रोहतक

रोहतक जिले की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Rohtak News today, Rohtak Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Bahadurgarh Accident in Jhajjar bypass flyover

Bahadurgarh Accident News : हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित झज्जर फ्लाईओवर पर चार गाड़ियां आपस में भीड़ गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के दौरान एक गाड़ी का टायर निकल कर फ्लाईओवर से जंप करते हुए नीचे सड़क पर गिर गया जिससे फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर मूंगफली बेचने वाले बाल बाल बच गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बहादुरगढ़ शहर बाइपास पर एचएल सिटी के सामने झज्जर फ्लाईओवर के ऊपर एक गाड़ी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसकी वजह से उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती गई। बताया जा रहा है कि स्कोडा कर चालक द्वारा अचानक गाड़ी को ब्रेक देने की वजह से यह हादसा हुआ है।

 

झज्जर के बहादुरगढ़ में हुए इस हादसे में एक सोनेट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जबकि एक स्विफ्ट दजीरे गाड़ी और पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में रोहतक जिले के किलोई गांव के रहने वाले नवीन एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

राहगीरों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को राहगीरों द्वारा तुरंत ही झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। बहादुरगढ़ पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर हादसा किसकी गलती से हुआ है। क्या स्कोडा गाड़ी चालक ने तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ है या उसके सामने भी कोई ऐसी स्थिति बनी कि उसे अचानक ब्रेक देने पड़े।

 

पुलिस मामले के निष्पक्ष तरीके से जांच करने के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक इस हादसे में कोई जनहानि नहीं बताई जा रही। अन्य गाड़ी चालकों और उनमें सवार लोगों की हालत ठीक-ठाक बताई जा रही है। अगर इन गाड़ियों में किसी का कोई परिचित सफर कर रहा है तो वह झज्जर की बहादुरगढ़ पुलिस से संपर्क कर सकता है।

 

हरियाणा में कांग्रेस विधायक की उड़ रही खिली, इस काम को लेकर विधायक की सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट,

Rohtak kahani honor killing case update, Haryana

रोहतक जिले के काहनी गांव में गांव के ही युवक से शादी करने वाली बहन की हत्या करने के मामले में ( Rohtak kahani honor killing ) चारों आरोपियों की पुलिस ने बाजार में परेड करवाई। पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपी लड़खड़ाते हुए सड़क पर चल रहे थे। पुलिस ने उनके हाथों में हथकड़ी लगाई हुई थी और उनके पांव में प्लास्टर बंधा हुआ था। मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चारों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में इसकी घोर निंदा की है। ( Rohtak News Today )

 

रोहतक काहनी ऑनर किलिंग मामला : बहन के हत्यारे भाई की साथियों सहित बाजार में परेड

रोहतक जिले के गांव काहनी की रहने वाली युवती ने गांव के ही युवक से शादी कर ली थी। इससे नाराज भाई ने गांव व बहन के ससुराल वालों के तानों से तंग आकर अपने साथियों के साथ मिलकर सरेआम गोली मारकर बहन की हत्या कर दी थी। ‌ पुलिस मुठभेड़ के दौरान बहन के हत्यारे भाई सहित उसके दोस्तों के पांव में गोली लग गई थी जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। ( Rohtak honor killing case update )

 

सुखपुरा चौक पर बाजार में परेड

पीजीआई से सोमवार को जब चारों युवकों को छुट्टी मिली तो पुलिस उन्हें लेकर सुखपुरा चौक पहुंची और चारों को पैदल ही बाजार में घूमना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा बदमाशों का इस तरह से जुलूस निकालना कुछ लोग इसको मनोरंजन की निगाहों से देख रहे हैं और उन्हें खुब भा रहा है। वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। ( Haryana honor killing case update )

 

काहनी ऑनर किलिंग मामले की शुरुआत

आपको बता दें कि रोहतक जिले के गांव काहनी की रहने वाली 22 वर्षीय सपना गांव के ही रहने वाले सूरज के प्यार के चक्कर में पड़ गई थी और उसने करीब 3 साल पहले सूरज के साथ शादी कर ली थी। गांव में ही शादी होने से दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल बन गया था। सपना के इस कदम से उसके पूरे परिवार को गांव में शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी। बताया जा रहा है कि सूरज के परिवार की तरफ से कई बार ताने मारने की वजह से इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था और तब से ही दुश्मनी ने जन्म ले लिया था। ( Rohtak honor killing case ka janm )

 

आए दिन तक नहीं सुनकर परेशान हुए सपना के भाई संजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन सपना और उसके पति सूरज की हत्या करने की योजना बनाई, लेकिन दोनों पति-पत्नी के एक साथ नहीं मिलने की वजह से कई बार उनकी योजना फेल हो गई। लेकिन मौके की तलाश लगातार जारी रखी। ( honor killing case Rohtak )

 

 

19 नवंबर की रात को संजू अपने दोस्तों के साथ मिलकर सपना की ससुराल के घर में घुस गया और वहां पर उसने सपना की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय सपना की हत्या की गई उसे समय सपना का पति सूरज घर पर नहीं था बल्कि उसका देवर साहिल सपना को बचाने के लिए बीच में आया तो संजू ने उसके भी पेट में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ( Rohtak honor killing case update latest update)

 

जिस दिन सपना की हत्या की गई थी उसे दिन पहले संजू ने किसी से इस मामले की रेकी करवाई थी। अरे की करने वाले ने सही सूचना दी थी कि सूरज ऑटो लेकर घर आ चुका है। क्योंकि सूरज और उसका भाई साहिल ऑटो चलते हैं और दोनों अलग-अलग वोटो पर ड्राइवर हैं। उसे दिन पहले साहिल अपना ऑटो लेकर घर पहुंचा और कुछ समय के बाद ही सूरज भी ऑटो लेकर घर आ गया। उसने अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा करके साहिल का ऑटो लेकर चला गया। जिसे समझो और उसके दोस्तों ने समझा कि सूरज और सपना अब घर में ही है और उनकी हत्या करने का सही मौका है जिससे वह घर में घुस गए तो पता चला कि सूरज घर पर नहीं है जिससे उसकी जान बच गई।

 

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सपना की हत्या के मामले में उसके भाई सहित उसके तीनों दोस्तों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें पुलिस कस्टडी में लिया गया है। अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जब पैदल परेड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों में अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए बाजार में परेड करवाई गई है।

 

सामाजिक संगठन के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाए गए गलत कानून और हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव न होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है कि एक ही गांव व गोत्र के लड़के लड़की शादी कर रहे हैं। लड़के लड़की के द्वारा की गई गलती की सजा उनके परिवार को जिंदगी भर बहुत नहीं पड़ती है और तानों से परेशान होकर कोई आत्महत्या कर लेता है तो कोई अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए काहनी गांव की घटना को दोहरा देता है। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि संजू और उसके दोस्त कोई पेशेवर या आदतन अपराधी नहीं है। प्रशासन और कानून के नाकामी की वजह से लोगों के ताने सुन सुन कर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

Rohtak Woman attend ceremony murdered

महिला की हत्या, पुलिस ने चौक – चौराहों से लेकर दुकानों-बैंक्वेट हाल के खंगाले कैमरे

रोहतक में गर्म कोटी और काले रंग के शाल के साथ किसी समारोह के लिए सजी-धजी एक महिला का शव ( Murder ) मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के माथे में गोली लगी है जबकि उसके शरीर पर अन्य चोट का कोई निशान नहीं है। पहचान के तौर पर सिर्फ चेहरा व कपड़े ही है। हां, पैरो में काली चप्पल डाले हुए हैं। मृतका की अभी तक पहचान नहीं हुई है। गांव मायना के पास जेएलएन की पटरी पर महिला के माथे में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस की टीमें हत्यारोपित की पहचान के लिए कई एंगल से जांच कर रही है। ( Rohtak women blind Murder )

