्ज, बिजली, पानी की समस्याओं सहित अनेक समस्याएं जिला प्रशासन के सामने रखी। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया जबकि कुछ समस्याएं मौके पर हल नहीं की जा सकती थी उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

Rewari DC अभिषेक मीणा ने गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में जन शिकायतों का मौके पर किया समाधान

Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव रोहड़ाई में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निवारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के अलावा सोमवार व वीरवार को नियमित रूप से लघु सचिवालय में समाधान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है।

 

 

Rewari DC अभिषेक मीणा ने विद्यालय परिसर में लगी विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

 डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में गांव की चौपाल में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेते हुए लाभ उठाया। डीसी व एसपी ने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सम्बंधित स्टॉल पर आमजन की सुविधा के लिए प्रदत्त योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही गांव में चल रहे विकास कार्यों का भी डीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। ( Abtak Haryana News )

 

Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारी गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए।

 तदोपरांत डीसी मीणा ने गांव की हरिजन चौपाल में पूर्ण गंभीरता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करवाया। शिविर में बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, पेंशन इत्यादि की समस्याएं पेश की गई। उन्होंने समस्या प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव रोहड़ाई के अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। 

कार्यक्रम में एसपी हेमेंद्र मीणा ने आमजन से साइबर फ्रॉड से बचाव रखने के लिए विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नशे के रोकथाम में ग्रामीणों को सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। 

स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी:
Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारी गांव सरकारी स्कूल में लगे योजनाओं की स्टाल पर जानकारी लेते हुए। 

रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया। 

सरपंच ने प्रस्तुत किया मांगपत्र, अधिकांश मांगों को पूर्ण करने का मिला आश्वासन :

रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में गांव की सरपंच ममता देवी ने मांगपत्र प्रस्तुत करते हुए डीसी से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। मांग पत्र में गांव से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी गई। डीसी मीणा ने लगभग सभी मांगों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर एसी यूटी रूहानी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विद्यानंद, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डिप्टी सीईओ अंकित चौहान, जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, नायब तहसीलदार श्याम लाल, पीओ शालू यादव व डिप्टी डीईओ राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

 

साहब मेरा पति इतना निर्दई है मुझे बुड़के बुड़के भरकर जख्मी कर दिया, पति पर पत्नी ने लगाया दांतों से काटने का आरोप,

जवाहर Navodaya Vidyaalay नैचाना में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन :

-13 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा


Rewari DC
एवं चेयरमैन जवाहर नवोदय विद्यालय ( Navodaya Vidyaalay ) नैचाना अभिषेक मीणा ने बताया कि विद्यालय में आगामी सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः: 11:30 बजे आयोजित होगी।
डीसी मीणा ने बताया कि Jawahar Navodaya Vidyalaya Naichana केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क करके कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होगें। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के नोएडा स्थित मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in  का अवलोकन किया जा सकता है।

हरियाणा के रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन सुहागरात की सेज से नगदी व जेवरात लेकर फ़ुर्र

Haryana News : हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने नई नवेली दुल्हन के लापता होने के मामले मामले में पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन ( Luteri Dulhan ) सहित उसके साथी दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी दुल्हन पर आरोप है कि वह अपने आप को कुंवारी बताती और लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए उनसे साबिर रचा लेती। उसके इस ग्रह में उसका एक साथी भी उसका पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है और जब भी वह नई नवेली दुल्हन बनाकर दुल्हे के घर पहुंचती तो वहां से नदी और देवराज लेकर रात के अंधेरे में अपननी योजना के मुताबिक वहां से फरार हो जाती। जब यह वाक्य रेवाड़ी जिले के युवक के साथ घटित हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी और पुलिस ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करके रख दिया। अपने आप को कुंवारी बताने वाली लुटेरी दुल्हन चार बच्चों की मां है और पहले से ही शादीशुदा है।

 

Revelation of the luteri Dulhan who came from UP to Khadoda village of Rewari district of Haryana

रेवाड़ी जिले के गांव खंडोडा के रहने वाले जगदीप की शादी यूपी के रहने वाले सोहेल ने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के पाती गांव की पूजा से तय करवाया था। जल्दी अपने पिता के साथ सोहेल के बताए की तारीख पर 3 जून को शादी करने के लिए अंबेडकर नगर किराए की गाड़ी लेकर पहुंच गया। वहां पर जाने के बाद उसके लिए पसंद की गई दुल्हन और उसके परिवार ने कपड़े और जेवराज के लिए करीब 30 हजार रुपए मांगे। वह भी उनके साथ खरीदारी करवाने के लिए पहुंच गए और वहां पर उन्होंने ₹8000 के कपड़े में 21000 के जेवरात खरीदे। वहां से आने के बाद एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ उनकी शादी के रस में अदा की गई और शादी होते ही बिचौलिए सोहेल ने उसके पिता से 50 हजार एडवांस लिए हुए थे और बाकी बचे एक लाख रुपए नगद और 50 हजार रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। 5 जून को वह अपनी दुल्हन पूजा को लेकर अपने घर पहुंचा और घर पहुंचने पर भी पूजा का हिंदू रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश करवाया गया।

 

रेवाड़ी में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन का मामला

जलदीप ने बताया कि घर पहुंचने पर उसकी मां ने उसकी दुल्हन पूजा को मुंह दिखाई में चांदी की पायल और सोने का मंगलसूत्र दिया। घर में सब खुश थे कि जलदीप की भी शादी हो गई। रात को वह अपनी सुहागरात बनाने के लिए अपनी दुल्हन पूजा के साथ मकान के ऊपर बने कमरे में चले गए। रात को काफी देर बातचीत करने के बाद पूजा ने उसे कहा कि उसे नींद आ रही है और वह दोनों सो गए। जल्दी अपने बताया कि जब सुबह उसकी आंख खुली तो उसके बिस्तर पर उसकी नई नवेली दुल्हन पूजा नहीं थी। ‌ शुरुआत में उसने सोचा की पूजा उठकर नीचे परिजनों के पास गई होगी लेकिन जब उसने नीचे आकर देखा तो वहां पर भी पूजा नहीं मिली। उन्होंने अपने लेवल पर पूजा की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। उन्होंने जब घर आकर समान चेक किया तो घर से 20 हजार रुपए की नगदी और जेवरात गए मिले।

जलदीप ने बताया कि उसके बाद उसकी और उसके परिजनों की आंखें खुली कि वह कोई दुल्हन नहीं थी बल्कि लुटेरी दुल्हन थी और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने बताया कि शादी के नाम पर उनसे 2 लाख रुपए नगद लूट लिए और साथ में कपड़े और जेवराज के नाम पर भी पैसे लेने के अलावा लुटेरी दुल्हन घर से नगदी व जेवरात लूट ले गई। जब उन्होंने पता किया तो सामने आया कि पूजा कोई कुंवारी लड़की नहीं बल्कि चार बच्चों की मां है। पूजा साहिल के साथ मिलकर अपने आप को लड़कों वालों को कुंवारी बताती और उन्हें ठगी का शिकार बना लेते। जलदीप ने बताया कि इससे पहले पूजा ने राजस्थान के भरतपुर में भी इसी तरह ड्यूटी शादी की थी और वहां से भी लूटपाट करके मौके से भाग गई थी।

 

 

रेवाड़ी और भरतपुर में लुटेरी दुल्हनों का नेटवर्क

पुलिस जांच में सामने आया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर में आरोपित महिला पूजा और उसके बॉयफ्रेंड सोहेल ने एक कुंवारे लड़के को ठगी का शिकार बनाते हुए उसे ₹200000 के नगदी और ₹100000 के सामान लूट लिया था। इस मामले में राजस्थान पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन इन दिनों वह दोनों जमानत पर जेल से बाहर आए हुए हैं और उसके बावजूद भी उनका एक गोरख धंधा जारी है।

 

जलदीप को वरमाला पहनाते हुए लूटेरी दुकान पूजा। 

रेवाड़ी थाना पुलिस में पूजा और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है और उन दोनों ने भी पुलिस पूछताछ में उनके ऊपर लगे सभी आरोपी को स्वीकार कर लिया है। पूजा ने बताया कि वह लड़के वालों को खुद को कुंवारी बताती है और रिश्ता तय होने पर उन्हें ल करवाया फरार हो जाती है।

