Rohtak News Today in Hindi, Durga Colony Ankit Murder
Rohtak News Today : रोहतक में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था और वह देर रात दिल्ली से फूल लेने के लिए घर से जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी की साइड को लेकर उसकी बदमाशों से कहासुनी हो गई और बदमाशों ने चाकू मार कर उसकी घर के पास ही हत्या कर दी।
लोगों का कहना है की गाड़ी की साइड देने को लेकर हुए विवाद में दूसरी गाड़ी में सवार बदमाशों ने युवक को पहले गोली मारने का प्रयास किया लेकिन उनकी पिस्टल नहीं चली तो उन्होंने पास में रखे चाकू से उस पर वार कर दिए। चाकू लगने से युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया। यह वारदात उसके घर के पास इस कॉलोनी की बताई जा रही है जहां पर वह है रहता था।
युवक पर हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई की मौर्चरी में रखवा दिया।

मृतक युवक की पहचान रोहतक की दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। वो मूल रूप से सोनीपत जिले का रहने वाला है लेकिन पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ रोहतक में रहकर सोनीपत बस स्टैंड के पास फूलों का कारोबार करता था। अंकित देर रात अपनी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से फूल लेने के लिए घर से रवाना हुआ था। जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तो गली में खड़ी दूसरी गाड़ी को साइड में करने को लेकर दो युवकों ने झगड़ा किया और इस झगड़े में अंकित की हत्या कर दी गई।
पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि जब गाड़ी को साइड में करने को लेकर झगड़ा हुआ तो दोनों उसे पर पहले तो पिस्टल तान दी, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। पिस्तौल से गोली नहीं चलने पर दूसरा युवक अपनी गाड़ी की तरफ भाग कर गया और वहां से चाकू उठाकर लाया। उसने आते ही चाकू से अंकित पर हमला कर दिया और सबको लगने से अंकित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गया।

मृतक अंकित के परिजनों ने बताया कि उसके दोस्त ने अंकित पर हमले की सूचना उन्हें दी तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ हालत में अंकित को पीजीआई लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक अंकित तीन बहनों का इकलौता भाई था। बताया जाता है की अंकित हर रोज रात के समय अपने दोस्तों के साथ फूल लेने के लिए दिल्ली जाता था और दिन भर शहर में सोनीपत बस स्टैंड पर फूलों का कारोबार करता था। बुधवार रात को भी दिल्ली जाने के लिए वह अपने दोस्त के घर जा रहा था।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना रोहतक प्रभारी अंकिता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात दुर्गा कॉलोनी में युवक की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है और युवक की हत्या करने वाले दोनों बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। अंकित की हत्या का आरोप किलोई के रहने वाले दो युवकों पर लगाया गया है।
क्रिसमस डे पर हरियाणा में बवाल, चर्च के बाहर बजरंग दल का हनुमान चालीसा पाठ,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












