Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rohtak News : साइकिल चोरी की दर्जनों वारदातों का पर्दाफाशः 27 साइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Screenshot 2025 0817 110920

Rohtak cycle Chor giroh ka pardafash

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने साइकिल चोरी कि वारदातों का अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 27 साइकिलो को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से साईकिल मिल है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

 

वहीं पुरानी सब्जी मंडी police station Rohtak SHO निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी अमन की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 08.08.2025 को अमन अपनी साइकिल से सुखपुरा एरिया मे स्थित अपने दोस्त के घर पर आया था। अमन अपनी साइकिल अपने दोस्त के घर अंदर खडी कर घर मे अंदर चला गया। करीब 30 मिनट बाद अमन अपने घर जाने के लिए निकला तो उसे अपनी साइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक पीछे से अमन की साइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।

 

 

इस मामले में Rohtak Police. ने आरोपित प्रदीप पुत्र राजेंद्र निवासी लक्ष्मणपुरी माता दरवाजा रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपित के कब्जे से चोरी की गई साइकिल चोरी की 27 वारदातो का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्यादातर साइकिल चोरी के संबंध में कोई शिकायत दर्ज होनी नही पाई गई। आमजन से अपील है कि जिस किसी भी व्यक्ति की साइकिल, हाल ही में चोरी हुई है वो व्यक्ति थाना पुरानी सब्जी मंडी में संपर्क करे।

Exit mobile version