Hisar समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने की जन समस्याओं की सुनवाई
Hisar News : सोमवार को हिसार लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान जिंदल चौक से आईटीआई चौक तक हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठा। वहीं खड़क पुनिया गांव के ग्रामीणों ने भी समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रखी। जिला उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तीव्रता से कार्रवाई करने का आदेश दिए।
Hisar : खरक पूनिया व खरकड़ा गांव के साथ ही जिंदल चौक से आईटीआई चौक तक अतिक्रमण का मुद्दा
गांव खरक पूनिया निवासी सतबीर व खरकड़ा निवासी राकेश ने सिंचाई के खाल के संबंध में अपनी शिकायत दी। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के एक्सईन को निर्देश दिए कि वह मौके का निरीक्षण कर दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच करें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इसी प्रकार दयानंद कॉलोनी के निवासियों ने जिंदल चौक से लेकर आईटीआई चौक तक हुए अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें। आजाद नगर निवासी दलीप सिंह ने कॉलोनी में मकानों के बाहर बने रैंप को हटवाने की मांग रखी। ( Latest News in Hindi )
Hisar : भेरिया गांव में अवैध कब्जों का मुद्दा
वहीं ढाणी श्यामलाल निवासी संदीप गोयल ने भवन के आगे किए गए अतिक्रमण को हटवाने की शिकायत की। उपायुक्त ने दोनों मामलों में नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव भेरिया के ग्रामीणों ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखी। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार को मौके पर जाकर स्थिति की जांच करने और नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। ( latest Samadhan camp News Today in Hindi )
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, नगराधीश हरिराम, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















