Rohtak DC ने भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज सिंह को किया सस्पेंड
Rohtak News : रोहतक जिले के महम क्षेत्र के गांव भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज सिंह को रोहतक डीसी ने सस्पेंड कर दिया है। चुनाव से पहले सरपंच पर आरोप लगा था और इसी मामले में जब डीसी ने इसकी जांच करवाई तो सरपंच दोषी पाया गया। डीसी के आदेशों के मुताबिक सरपंच शिवराज सिंह अब ग्राम सभा की बैठक सहित पंचायत के किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता। उधर सरपंच का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की बल्कि चुनाव में सभी एनओसी अपने नामांकन के साथ संग्लन की थी।
Rohtak Meham Bhaini Chandrapal Sarpanch Shivraj Singh suspended
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव भैणी चंद्रपाल मैं 3 साल पहले हुए चुनाव में बिजली बिल भुगतान पूर्ण करने को लेकर रोहतक जिला उपाय द्वारा महम शुगर मिल के एचडी और डीसी की तरफ से सरपंच शिवराज सिंह मामले की दो बार जांच की गई। जांच में सामने आया कि सरपंच बिजली विभाग का डिफॉल्टर था और उसे पर एक लाख का बिजली भुगतान बाकी था जिन में से उसने केवल 67 हजार रुपए ही बिजली निगम में जमा करवाए थे। जांच में सरपंच शिवराज सिंह द्वारा चुनाव से पहले बिजली बिल का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया और इसी मामले में जिला उपायुक्त ने कानूनी सलाह लेकर हरियाणा पंचायती राज एक्ट की धारा 51 के तहत सरपंच को निलंबित कर दिया। ( Meham News Today )
सस्पेंड सरपंच बोला मैंने कोई ग़लती नहीं की
डीसी के आदेशों के मुताबिक सरपंच शिवराज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और अब वह किसी भी ग्राम पंचायत की बैठक या सभा में हिस्सा नहीं ले सकता और उसके पास जो भी ग्राम पंचायत की चल अचल संपत्ति और डॉक्यूमेंट हैं वह सभी चार्ज पूर्ण बहुमत वाले पांच को देने का आदेश दिया है। उधर सस्पेंड सरपंच शिवराज सिंह ने कहा कि उन पर एक लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। उन्होंने बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेते हुए 67 हजार रुपए जमा करवाकर बिजली निगम से नो-ड्यूज सर्टिफिकेट भी लिया था। ऐसे में उन्होंने चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं की और ना ही किसी बात को अपने नामांकन में छुपाया था। उनके सभी डॉक्यूमेंट पूर्ण होने पर ही उन्होंने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। ( Latest Meham Rohtak News in Hindi )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.