जलदीप ने बताया कि उसके पिता की मुलाकात बहरोड़ के बालपुर निवासी राजबिर के साथ हुई थी। जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे तो बच्चों की शादी का जिक्र भी हो गया तो राजवीर ने बताया कि उसके पास एक व्यक्ति है और वह खूब सारे रिश्ते करवा चुका है। ऐसे में वह व्यक्ति उसके बेटे का अच्छे घर में रिश्ता करवा सकता है। राजबीर ने उसके पिता को यूपी के सोहेल से मिलवाया था और सोहेल ने लड़की देखने के लिए उसके पिता को यूपी बुलाकर कई लड़कियां दिखाई थी जिसके बाद पूजा से शादी पर रजाबंदी हो गई थी। सब कुछ तय होने के बाद 4 जून को दोनों की शादी की तारीख तय की गई थी और 5 तारीख को पूजा अपने पति जल्दी को सुहागरात के बिस्तर पर सोते हुए छोड़कर गाने और रुपए लेकर फरार हो गई थी।

 

 


स्वस्थ काया के साथ स्वस्थ मस्तिष्क प्रदान करता है योग : लक्ष्मण सिंह यादव

Rewari News : रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल व अन्य खंडों में 11th International Yoga Day Rewari महोत्सव एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ मनाते हुए हरियाणा को योग युक्त-नशा मुक्त के संकल्प के साथ योग प्रोटोकॉल की अनुपालना करते हुए मनाया गया। रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव का शुभारंभ किया। योग महोत्सव के दौरान जिला व उपमंडल स्तरीय योग साधकों ने विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संदेश सुना और विश्व स्तर पर आयोजित योग प्रोटोकॉल में रेवाड़ी जिला ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई।

 

वैश्विक स्तर पर योग से बनी भारत की अमिट पहचान : लक्ष्मण सिंह यादव


        जिला मुख्यालय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव में योग क्रियाएं करने उपरांत दिए अपने संदेश में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है। हर भारतवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी है, जिन्होंने योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर 21 जून की तिथि को अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। संपूर्ण विश्व भारत की योग की विरासत के साथ जुडक़र स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।

 

विधायक ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को हृदय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग अभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है तथा यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है।

 

योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अन्दर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक होता है। योग का एक अर्थ जोड़ना भी होता है। इससे हमें एक-दूसरे को आपस में एक साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। योग, संचय का भी प्रतीक है, क्योंकि योग करने से व्यक्ति में अनेक दैविक एवं आंतरिक शक्तियों का संचार होता है, जो कि मानव को मानव बनाने में सहायता करता है। विधायक ने कहा कि आज 21 जून को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में स्वीकार करने से दुनिया की सोच में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है। योग जीवन के सभी पहलुओं में सामंजस्य बैठाता है और बीमारियों की रोकथाम के साथ-साथ और जीवन शैली संबंधी कई विकारों को दूर करने में सहायक होता है।

 

हरियाणा सरकार ने योग के व्यक्तिगत अभ्यास को एक जन आंदोलन में बदल दिया है : यादव


        विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘व्यक्ति को दूसरों के लिए निरर्थक नहीं बल्कि सार्थक बनना चाहिए’। योग की यह सुक्ति हम सभी के लिए मार्ग दर्शन करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होती है। इसलिए हमें भी अपना जीवन सार्थक बनाने के लिए, दूसरों के प्रति अपनी संवेदनाओं को जोडक़र चलना चाहिए, यही योग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जनसाधारण के बीच योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 21 जून, 2025 को 11वें अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ हरियाणा राज्य में भी किया जा गया है। वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार दुनिया को योग की दिव्यता का आभास करवाया और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे दुनिया के 177 देशों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी, जिनमें संसार के 47 से अधिक मुस्लिम देश शामिल थे, उन्होंने भी योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना स्वीकार किया। इसके फलस्वरूप 21 जून को भारत सहित पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में योग की पहुंच हरियाणा के जन-जन तक हो गयी है। मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने योग के व्यक्तिगत अभ्यास को एक जन आंदोलन में बदल दिया है।

 

