लाखन माजरा में दो स्कूल बसों की टक्कर : छात्रों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार – School Bus Accident

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rohtak Lakhan Majra School Bus Accident

हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा में सोमवार की सुबह दो प्राइवेट स्कूल बसों में टक्कर (School Bus Accident ) हो गई। स्कूल बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्ती की बच्चों से भरी एक बस बीच सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में कई स्कूली छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है वहीं दोनों स्कूल बसों के ड्राइवर भी घायल बताए जा रहे हैं। ( Rohtak News Today )

 

धुंध का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि हरियाणा में स्कूल बसों की तेज रफ्तार छात्रों की जिंदगी पर भारी पड़ती हुई नजर आई। 1 दिसंबर सोमवार की सुबह जेड ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की स्कूल बस लाखन माजरा से छात्रों को लेने गई हुई थी कि जींद रोहतक रोड पर स्थित लाखन माजरा बाईपास पर सीएससी सेंटर के पास कट से जब स्कूल बस का चालक अपनी बस को यू-टर्न लेने लगा तो हाईवे से गुजर रही दूसरी स्कूल बस ने टक्कर मार दी।

 

screenshot 2025 1201 1303544299686231855037926

दोनों स्कूल बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्ती की स्कूल छात्रों से भरी जेड ग्लोबल स्कूल बस बीच सड़क में ही पलट गई। बस के पलटते ही छात्रों में चीख पुकार मच गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में फंसे छात्रों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी।

 

लाखन माजरा स्कूल बस हादसे में दूसरी बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह बस जींद जिले के विकास हाई स्कूल शाहपुर की है जो बारातियों से भरी हुई थी और बारात से वापस जींद की तरफ जा रही थी। जेड ग्लोबल स्कूल बस के ड्राइवर जय भगवान ने बताया कि विकास हाई स्कूल शाहपुर की बस का चालक बड़े ही तेज गति और लापरवाही से चलता हुआ आया और उसकी बस में सीधी टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ है। इस हादसे में उसकी बस में सावर 2 छात्र घायल हुए हैं और उसे भी चोट आई हैं। ( Rohtak Abtak News )

 

बुड्ढा खेड़ा के रहने वाले जय भगवान ने बताया कि हादसे के वक्त उसकी स्कूल बस में करीब 15 बच्चे सवार थे जिनमें से दो बच्चे बुड्ढा खेड़ा निवासी जयबीर की 11 वर्षीय बेटी वान्या और अभि घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है साथ ही उसके सिर में भी चोट लगने से पांच टांके आए हैं।

 

screenshot 2025 1201 1304205363841795775840631

गंभीर रूप से घायल सुकून बस ड्राइवर ने बताया कि विकास हाई स्कूल की बस में छात्र नहीं थे बल्कि अन्य लोग सवार थे और बताया जा रहा है कि यह सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इस हादसे में उनकी स्कूल बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन हादसा विकास हाई स्कूल बस चालक की तेज स्पीड और लापरवाही की वजह से हुआ है। भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ‌

विकास हाई स्कूल शाहपुर बस पर चालक गांव शाहपुर का ही रहने वाला विनोद बताया जा रहा है। लाखन माजरा स्कूल बस हादसे में चालक विनोद सहित उसकी बस में सवार शाहपुर निवासी ज्योति पत्नी प्रमोद और 11 वर्षीय हिमांशु घायल हो गए जो की शादी समारोह से लौट रहे थे।

 

screenshot 2025 1201 1304414831269550105976667

लाखन माजरा स्कूल बस हादसे की सूचना मिलते ही घायल छात्रों का हाल-चाल जानने के लिए रोहतक के जिला उपयुक्त सचिन गुप्ता पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल छात्रों का हाल-चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से तुरंत प्रभाव से छात्रों की उचित देखभाल करने और जरूरी ट्रीटमेंट देने के आदेश दिए।

इस संबंध में लाखन माजरा थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 सीएससी सेंटर के पास दो बसों में टक्कर हो गई। सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि दोनों ही स्कूल बसों के चालक अपनी-अपनी बसों को लापरवाही से चला रहे थे, जिसकी वजह से स्कूल बस हादसा हुआ है। इस हादसे में दोनों स्कूल बसों के ड्राइवर भी घायल हैं और उनसे बातचीत करने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच करने में लगी हुई है कि आखिर इतना बड़ा हादसा किसकी गलती से हुआ है।

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading