Rohtak fraud Case aaropi girftar
Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने 72 हजार रुपए की ठगी की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Rohtak सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव चमारिया निवासी सुमन की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 05 जून 2025 को सुमन के पास फोन आया कि वह उसके पति सतेन्द्र के साथ काम करता है और उसके पति सतेन्द्र ने आपके खाते मे 4 हजार रुपए भेजने को कहा है। युवक ने सुमन के पास 40 हजार रुपए का संदेश भेजा। युवक ने फोन कर कहा कि उसने गलती से 4 हजार रुपए की जगह 40 हजार रुपए भेज दिए।
युवक ने Rohtak police को दी शिकायत में कहा कि वह 36 हजार रुपए वापिस भेज दे। सुमन ने 36 हजार रुपए भेज दिए। युवक ने कहा कि उसके पास रुपए नही आए है दोबारा भेज दें। सुमन ने दोबार 36 हजार रुपए भेज दिए। युवक ने दोबारा कहा कि उसके खाते मे रुपए नही आए है। सुमन ने अपना बैंक खाता चैक किया तो उसके खाते से 72 हजार रुपए कट चुके थे।
Rohtak police के जांच उप निरक्षक हंसराज द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 25 अगस्त 2025 को आरोपी खुशांक पुत्र जगनपाल निवासी दयालपुर जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.