योग एवं ध्यान से व्यक्ति का तन-मन स्वस्थ रहता है : डा.कृष्ण कुमार


बावल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार ने कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ मनुष्य ही देश के विकास में भागीदार हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहां की 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है। देश में शारीरिक, मानसिक एवं वैचारिक रूप से स्वस्थ युवाओं की जरूरत है। इसलिए आजकल की इस भागदौड़ की जिन्दगी में योग एवं ध्यान का हमारे जीवन में महत्व और अधिक बढ़ गया है।

 

उन्होंने कहा कि योग ऋषि मुनियों की देन है, लेकिन कुछ समय से यह प्राचीन परंपरा लुप्त हो गई थी। हरियाणा सरकार ने भी योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य में व्यायामशालाओं का निर्माण किया, जिनमें आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण का थीम ’योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ है। यह थीम हमें याद दिलाता है कि मानव का स्वास्थ्य, पर्यावरण और समस्त जीव जंतुओं के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। प्रदेशभर में लाखों नागरिक योग से जुड़ी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि सभी योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण व देश के उत्थान एवं प्रगति में योगदान प्रदान करें, तभी हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा।

 

योग डाक्यूमेंट्री में दिखाए योग के उद्देश्य :
रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संबोधन एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से तैयार योग के उद्देश्य पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. बसंत सोनी ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने किया। योग शिक्षक डॉ.राकेश छिल्लर, युद्धवीर सिंह व कमलेश ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन तथा प्राणायाम करवाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा पौधारोपण भी करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

        इस अवसर पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पतंजलि योग समिति, आर्य समाज आदि संस्थाओं के सदस्यों सहित पुलिस, खेल, आयुष, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

योग दिवस समाचार :

हिसार योग दिवस शिविर,

हांसी योग दिवस शिविर ,

नारनौंद योग दिवस शिविर,

बरवाला योग दिवस शिविर,

उकलाना योग दिवस शिविर,

मंडी आदमपुर योग दिवस शिविर,

 

 

हरियाणा के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Haryana Weather Alert : हरियाणा में मौसम शनिवार को करवट लेगा और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। बारिश की एक्टिविटी मानसून के पहुंचने से पहले होने वाली प्री-मानसून की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस बार हरियाणा में बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की से भी बारिश की गतिविधियां होगी जिससे हरियाणा में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हरियाणा के 13 जिलों में जारी किया है।

 

Pre-monsoon will be active in Haryana today, weather department alert

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून ( Haryana mein mansun ki entry ) उत्तर प्रदेश और राजस्थान दोनों तरफ से प्रवेश करेगा। जिससे पश्चिमी और पूर्वी हवाई टकराने से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। क्योंकि पिछले काफी समय से हरियाणा में अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की एंट्री नहीं हुई थी और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की रफ्तार हरियाणा आते-आते धीमी पड़ जाती थी। जिसकी वजह से हरियाणा के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से आने वाली नमी की हवाओं से मानसून का अंत ताजा पहले ही मौसम विभाग लग रहा है।

मानसून की एंट्री से पहले अलर्ट, किसानों को राहत देगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में प्री मानसून ( Haryana pari mansun update )  की बारिश होगी और यह बारिश प्रदेश के 13 जिलों में अधिक देखने को मिलेगी तो बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। जून के महीने में काफी सालों बाद मानसून हरियाणा में एंट्री कर रहा है और सामान्य तारीख से करीब एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री हरियाणा में होने वाली है। ऐसे में किसानों के लिए रात की खबर है कि वह समय रहते अपने धान की फसल की रोपाई कर सकते हैं और साथ ही जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में अन्य फसलों की बिजाई नहीं की है और वह अपने खेतों में सिंचाई करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी राहत भरी खबर है। हरियाणा में पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों का गर्मी और उमस के कारण बुरा हाल है। गर्मी की वजह से हरियाणा में बिजली की खपत बढ़ गई है जिसकी वजह से दिन और रात के समय बिजली के भारी कट लग रहे हैं।

