HAU Hisar : छात्रों ने यूनिवर्सिटी बंद की बनाई रणनीति, HAU ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

HAU Hisar : छात्र और यूनिवर्सिटी प्रशासन आमने-सामने, क्या 2 जुलाई को होगी आरपार की लड़ाई या पहले होगा समाधान

HAU Hisar News : HAU के छात्र पिछले काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी के 4 नंबर गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर 2 जुलाई को यूनिवर्सिटी बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर किसान मजदूर संगठन सहित अनेक राजनीतिक दल भी छात्रों के समर्थन में उतरे हुए हैं। संगठन व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी छात्रों के यूनिवर्सिटी बंद को सफल बनाने के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वही यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से यूनिवर्सिटी के गेट को खुलवाने की मांग की गई है।

 

Current Situation at HAU Hisar: A Community Response

2 जुलाई को HAU Hisar के चारों गेट रोके जाने की रणनीति तैयार

सोमवार को SKM, HAU के छात्र और जनसंगठनों की संयुक्त मीटिंग 2 जुलाई की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। SKM, HAU Student और जनसंगठनों की संयुक्त मीटिंग 30 जून को HAU यूनिवर्सिटी धरना स्थल पर मजदूर नेता मनोज सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ( Hisar latest News in Hindi )

 


उन्होंने कहा कि मीटिंग में फैसला लिया गया कि 2 जुलाई को HAU यूनिवर्सिटी के चारों गेटों का मोर्चा छात्र नेता सम्भालेंगे। छात्र, किसान-मजदूर और वकील चारों गेटों पर मौजूद रहेंगे। 2 जुलाई को यूनिवर्सिटी के चारों गेट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोके जाएंगे। 2 जुलाई के HAU यूनिवर्सिटी के चारों गेट रोकने की ठोस रणनीति बनाई गई। एम्बुलेंस, स्कूल बसों एंव एमरजेंसी केस के लिए छुट रहेगी। मीटिंग में सभी संगठनों की अलग-अलग गेटों पर ड्यूटियां लगाई गई।

 

 

धरना दे रहे छात्रों ने कहा हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन फैसला लिखित में लेंगे, इसके कम हम तैयार नहीं जब तक लिखित फैसला नहीं होगा धरना जारी रहेगा।अगर प्रशासन अब भी नहीं चेता तो 2 जुलाई को लड़ाई आर-पार की होगी। तब तक HAU यूनिवर्सिटी का धरना जारी रहेगा और 2 जुलाई को यूनिवर्सिटी के चारों गेट रोके जाएंगे।

 

साहब मेरा पति इतना निर्दई है मुझे बुड़के बुड़के भरकर जख्मी कर दिया, पति पर पत्नी ने लगाया दांतों से काटने का आरोप,

शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों तथा इमरजेंसी सेवाओं के मद्देनजर University का रास्ता बंद करना गलत: HAU Hisar प्रशासन


शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के सुचारू संचालन और मंगलवार से स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों के आवागमन के मद्देनजर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गेट नंबर 4 के रास्ते को खोलने की बात कही है। यह भी कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के रास्तों को बंद करना अमानवीय है। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से भी रास्ता खाली कराने का अनुरोध किया गया है।

 

HAU Hisar परिसर में स्थित दो स्कूल (कैंपस स्कूल और सरकारी स्कूल) ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 01 जुलाई को फिर से खुलने वाले हैं। गेट नंबर 4 के लगातार बंद रहने से बड़ी संख्या में स्कूल जाने वाले बच्चों की आवाजाही बाधित होगी। विश्वविद्यालय कर्मचारियों के कई बच्चे भी विभिन्न स्कूलों में जाते हैं और स्कूल बसें आमतौर पर स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने के लिए गेट नंबर 4 का उपयोग करती हैं। इस गेट के बंद होने से उन्हें भी परेशानी होगी। इसके अलावा, विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बुजुर्ग माता-पिता अक्सर चिकित्सा और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए गेट नंबर 4  से आवागमन करते है।  गेट के बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

 


विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि गेट नंबर 4 को पिछले कुछ दिनों से अवरुद्ध कर दिया गया है।  यह स्थान विश्वविद्यालय और सरकार के खिलाफ अफवाहें, झूठी सूचना और अवैध अभियान फैलाने के लिए बहुत सारे असामाजिक तत्वों का केंद्र बन गया है।

 

परिसर के छात्रावासों में राजनीतिक दलों, तथा कथित संगठनों और शरारती तत्वों का अनधिकृत प्रवेश देखा जा रहा है, जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इसलिए गेट नंबर 4 को खोलने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए और विश्वविद्यालय में रहने वालों को होने वाली कठिनाइयों से बचने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के अंदर और बाहर सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की जाए।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading