Rohtak kahani honor killing case update, Haryana
रोहतक जिले के काहनी गांव में गांव के ही युवक से शादी करने वाली बहन की हत्या करने के मामले में ( Rohtak kahani honor killing ) चारों आरोपियों की पुलिस ने बाजार में परेड करवाई। पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपी लड़खड़ाते हुए सड़क पर चल रहे थे। पुलिस ने उनके हाथों में हथकड़ी लगाई हुई थी और उनके पांव में प्लास्टर बंधा हुआ था। मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चारों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में इसकी घोर निंदा की है। ( Rohtak News Today )
रोहतक काहनी ऑनर किलिंग मामला : बहन के हत्यारे भाई की साथियों सहित बाजार में परेड

रोहतक जिले के गांव काहनी की रहने वाली युवती ने गांव के ही युवक से शादी कर ली थी। इससे नाराज भाई ने गांव व बहन के ससुराल वालों के तानों से तंग आकर अपने साथियों के साथ मिलकर सरेआम गोली मारकर बहन की हत्या कर दी थी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बहन के हत्यारे भाई सहित उसके दोस्तों के पांव में गोली लग गई थी जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। ( Rohtak honor killing case update )
सुखपुरा चौक पर बाजार में परेड
पीजीआई से सोमवार को जब चारों युवकों को छुट्टी मिली तो पुलिस उन्हें लेकर सुखपुरा चौक पहुंची और चारों को पैदल ही बाजार में घूमना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा बदमाशों का इस तरह से जुलूस निकालना कुछ लोग इसको मनोरंजन की निगाहों से देख रहे हैं और उन्हें खुब भा रहा है। वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। ( Haryana honor killing case update )
काहनी ऑनर किलिंग मामले की शुरुआत
आपको बता दें कि रोहतक जिले के गांव काहनी की रहने वाली 22 वर्षीय सपना गांव के ही रहने वाले सूरज के प्यार के चक्कर में पड़ गई थी और उसने करीब 3 साल पहले सूरज के साथ शादी कर ली थी। गांव में ही शादी होने से दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल बन गया था। सपना के इस कदम से उसके पूरे परिवार को गांव में शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी। बताया जा रहा है कि सूरज के परिवार की तरफ से कई बार ताने मारने की वजह से इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था और तब से ही दुश्मनी ने जन्म ले लिया था। ( Rohtak honor killing case ka janm )
आए दिन तक नहीं सुनकर परेशान हुए सपना के भाई संजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन सपना और उसके पति सूरज की हत्या करने की योजना बनाई, लेकिन दोनों पति-पत्नी के एक साथ नहीं मिलने की वजह से कई बार उनकी योजना फेल हो गई। लेकिन मौके की तलाश लगातार जारी रखी। ( honor killing case Rohtak )
19 नवंबर की रात को संजू अपने दोस्तों के साथ मिलकर सपना की ससुराल के घर में घुस गया और वहां पर उसने सपना की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय सपना की हत्या की गई उसे समय सपना का पति सूरज घर पर नहीं था बल्कि उसका देवर साहिल सपना को बचाने के लिए बीच में आया तो संजू ने उसके भी पेट में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ( Rohtak honor killing case update latest update)
जिस दिन सपना की हत्या की गई थी उसे दिन पहले संजू ने किसी से इस मामले की रेकी करवाई थी। अरे की करने वाले ने सही सूचना दी थी कि सूरज ऑटो लेकर घर आ चुका है। क्योंकि सूरज और उसका भाई साहिल ऑटो चलते हैं और दोनों अलग-अलग वोटो पर ड्राइवर हैं। उसे दिन पहले साहिल अपना ऑटो लेकर घर पहुंचा और कुछ समय के बाद ही सूरज भी ऑटो लेकर घर आ गया। उसने अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा करके साहिल का ऑटो लेकर चला गया। जिसे समझो और उसके दोस्तों ने समझा कि सूरज और सपना अब घर में ही है और उनकी हत्या करने का सही मौका है जिससे वह घर में घुस गए तो पता चला कि सूरज घर पर नहीं है जिससे उसकी जान बच गई।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सपना की हत्या के मामले में उसके भाई सहित उसके तीनों दोस्तों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें पुलिस कस्टडी में लिया गया है। अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जब पैदल परेड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों में अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए बाजार में परेड करवाई गई है।
सामाजिक संगठन के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाए गए गलत कानून और हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव न होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है कि एक ही गांव व गोत्र के लड़के लड़की शादी कर रहे हैं। लड़के लड़की के द्वारा की गई गलती की सजा उनके परिवार को जिंदगी भर बहुत नहीं पड़ती है और तानों से परेशान होकर कोई आत्महत्या कर लेता है तो कोई अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए काहनी गांव की घटना को दोहरा देता है। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि संजू और उसके दोस्त कोई पेशेवर या आदतन अपराधी नहीं है। प्रशासन और कानून के नाकामी की वजह से लोगों के ताने सुन सुन कर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












