Jind News : दिल्ली बठिंडा रेल मार्ग पर जींद में एक युवक युवती अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन का अगला हिस्सा लगते ही ट्रेन ने दोनों को पटरी से दूर फेंक दिया। इस ट्रेन हादसे में युवक और युवती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। युवक युवती रिश्ते में आपस में चाचा भतीजी इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
सोमवार को दिल्ली भटिंडा रेल मार्ग पर जींद में एक युवक युवती अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन से जा टकराए। जैसे ही ट्रेन का अगला हिस्सा उन्हें लगा तो ट्रेन के झटके से दोनों सड़क रेलवे पटरी से दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत ही हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए उचाना अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों की गंभीर को देखते हुए उन्हें जींद नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। जींद नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। युवक की युवक युवती दोनों कहसून गांव के रहने वाले हैं और रिश्ते में चाचा भतीजी हैं।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कोई उन दोनों के पवित्र रिश्ता को शक की नजर से देख रहा है तो कोई कुछ कह रहा है। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को बयान देने लायक नहीं बताया। क्योंकि ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि लड़की को युवक से कम चोटें आई है। कोई चाचा भतीजी के बीच प्रेम प्रसंग की बात कर रहा है तो कोई लाइन पार करते समय हादसा बता रहा है। अब यह तो पुलिस जांच का ही विषय है की यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है।
इस संबंध में रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक युवती घायल हो गए हैं और उन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है और उनके बयान दर्ज होने के बाद ही के साफ उपाय का की दोनों आत्महत्या करना चाहते थे या कोई और वजह थी। अभी तक उनके ट्रेन की टिकट में आने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