प्रशासन के दावों की बारिश खोल सकती है पोल

बारिश की गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह बारिश के पानी के निकासी के लिए बनाए गए नल और शिवरों की समय रहते सफाई कर ले। इसके लिए 15 जून की तारीख डेडलाइन के रूम में तय की गई थी। इसको लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला उपयुक्त ने भी 15 जून तक प्रदेश के सभी शिवराज व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह भी जाने के बावजूद भी धरातल पर इस पर पूर्ण रूप से काम नहीं हो पाया है। पिछले दिनों हरियाणा में हुई बारिश में हिसार, नारनौंद सहित कई शहर जलमग्न हो गए थे और यहां पर गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई थी।

 

हरियाणा में 21 जून को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम फरीदाबाद, पलवल, झज्जर और मेवात 75 से 100% तक बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है जबकि बाकी बच्चे जिलों में हल्की से मध्य में बारिश हो सकती है।

 

एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है लेकिन हिसार फतेहाबाद में हल्की से मध्य में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर हरियाणा में मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में एंट्री करता था लेकिन इस बार मानसून हरियाणा में जून के अंतिम सप्ताह में हरियाणा में झमाझम बारिश करेगा।


सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध- स्वास्थ्य मंत्री

Rewari News : हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने रेवाड़ी जिले के खोरी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को मंजूरी देकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से औपचारिक मंजूरी मिल गई है।

 

Sub-health center gets approval in Rewari Khori village

  स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि सरकार राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और हर नागरिक की जरूरतों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उनकी त्वरित मंजूरी और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, जिससे इस अति आवश्यक परियोजना के समय पर क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ( Latest Rewari News in Hindi )

 

उन्होंने कहा कि ह उप-स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण, बुनियादी चिकित्सा उपचार और निवारक देखभाल के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा। यह पहल स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, खासकर हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम ‘स्वस्थ हरियाणा’ के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है, और ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ( Rewari latest News in Hindi )

 

रेवाड़ी जिला के गांव खोरी के ग्रामीण लंबे समय से अपने क्षेत्र में अपनी प्राथमिक चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक स्वास्थ्य सुविधा की स्थापना का अनुरोध कर रहे थे। उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से भी मुलाकात की थी। ( Latest Rewari Hindi News Today )

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और सुनिश्चित किया कि प्रस्ताव को तेजी से मंजूरी मिले। लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने से अब हजारों निवासियों को घर के नजदीक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है कि यह स्वास्थ्य केंद्र शुरू से ही प्रभावी ढंग से काम करे। ( Abtak Haryana News )

 

सक्षम- मतदाताओं को प्रत्येक चरण पर एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त होंगी सूचनाएं

नए और पुराने मतदाताओं को अपना फोटो युक्त Voter ID Card लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इस में संशोधन किया गया है। नए नियम के मुताबिक मतदाताओं को 15 दिनों के अंदर फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड डिलीवर कर दिए जाएंगे। इससे उन मतदाताओं को फायदा होगा जिनमें कोई सरकारी कार्य वोटर आईडी कार्ड की वजह से रुके पड़े हैं या उन्हें अपनी पहचान साबित करने के लिए बार-बार परेशान होना पड़ रहा है।

Voters will get photo voter ID card in 15 days

 

मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की है, जो मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के अंदर मतदाता पहचान पत्र की डिलीवरी को सक्षम बनाती है, जिसमें मतदाता का नया नामांकन या किसी मौजूदा मतदाता के किसी भी विवरण में बदलाव शामिल है। ( Latest Hindi News )

Voters will get photo voter ID card in 15 days

   भारत निर्वाचन आयोग की यह पहल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के अनुरूप है। नई प्रणाली निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा ईपीआईसी जनरेशन से लेकर डाक विभाग (डीओपी) के माध्यम से मतदाता को ईपीआईसी की डिलीवरी तक प्रत्येक चरण की वास्तविक स्थिति बारे समय पर ट्रैकिंग सुनिश्चित करेगी। मतदाताओं को प्रत्येक चरण पर एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं भी प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें उनके ईपीआईसी की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस उद्देश्य के लिए, ईसीआई ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म पर एक समर्पित आईटी मॉड्यूल पेश किया है।