 

पुलिस प्राथमिक जांच में अनुमान लगा रही है कि महिला की हत्या शव मिलने से करीब 12 घंटे पहले की गई है। अनुमानित तौर पर रविवार की रात 12 से एक बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस की टीमें अब मृतका और आरोपित की पहचान के लिए चौक चौराहों से लेकर आसपास की दुकानों और बैंक्वेट हालों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है, क्योंकि पुलिस को शक है कि महिला कहीं आसपास के एरिया में किसी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम शामिल होने आई हो सकती है। इसके अलावा भी पुलिस की टीमें कई एंगल पर मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए महिला की पहचान के प्रयास में लगी हुई है। ( Rohtak News Today )

 

इतना ही नहीं पुलिस फुटेज में संदिग्ध कार और दो पहिया वाहन को तलाशने में लगी है। पुलिस को शक है कि महिला रोहतक ही नहीं बल्कि आसपास के जिले की भी हो सकती है। ऐसे में अगर पुलिस किसी फुटेज के जरिए महिला की पहचान या संदिग्ध वाहन की पहचान कर पाई तो कातिल तक भी पहुंच सकती है। ऐसे में शिवाजी कालोनी थाना और सीआइए की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।

 

 

पुलिस का शक है कि महिला की किसी नजदीकी ने ही हत्या की है। क्योंकि महिला के शरीर पर गहने थे। पैरों में चप्पल थी। प्राथमिक तौर पर कहीं भी ये नहीं दिखाई दे रहा था कि महिला की हत्या किसी अनजान नहीं बल्कि परिचित आदमी ने की है। जो उसे पूरे विश्वास के साथ यहां पर लेकर आया है। इसके हत्या के बाद फरार हुआ है।

 

 

पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए फोटो तो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए है। इसके साथ फिंगर प्रिंट के जरिए भी महिला की पहचान के प्रयास किए है, ताकि महिला की पहचान हो सके। क्योंकि पुलिस का मानना है कि मृतका की पहचान के बाद ही हत्यारोपित तक पहुंचने की राह आसान होगी।

 

रोहतक ही नहीं आसपास के जिलों की लापता महिलाओं का भी खंगाला जा रहा रिकार्ड

पुलिस ने रोहतक के ही 14 थाना एरिया ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लापता महिलाओं का रिकार्ड मांगा है। इतना ही नहीं हर जिले की पुलिस के पास इंटरनेट मीडिया पर मृत महिला के फोटो भी शेयर किए गए है।

इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

पहचान : महिला का नाम क्या है कहां की रहने वाली है। क्योंकि नौकरी करने वाली है या फिर घरेलू औरत है।

मृतक महिला के पहने हुए कपड़े – हरी साड़ी, क्रीम रंग की गर्म कोटी और काले रंग के शाल के साथ किसी समारोह के लिए सजी-धजी एक महिला

हत्यारा कौन : हत्या किसने की और किस रंजिश में की होगी, हत्या कोई नजदीकी या पुरानी रंजिश

जगह : हत्या करने के लिए आरोपित की नहर की पटरी को क्यों चुना

संख्या : हत्या में एक ही आरोपित शामिल है या कई लोगों ने साजिश के तहत मारा

Satbir Ismaila village Rohtak murder 

Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में कलयुगी पोते ने खेत में मजदूरों की चाय लेकर गए दादा की निर्मम तरीके से हत्या ( Rohtak murder ) करने का मामला सामने आया है। दादा की हत्या करने के बाद वो मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव ईस्माइला निवासी करीब 70 वर्षीय सतबीर के खेत में धान की फसल की झड़ाई के लिए मजदूर लगे हुए थे। रविवार की दोपहर को सतबीर मजदूरों के लिए चाय लेकर खेत में गया था कि वहां पर उसका पोता कपिल पहले से ही मौजूद था। ( Pote Ne ki Dada ki Hatya )

 

