https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

रेवाड़ी रोहड़ाई रात्रि ठहराव कार्यक्रम : डीसी के सामने उठा अवैध कब्जों का मुद्दा | Rewari News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

रात्रि ठहराव में जिला प्रशासन ग्रामीणों के द्वार पर आकर करता है समस्याओं का समाधान, ग्रामीण उठाएं पूर्ण लाभ : Rewari DC

Rewari Rohdai night halt public dialogue program

Rewari News : रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि प्रावधान संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों ने गांव में अवैध कब्ज, बिजली, पानी की समस्याओं सहित अनेक समस्याएं जिला प्रशासन के सामने रखी। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया जबकि कुछ समस्याएं मौके पर हल नहीं की जा सकती थी उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

Rewari DC अभिषेक मीणा ने गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में जन शिकायतों का मौके पर किया समाधान

img 20250630 wa0052326971972443863124
Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव रोहड़ाई में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निवारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के अलावा सोमवार व वीरवार को नियमित रूप से लघु सचिवालय में समाधान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है।

 

 

Rewari DC अभिषेक मीणा ने विद्यालय परिसर में लगी विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन

img 20250630 wa00504958963455637693385
Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

 डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में गांव की चौपाल में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेते हुए लाभ उठाया। डीसी व एसपी ने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सम्बंधित स्टॉल पर आमजन की सुविधा के लिए प्रदत्त योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही गांव में चल रहे विकास कार्यों का भी डीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। ( Abtak Haryana News )

 

img 20250630 wa00391286468688245526671
Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारी गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए।

 तदोपरांत डीसी मीणा ने गांव की हरिजन चौपाल में पूर्ण गंभीरता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करवाया। शिविर में बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, पेंशन इत्यादि की समस्याएं पेश की गई। उन्होंने समस्या प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव रोहड़ाई के अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। 

कार्यक्रम में एसपी हेमेंद्र मीणा ने आमजन से साइबर फ्रॉड से बचाव रखने के लिए विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नशे के रोकथाम में ग्रामीणों को सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। 

स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी:
img 20250630 wa00424324856837108094877
Rewari News : गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव के दौरान डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारी गांव सरकारी स्कूल में लगे योजनाओं की स्टाल पर जानकारी लेते हुए। 

रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया। 

सरपंच ने प्रस्तुत किया मांगपत्र, अधिकांश मांगों को पूर्ण करने का मिला आश्वासन :

रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में गांव की सरपंच ममता देवी ने मांगपत्र प्रस्तुत करते हुए डीसी से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। मांग पत्र में गांव से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी गई। डीसी मीणा ने लगभग सभी मांगों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर एसी यूटी रूहानी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विद्यानंद, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डिप्टी सीईओ अंकित चौहान, जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, नायब तहसीलदार श्याम लाल, पीओ शालू यादव व डिप्टी डीईओ राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

 

साहब मेरा पति इतना निर्दई है मुझे बुड़के बुड़के भरकर जख्मी कर दिया, पति पर पत्नी ने लगाया दांतों से काटने का आरोप,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://shoukigaigoors.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading