Verification: b1e7fd82dbe5d790

Rewari Road Accident : बेकाबू डंपर ने बाइकर्स को कुचला, एंबुलेंस व स्कूटर में मारी टक्कर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Rewari Road Accident: Uncontrolled dumper crushes bikers, and hits ambulance and scooter

Rewari News : रेवाड़ी में एक बेकाबू डंपर एंबुलेंस सहित बाइक और स्कूटर को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बेकाबू डंपर अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान से जा टकराया।

बीती रात दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक डंपर रेवाड़ी से धारुहेड़ा जा रहा था कि फिदेड़ी मोड़ पर अचानक से बेकाबू हो गया और उसने उसके आगे चल रही एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसके कारण डंपर चालक अपने गाड़ी से संतुलन को बैठा। बेकाबू डंपर ने उसके बाद दो बाइकर्स को टक्कर मार दी। इसके अलावा एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दोनों बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटर पर सब्जी लेकर घर जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद डंपर एक चाय की दुकान से टकरा कर रुक गया।

डंपर की चपेट में आने से दोनों बाइक को पर सवार मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वही मौके पर पहुंचे लोगों ने डंपर चालक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया है। वही इस हासे में घायल पवन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रहा है।

Leave a Comment