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सतबीर और उसके बेटे के बीच पिछले काफी समय से जमीन के कुछ टुकड़े को लेकर बार-बार झगड़ा हो रहे थे। जब सतबीर रविवार के दोपहर को मजदूरों के लिए चाय लेकर पहुंचा तो वहां पर मौजूद उसके पोते कपिल ने अपने दादा के साथ जमीन को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। ( Rohtak Ismaila village Murder )

 

 

दादा पोता के बीच काफी देर तक बहस बाजी चलती रही इसी दौरान कपिल ने पास में पड़ी लोहे की रात उठाकर अपने दादा के सिर में मार दी जिससे सतबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सतवीर को खून से लटपट देखकर कपिल मुकेश मौके से भाग गया। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की जानकारी सतबीर के परिजनों को दी। जब तक परिजन खेत में पहुंचे तब तक सतबीर की मौत हो चुकी थी। (

 

बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है। ( Sampla Newa )

 

इस संबंध में सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव ईस्माईला में एक बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली थी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि बाप बेटे के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है और पोते ने दादा की हत्या कर दी है। जल्द ही बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।

Lakhan Majra Rohtak Bike Chori Case Update

 

रोहतक पुलिस की टीम ने नाकाबंदी करते हुए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। Bike Chori Case में पकड़े गए आरोपी से अन्य 9 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है, जिसके पास से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। आरोपी को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया है। ( Rohtak News Today )

प्रभारी थाना लाखन माजरा निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही रविन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम लाखन माजरा चौक के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि युवक चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गांव बैंसी की तरफ से लाखनमाजरा की तरफ आ रहा है।

सूचना के आधार पर लाखनमाजरा रेलवे फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चैकिंग करनी शरू की। गांव बैंसी की तरफ से आ रहे युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया, जिसकी पहचान अनिल उर्फ प्रदेशी पुत्र अजीत निवासी भैणी चन्द्रपाल के रुप में हुई। जांच में आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी हुई मिली। आरोपी ने मोटरसाइकिल को करीब एक महीने पहले सिविल अस्पताल महम से चोरी की थी। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की अन्य 9 वारदातों का खुलासा हुआ है।

 

बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा

→ आरोपी ने बवानी खेडा बस स्टैंड के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना बवानी खेडा में केस दर्ज है।

  • काली देवी अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी हांसी में केस दर्ज है।

आरोपी ने बस स्टैंड हिसार से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी हिसार में केस दर्ज है।

→ आरोपी ने घंटाघर, भिवानी से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

→ आरोपी ने जुलाना से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में केस दर्ज है।

आरोपी ने बरोदा रोड गोहाना से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ शहर गोहाना में केस दर्ज है।

आरोपी ने भगत सिंह चौक, झज्जर से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में केस दर्ज है।

आरोपी ने सिविल अस्पताल महम से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना महम में केस दर्ज है।

आरोपी ने बैरोदा चौक, गोहाना से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना शहर गोहाना में केस दर्ज है।

→ आरोपी ने महेन्द्रगढ में स्थित अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Kickboxer and javelin thrower married Firing Case

 

विवाह समारोह के दौरान फायरिंग में प्रयोग राइफल रोहतक से बरामद, हो सकता है लाइसेंस रद्द

Abtak News : शादी समारोह में फायरिंग करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कानून से अनजान लोग तो गलती करते ही हैं साथ ही कानून का ज्ञान रखने वाले और पढ़े लिखे लोग भी अपना रोड़ जमाने के लिए शादी समारोह और पार्टियों में फायरिंग करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही मामला रोहतक के Kickboxer and javelin thrower खिलाड़ियों के विवाह समारोह में भी देखने को मिला। पुलिस ने राइफल को बरामद कर लिया है और अब उसका लाइसेंस रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। ‌( Rohtak News Today )