नया आईटी प्लेटफॉर्म मौजूदा सिस्टम को फिर से तैयार करके और वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करके मौजूदा प्रक्रिया को बदल देगा। निर्बाध वितरण के लिए डीओपी के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस (एपीआई) को ईसीआईनेट के साथ एकीकृत किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य डेटा सुरक्षा बनाए रखते हुए सेवा वितरण को बढ़ाना है। अपने सभी मतदाताओं को शीघ्र और कुशल चुनावी सेवाएं प्रदान करने पर ईसीआई का प्रमुख फोकस है। ( Abtak News )

 

 



CET Exam 2025 नकल रहित और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए  प्रशासन अलर्ट, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी सामान्य पात्रता परीक्षा (CET Exam 2025) की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा हेतु सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सीटीएम हरिराम, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, डिप्टी डीईओ महेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ( Latest Hisar News in Hindi

Preparations for conducting Haryana CET exam 2025 started

वीसी में उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी दी कि जिला में संभावित रूप से 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता लगभग 48 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सुचारू एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम, डीएसपी व खंड शिक्षा अधिकारी स्तर की कमेटियों का गठन किया गया है, जो सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करेंगी।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर, सीसीटीवी निगरानी और यातायात प्रबंधन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस विभाग द्वारा व्यापक रणनीति बनाई जाएगी ताकि परीक्षाएं पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।



Rewari DC  अभिषेक मीणा ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की जिला में पूर्ण रूप से दृढ़ता से पालन करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से जिला में परीक्षा का सफल संचालन किया जाएगा।

 

 

  डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला रेवाड़ी में अभी 74 परीक्षा केन्द्र है, जिनमें लगभग 28 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते है। इन परीक्षा केन्द्रों की चेकिंग के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी जिसमें एसडीएम, सीआईडी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केन्द्रों की फिजिकल जांच करेंगें। डीसी ने फिजिकल जांच में बाउंड्री वॉल, सिटिंग कैपेसिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शौचालय, पेयजल आदि की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले की परीक्षाओं में किसी परीक्षा केन्द्र का जालसाजी रिकॉर्ड है तो उस परीक्षा केन्द्र को सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षा केन्द्र दूर दराज गांव में है, तो उसे भी सूची से हटाकर उनकी जगह शहर में नए परीक्षा केंद्र का चयन किया जाएं। परीक्षा केंद्रों की जांच करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बरसात के दौरान परीक्षा होने पर परीक्षा केन्द्र के आसपास जलभराव की समस्या न हो। ( Latest Rewari News in Hindi )

डीसी ने कहा कि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जो भी हिदायत दी गई है उन पर अमल करते हुए परीक्षा के संबंध में तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे।

  बैठक में एसपी हेमेन्द्र मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि जहां आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी सीईटी परीक्षा में हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा।

  बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ( Abtak Haryana News )

BR Hotel Rewari police Raid News

Rewari News : रेवाड़ी पुलिस ने एक होटल में रेड मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से चार लड़कियों सहित युवकों को भी हिरासत में लिया है। वही होटल संचालक पुलिस की रेड होते ही सबको चकमा देकर मौके से फरार हो गया। सुनने में आया है कि होटल में ₹300 में कमरा बुक किया जाता था और ₹1500 में लड़की मुहिया करवाई जाती थी। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

रेवाड़ी होटल किराया और फैसिलिटी

रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के बोल रोड स्थित बीआर होटल में लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। पुलिस के सामने व्हाट्सएप चैट भी सामने आई जिसमें रूपों के लेनदेन को लेकर पूरी जानकारी की चेट थी। व्हाट्सएप चैट में ग्राहक को बताया गया था कि होटल में ₹300 में कमरा बुक किया जाता है और ₹1500 देने पर होटल में आने वाले ग्राहक को मौज मस्ती के लिए लड़की मुहिया करवाई जाती है। सूचना विश्वसनीय होने के चलते पुलिस ने डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया ताकि होटल पर छापेमारी की जा सके। ( Latest Rewari News in Hindi)