मेरठ में किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतर्राट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अनु रानी की शादी में जयमाला के बाद स्टेज पर फायरिंग करने का वायरल वीडियो पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर किया, जिसमें इस्तेमाल राइफल को रोहतक से बरामद कर किया है। पुलिस ने बताया कि जिस राइफल से फायरिंग की गई थी, वो लाइसैंसी है। Meerut police द्वारा रोहतक प्रशासन से लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। लाइसैंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। ( Meerut news in Hindi )

 

वही सरधना ठाने के सी.ओ. आशुतोष कुमार ने बताया कि हथियार लाइसैंस कैंसिलेशन के लिए मेरठ पुलिस की तरफ से रोहतक डी.एम. को पत्र भेजा जाएगा। बता दें कि 18 नवम्बर को मेरठ में अनु रानी उनके पति साहिल भारद्वाज ने अपनी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 19 नवम्बर को रोहतक में संपन्न हुई रिसैप्शन पार्टी के बाद किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतर्राट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अनु रानी की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है।

 

 

Bihar election result Bhupender Hooda reaction

 

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिस हिसाब से बिहार में महागठबंधन को जनसमर्थन मिल रहा था, लेकिन Bihar election result वैसा नहीं आया है। हमारे गठबंधन को ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। इसलिए बिहार की हार पर कांग्रेस पार्टी गंभीरता से मंथन करेगी और तमाम कारणों की जांच करेगी।

 

कांग्रेस ने किसानों के मुआवजे, धान घोटाले की जांच व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन- हुड्डा

हुड्डा झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जनहित के मुद्दे उठाना कांग्रेस का फर्ज है। इसीलिए पार्टी ने विधायक दल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान, धान की खरीद में हुए घोटाले, प्रदेश में बढ़ते अपराध और राशन कार्ड घोटाले पर संज्ञान लेने की मांग की गई।  ( Jhajjar News Today )

 

सभी फसलों पर 1000 रुपये बोनस का ऐलान करे सरकार- हुड्डा


हुड्डा में पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रदेशभर में हुई भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। धान, कपास और अन्य खरीफ फसलों के खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है। अनेक किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं, परंतु सरकार की ओर से अब तक न तो सही सर्वे किया गया है और न ही मुआवजे की कोई ठोस घोषणा हुई है। अत्यधिक बारिश के कारण इस बार की फसल तो बर्बाद हुई है और अभी तक जल भरा हुआ है, इसलिए अगली फसल की बुवाई भी संभव नहीं है। हम मांग करते हैं कि सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 से 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे। ( Bhupender Hooda reaction )

इसके अतिरिक्त, यह सरकार 24 फसलों पर MSP देने की बात करती है, लेकिन यह बात धरातल पर बिल्कुल भी सही नहीं है। धान, बाजरा, मूंग, कपास जैसी बहुत सारी फसलें हैं जिनकी MSP किसानों को बिल्कुल भी नहीं मिलती। हरियाणा के किसान अपनी धान और बाजरे को MSP से 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल कम में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को बाढ़ के नुकसान व एमएसपी से कम रेट में खरीद को देखते हुए सभी फसलों पर 1000 रुपये बोनस देना चाहिए। ( Haryana politics news today )

धान की सरकारी खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और घोटाले की शिकायतें सामने आई हैं। कई मंडियों में किसानों को उचित दाम नहीं मिले, वहीं कुछ जगहों पर फर्जी खरीद-फरोख्त के मामलों ने पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। इसी प्रकार, खाद की भारी कमी और कालाबाजारी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कांग्रेस विधायक दल की यह मांग है कि इस पूरे मामले की जांच हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि सत्य जनता के सामने आ सके।

 

 


इसी के साथ, प्रदेश में अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। हत्या, फिरौती, लूट, बलात्कार, चोरी और नशे से जुड़ी घटनाएँ आम हो चुकी हैं। आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। खुद केंद्र सरकार का कहना है कि हरियाणा में 80 से ज्यादा आपराधिक गैंग सक्रिय हैं, जो संगठित अपराध कर रहे हैं।

 