डमी ग्राहक से व्हाट्सएप चैट

टीम ने एक डमी ग्राहक तैयार किया और उसे ग्राहक बनाकर होटल में भेज दिया। डमी ग्राहक ने होटल के काउंटर पर बैठे व्यक्ति से कमरा बुक करने को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि होटल में ₹300 में कमरा बुक हो जाता है और ₹1500 देने पर लड़की भी उपलब्ध करवाई जाती है। डमी ग्राहक ने होटल के केबिन में बैठे हैं व्यक्ति से लड़की की बातचीत की और 1500 रुपए में डील पक्की हो गई। डमी ग्राहक ने यह पूरा मैसेज पुलिस के पास भेज कर सूचित किया तो पुलिस ने तुरंत ही होटल पर छापेमारी कर दी। ( Abtak Rewari News )

 

पुलिस ने जब होटल में रेड मारी तो होटल के कमरे से डम्मी ग्राहक के साथ एक लड़की मिली जिससे पैसे देकर बाहर से होटल में आए ग्राहक के साथ सेक्स करने के लिए बुलाया गया था। जब पुलिस होटल के बेसमेंट में पहुंचे तो वहां से भी तीन लड़कियां मिली। अगर सूत्रों के माने तो पुलिस ने बीआर होटल से सबसे अधिक लड़कियों को हिरासत में लिया है और होटल के दो कर्मचारियों को भी पुलिस अपने साथ ले गई है। वहीं होटल संचालक पुलिस ग्रेड होते हैं सबको चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस होटल संता लकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। ( Rewari latest News in Hindi )

 

इस संबंध में रेवाड़ी के एसपी हेमंत कुमार मीना से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के पास सूचना मिली थी कि बावल रोड पर एक होटल में छापेमारी की गई है जहां से कुछ लड़कियों और युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। होटल में गलत कार्य करने की लगातार शिकायतें आ रही थी और उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी इस तरह के गलत कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। ( Abtak Haryana News )

 

 

Abtak Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी के गांव फिदेड़ी में ₹95 करोड़ की लागत से50 एकड़ में निर्मित अत्याधुनिक नई जिला जेल परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि बंदियों को जेल में सकारात्मक अवसर देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में पुनः जोड़ा जाए।

 

Haryana Rewari Inauguration of new jail, CM Nayab Saini gift to prisoners

 

रेवाड़ी में नई जेल का उद्घाटन करते हुए सीएम नायब सैनी व अन्य नेतागण।

सीएम ने बताया कि प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए कौशल विकास, शिक्षा व मनोवैज्ञानिक सहयोग जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि वे रिहाई के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें। जेलों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जेल में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल सुधारात्मक और पुनर्वास कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति की गई है, जिसमें महिला कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है, ताकि महिला बंदियों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित हो सके।


Thanks rally of Rewari assembly constituency-inauguration and foundation stone laying ceremony on 15th

Highlights

समारोह की तैयारियों का विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी व एसपी ने लिया जायजा


– समारोह स्थल नवनिर्मित जेल परिसर व राव तुलाराम स्टेडियम का किया निरीक्षण


– विधायक ने कहा- करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की मिलेगी रेवाड़ी को सौगात


-डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-व्यवस्था पूर्ण ढंग से होगा समारोह का आयोजन


– समारोह में पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू की रहेगी सांस्कृतिक प्रस्तुति



Breaking Haryana News : रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर रविवार, 15 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवनिर्मित जेल परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में धन्यवाद रैली-उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री समारोह में रेवाड़ी जिला के लिए करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ ही समारोह में अनेक जनहितकारी घोषणाएं करते हुए रेवाड़ी जिला के विकास में हरियाणा सरकार की ओर से उल्लेखनीय भागीदारी निभाएंगे। समारोह के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का दौरान किया और व्यवस्था प्रबंधन देखे।

  विधायक लक्ष्मण ङ्क्षसह यादव ने समारोह स्थल का जायजा लेते हुए बताया कि रेवाड़ी विस क्षेत्र की धन्यवाद रैली-उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित करते हुए जनसेवा को समर्पित करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य विधायकगण व गणमान्य व्यक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर प्रबंधन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच जहां विशिष्ट जनों के बैठने की व्यवस्था रहेगी वहीं सांस्कृतिक मंच भी समारोह स्थल पर तैयार किया गया है। समारोह में पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू अपनी सांस्कृतिक टीम के साथ समारोह में आने वाले लोगों को हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व रेवाड़ी के विकास को समर्पित कार्यों का उल्लेख हरियाणा लोक शैली में सांस्कृतिक मंच से करेंगे।

प्रशासन समारोह स्थल के साथ पार्किंग व्यवस्था रखेगा दुरुस्त :
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल के साथ ही पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच पर केवल चुनिंदा व्यक्तियों को ही बैठने की अनुमति होगी, इसके लिए सूची प्रशासनिक स्तर पर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सभी विभाग अपने दायित्व संजीदगी के साथ निभाएं और समय रहते सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मंच के सामने डी में रंगोली बनाई जाएगी तथा यहां आकर्षक पौधों वाले गमले रखवाए जाएंगे। रैली स्थल पर पुरुष व महिलाओं के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी। इसके अलावा मंच के ठीक सामने मीडिया गैलरी बनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समारोह स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

  एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंच के करीब अलग से वीआईपी पार्किंग बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आम जन को अपने वाहन खड़े करने में दिक्कत ना हो, इसके लिए पार्किंग स्थल को विभिन्न सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंडाल के अंदर सभी लोगों को जांच के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय ङ्क्षसह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, विनोद शंकर, डा.रविंद्र, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित उपस्थित रहे।

Weather has changed in Haryana

गर्मी से छूट रहे लोगों के पसीने, बिजली मार रही कट पर कट

Haryana Weather News : हरियाणा में शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच अचानक से मौसम ने करवट बदल ली है। हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है तो कहीं पर बूंदाबांदी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इस जून के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए हैं। मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं बाकि बचे जिलों के लिए यलो अलर्ट है। इसी बीच बिजली भी डिमांड बढ़ने से कट पर कट मार रही है और लोगों का पसीना निचोड़ रही है।

हरियाणा मौसम विभाग द्वारा शाम 6 बजे तक तेज धूल भरी आंधी के साथ-साथ कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और चरखी दादरी मैं तेज धूल भरी आंधी चलेगी और कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हिसार जिले के गांव बहावलपुर और फतेहाबाद के भट्टू मंडी में बूंदाबांदी शुरू भी हो गई है।

 

आपको बता दें कि इस सप्ताह से गर्मी की तपिश लोगों को जेठ की गर्मी का एहसास करवा रही है लेकिन इससे पहले आए दिन मौसम परिवर्तनशील होने से लोगों को अब तक गर्मी का एहसास नहीं हुआ था। लेकिन इस सप्ताह अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है और हरियाणा का सिरसा जिला अब तक सबसे गर्म जिलों में रहा है यहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। जबकि हिसार फतेहाबाद और रोहतक भी इससे ज्यादा पीछे दिखाई नहीं पड़ रहे।

 

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने से लोग एक कूलर चला कर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं लेकिन बिजली के बार-बार कट लगने से बिजली भी लोगों के पसीने छूटाने में लगी हुई है। दिन रात बिजली के डिमांड इतनी बढ़ गई है कि उसे पूर्ति करने में बिजली निगम नाकाम साबित हो रहा है। एक सप्ताह की गर्मी नहीं हरियाणा सरकार के बिजली को लेकर किया जा रहे हैं बड़े-बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी है। आने वाले समय में जब धान की रोपाई का समय शुरू होगा तो बिजली के डिमांड और बढ़ेगी और ऐसे में अगर बिजली की कमी को पूरा नहीं किया गया तो किसानों के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है।

14 जून को हरियाणा के 9 जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 14 जून को हरियाणा में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। सरकार और प्रशासन की तरफ से भी लोगों से अपील की गई है कि वह सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक घरों से बाहर न निकले और कोई जरूरी काम होने पर अगर निकालना पड़ जाए तो वह अपने चेहरे को सूती कपड़े से ढक कर ही निकले साथ ही अपनी आंखों पर काला चश्मा और सिर पर टोपी भी रख सकते हैं। मौसम विभाग ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ रेवाड़ी झज्जर और रोहतक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि हरियाणा के बाकी बच्चे जिलों के लिए यह को अलर्ट जारी किया है।