जनता ही नहीं, बल्कि पुलिस का भी सरकार और कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। हमारी मांग है कि ADGP और ASI की आत्महत्या की सीबीआई द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच हो, ताकि प्रदेश की जनता को सच पता चले और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा, विधायक कुलदीप वत्स, चक्रवर्ती शर्मा भी मौजूद थे।

Police Encounter IMT Rohtak, baliyana murder

रोहतक जिले के सापला क्षेत्र के गाने हरियाणा में पिता पुत्र की हत्या करने वालों को पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जब भी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गोली का जवाब गोली से दिया। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपित के गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथियों को भी पुलिस ने इस एनकाउंटर में पकड़ लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ( Police Encounter IMT Rohtak )

रोहतक पुलिस को सूचना मिली कि आईएमटी एरिया में बलियाणा गांव में पिता पुत्र की हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करते हुए लगातार फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन पर गोलियां चलाई। पुलिस की गोली बलियाणा डबल मर्डर के मुख्य आरोपी संजय के पांव में लगी। जबकि भागने की कोशिश करते हुए उसके दो साथी भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को काबू कर उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। ( Rohtak News Today )

रोहतक आईएमटी क्षेत्र में हुए इस पुलिस एनकाउंटर में बलियाणा डबल मर्डर का मुख्य आरोपित संजय, वीरेंद्र और रोहित को काबू किया गया है। जिनमें से संजय के पांव में गोली लगी है जबकि वीरेंद्र व रोहित के पांव में चोट लगी बताई जा रही है। उपचार के बाद पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी।

जब दीपक और उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सचिन उर्फ सागर को गांव में लाया गया तो उसने धमकी दी थी कि जिन लोगों ने भी उसके पिता और भाई की हत्या की है उनसे बदला लेने के लिए वह ऐसा तांडव करेगा कि पूरा गांव देखता रह जाएगा। सचिन की इस धमकी के बाद पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। जिससे गांव के लोग काफी तनाव में हैं। दीपक और धर्मबीर की हत्या के बाद उनके घर पर कोई नहीं है और सचिन उर्फ सागर जेल में बंद है। परंतु गांव में हुए डबल मर्डर से ग्रामीणों की आंखों में डर झलक रहा है और कोई भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बच रहा है।

गौरतलब है कि रोहतक जिले के गांव बलियाणा में 7 नवंबर को चौकीदार के घर पर बैठे दीपक पर बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दीपक से पहले उससे उसके पिता का नाम पूछा था और फिर गोली मारी। दीपक की हत्या करने के बाद बदमाश उसके घर पहुंचे जहां पर उसका पिता व चाचा काम कर रहे थे। वहां पर जाते ही बदमाशों ने दीपक के पिता धर्मबीर को गोलियों से भून डाला। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पिता पुत्र की हत्या करने के बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे।

 

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करियाणा दुकानदार जगबीर की हत्या सन 2023 में गांव के सचिन उर्फ सागर ने गोली मारकर कर दी थी। पुलिस ने जगबीर के हत्यारे सचिन और सागर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन जगदीश के भाई और उसके परिजन लगातार जगबीर के हत्यारे सचिन उर्फ सागर के भाई दीपक और उसके पिता धर्मबीर को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।

Gas cylinder Blast Rohtak News

दिल्ली ब्लास्ट का खूब लोगों के जिलों में बैठ गया है बुधवार को रोहतक के भिवानी स्टैंड स्थित प्रताप चौक इलाके में जोरदार धमाके की आवाज से रोहतक हिल गया। अज्ञात परिस्थितियों में एक दुकान में आग लग गई और उसके अंदर रखें सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोगों के दिल दहल उठे और वह जोड़कर अपने घरों से बाहर निकल आए। आपकी चपेट में आने से एक के बाद एक छह दुकानों में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सिलेंडर एक दुकान से दूसरी दुकान जा पहुंचा। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास करने में जुट गई है। ( Rohtak News Today )

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक शहर के भिवानी स्टैंड स्थित प्रताप चौक में बुधवार की सुबह एक दुकान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जब एक युवक ने दुकान में लगी आग की सूचना दुकान के मालिक को दी तो इतनी ही देर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग डर गए। डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। ( Rohtak blast News )

 

सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे और फायर कर्मियों ने आज पर काबू पाने का प्रयास किया। जिस दुकान में ब्लास्ट हुआ था उसे दुकान का शटर को फायर कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से खोला। अंदर रखें फटे हुए सिलेंडर सहित दो अन्य गैस सिलेंडरों को भी फायर करनी बड़ी मुश्किल से दुकान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। अगर आग इन सिलेंडरों तक भी पहुंच जाती तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। क्योंकि दुकानों के ऊपर लोग अपने मकान बनाकर रह रहे हैं जिससे उनके मकान में भी ज्यादा हिट होने की वजह से दरारें आ गई हैं। ( Pratap chauk Rohtak gas cylinder blast

 

जिस दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटा हुआ सिलेंडर फटने के बाद दूसरी दुकान में जा पहुंचा जिससे वहां पर रखे सामान में भी आग लग गई। आग ने एक के बाद एक छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर कर्मी और आसपास के लोग दो दुकानों के शटर को खुलने में कामयाब हुए जबकि दोस्त दुकानों के शटर को तोड़ना पड़ा। वही दो दुकानों के शटर अभी तक नहीं खुल पाए हैं।

रोहतक के प्रताप चौक पर हुए ब्लास्ट में जिन दुकानों में आग लगी उन दुकानों में ऐसे एक दुकान में ऑफिस बनाया गया है जबकि अन्य दुकानों में बच्चों के स्कूल बैग, प्लास्टिक के टिफिन महिलाओं के सूट, बेंच इत्यादि समान रखा हुआ था जो सब जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक ने बताया कि सामान के साथ-साथ ऑफिस में रखी फाइल बी जलकर राख हो गई है जिससे उसके लेनदेन भी प्रभावित होगा।

पास के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुभ करीब 6:00 बजे उसका बेटा घर से बाहर निकाला तो एकदम धमाका हो गया। उसने तुरंत ही धमाके और दुकान में से उठने धोने की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर करने मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास किया, लेकिन दो दुकान अंदर होने के कारण उन तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है और उनके शूटर भी नहीं खुल पा रहे।

दुकान के मालिक दिनेश चावल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह जरूरी कार्य से बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन रास्ते में घर से फोन आया की दुकान में ब्लास्ट हो गया है और आग लग गई है। बीच रास्ते से वह वापस आ गया तो देखा कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है जिसे उसे काफी नुकसान हुआ है और उसके मकान में भी दरारें आ गई। धमाके की आवाज सुनकर उसके परिवार के लोग डर के मारे घर से बाहर उतर आए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जाएगा तभी सही नुकसान की जानकारी मिल पाएगी।

Rohtak police 1 crore rupees recovered

Rohtak News : दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जा रही है। रोहतक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से एक करोड रुपए की राशि जब की है। इतनी भारी मात्रा में रुपए बरामद होने के बाद पूरे हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

सोमवार की शाम को दिल्ली लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है। हरियाणा के प्रत्येक जिले की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं और साथ ही होटल और धर्मशाला में ठहरे लोगों का रिकॉर्ड जांचने में लगी हुई है। Rohtak Police भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है और जगह-जगह पुलिस नाका के लगाकर सख्ती बरती जा रही है।

 

Rohtak की शिवाजी थाना पुलिस भी वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि एक कार को चेकिंग के लिए जब पुलिस ने रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो कार से एक करोड रुपए की धनराशि बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी से बरामद एक करोड रुपए और गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक से पूछता शुरू कर दी है। गाड़ी चालक से रूपों के बारे में पूछा गया था वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ( Breaking News Rohtak )

Hansi CIA Police Raid afim taskar arrested

 

जेसीआई चौंक हांसी के पास सीआईए पुलिस टीम ने छापेमारी की। Hansi CIA Police Raid के दौरान तीन युवकों को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर हिसार जिले के गांव सिसाय व रोहतक के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अफीम बरामद कर उनके खिलाफ शहर थाना हांसी में संशोधित नशा अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से दो को जेल भेज दिया जबकि एक को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ( Latest News Hansi )

हांसी सीआईए पुलिस एएसआई सम्मत कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि पुलिस को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति भारी मात्रा में अफीम लेकर जेसीआई चौक हांसी की तरफ से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और बताए गए ठिकाने पर Hansi CIA Police ने Raid करते हुए शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया।

 

 

Hansi CIA Police ASI सम्मत कुमार ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीनों युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से अफीम बरामद हुई। जब कांटे पर पकड़ी गई अफीम का वजन किया गया तो उसका वजन 556 ग्राम पाया गया। पुलिस ने तीनों युवकों को काबू कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान हिसार जिले के गांव सिसाय बोलान निवासी सोनू पुत्र गुरदास, मोनू पुत्र कृष्ण और रोहतक के बाबरा मोहल्ला निवासी संदीप पुत्र राम सिंह के रूप में बताई। पुलिस तीनों को लेकर सिटी थाना पुलिस के पास पहुंची और वहां पर तीनों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से मोनू और संदीप को जेल भेज दिया जबकि सोनू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित सोनू से पूछताछ की जाएगी कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लेकर आया है और इसे कहां पर सप्लाई करने वाला था और उनके किन-किन नशा तस्करों से तार जुड़े हुए हैं।

 

अवैध पिस्तौल सहित डेयरी संचालक गिरफ्तार, पुलिस पुस्तक में खुलासा गांव के ही युवक से खरीद अवैध पिस्तौल,

को-ऑपरेटिव बैंक चोरी मामले में खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

Work From Home Fraud Case in Rohtak

Rohtak News : पुलिस टीम ने Work From Home के नाम पर हुई 42 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी की वारदात को हल करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार है, जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

वहीं, प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हाल वंसत विहार रोहतक निवासी नीतांशु की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिसकी प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि नीतांशु के पास Work From Home के लिये टेलीग्राम पर मैसज आया। उन्होंने नीतांशु को बताया कि होटल रिव्यु देने के 6 टास्क करने होंगे जिसमें प्रत्येक टास्क पर नीतांशु को 40 रुपए मिलेंगे।

5 टास्क करने के बाद नीतांशु को छठा टास्क करने के लिये 1010 रुपये लगाने के लिये कहा। नीतांशु ने उनके द्वारा दिये गये यू.पी.आई.डी. पर रुपए ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद टास्क पूरा करने पर नीतांशु को 1513 रुपए वापस मिल गये। नीतांशु से उसके बाद होटल के 11 टास्क पूरा करवाये।

बारहवां टास्क करने पर नीतांशु से 3030 रुपए मांगे। नीतांशु ने रुपए ट्रांसफर कर दिये। नीतांशु से टास्क पूरा करने पर उन्होने 4326 रुपए वापस नीतांशु के पास भेज दिये। नीतांशु से आगे टास्क पूरा करवाने के नाम पर 7100 व 31520 रुपए ट्रांसफर करवा लिये। नीतांशु ने अपने कमीशन के रुपए वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि वो उन्हें और रुपए भेजें जिसका कमीशन बाद में एकसाथ ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

वहीं, मामले में अब पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मुबारिक पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी भूतियावास इद का मोहल्ला, चुरु, राजस्थान व मोहम्मद बिलाल पुत्र हाकम निवासी आथुना मोहल्ला, चुरु, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद मुबारिक ने अपना खाता बेचा था। आरोपी अपना पता बदलकर अन्य ठिकानों पर रह रहा था। मोहम्मद बिलाल ने Work From Home के नाम से फ्रॉड की राशि को ATM Card के माध्यम से निकाली है।