रोहतक

रोहतक जिले की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Rohtak News today, Rohtak Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Rohtak mdu vc house hungama youtuber case

Rohtak MDU के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के हाउस में छात्र जबरदस्ती घुसने और सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर छात्रों के साथ यूट्यूबर अंदर गए थे। mdu vc house hungama मामले में पुलिस ने यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है। एमडीयू छात्रों ने वाइस चांसलर पर गमलों की फैक्ट्री घर में चलाने का आरोप लगाते हुए उनके घर में घुस गए और गुलाबरी के पौधों के गमलों को लेकर हंगामा किया। वीसी के घर में छात्रों ने करीब 10 हजार से अधिक गमले दिखाते हुए आरोप लगाए। वीसी के घर में हंगामा करने के कारण एक यूट्यूबर और छात्रों पर सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पीजीआई थाने में केस दर्ज किया गया।

 

बीती देर रात mdu vc house hungama मामले को लेकर वीसी हाउस के बाहर स्टूडेंट हंगामा करते रहे। यह पहला मामला नहीं है जब वीसी पर इस तरह के आरोप लगे हैं, इससे पहले भी उन पर कई तरह के संगीन आरोप एमडीयू के छात्र संगठन लगाते रहे हैं। जिनकी कभी कोई जांच नहीं हुई।

 

यूट्यूबर के साथ हुई सिक्योरिटी गार्ड की बहस

वीसी हाउस में घुसे यूट्‌यूबर हरियाणा भाईचारा के लवकुश दहिया के साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर की जमकर बहस हुई। सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन छात्रों की संख्या अधिक थी। ऐसे में मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

यूट्धायूबर पर इन धाराओं में केस दर्ज

एमडीयू वीसी के घर में ( mdu vc house hungama ) घुसने पर 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें स्टूडेंट लीडर प्रदीप मोटा, कपिल, यूट्यूबर लवकुश दहिया, युद्धवीर और धीरज शामिल है। इनके ऊपर बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें से प्रदीप मोटा और कपिल को गिरफ्तार किया गया था।

फेसबुक पर लाइव होकर लवकुश ने दी जानकारी

हरियाणा भाईचारा यूट्‌यूबर लवकुश दहिया ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि उनके खिलाफ एक केस ओर दर्ज हो गया है। उन्होंने तो वीसी हाउस में महिला से माफी भी मांगी थी। वह तो छात्रों की आवाज उठा रहे थे, जिसके कारण उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। लेकिन वह छात्रों की आवाज उठाते रहेंगे।

वीसी हाउस में घुसने पर किया केस दर्ज

पीजीआई थाना एसएचओ रोशनलाल ने बताया कि सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें mdu vc house hungama करने में शामिल एक यूट्यूबर भी है। इस मामले में प्रदीप मोटा और कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Rohtak Police Encounter two gangsters injured

बुधवार की देर रात रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच मतभेद हो गई इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पांव में गोली ( Rohtak Police Encounter )  मार दी। गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने ने में लगी हुई है।

रोहतक पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश।

बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिलेगी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जानकारी रोहतक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को दी। पुलिस अधीक्षक ने रोहतक पुलिस की सीआईए-2 और एसटीएफ पुलिस की एक जॉइंट टीम तैयार कर छापेमारी के लिए भेज दी। जब पुलिस टीम करोर रोड पर पहुंची तो उन्हें एक बार कर दो सवार होकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन दोनों ने अपनी बाइक रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बदमाशों को चेतावनी दी लेकिन बदमाश फिर भी पुलिस पर फायरिंग करते रहे और पुलिसकर्मी उनकी गोली से अपना बचाव करते रहे। पुलिस ने आखिरी चेतावनी देने के बाद बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके पांव पर निशाना लगाकर गोली दाग दी। गोली लगते ही दोनों बदमाश जमीन पर गिर गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। Rohtak Police Encounter में घायल बदमाशों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ड्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

Rohtak Police Encounter में घायल बदमाशों की पहचान रोहतक जिले के गांव खरैटी निवासी अंकित और सोनीपत जिले के गांव गंगाना निवासी आशीष के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने के लिए उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि उनकी जन्म कुंडली पुलिस पहले से ही तैयार कर सके। पुलिस यह भी सुराग लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों के किन-किन गैंगों से संबंध हैं और उनके घरों में अन्य कौन-कौन शामिल हैं।

इस संबंध में रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणियां से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि करोर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Rohtak Police Encounter) हुई है इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पांव में गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और दोनों आरोपितों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।

Rohtak BJP Program Baval : राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नाराज 

Rohtak Latest News :  भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम के निमंत्रण देने रोहतक पहुंचे। लेकिन भाजपा के रोहतक जिले के तीन मंडल अध्यक्ष नाराज होकर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेज पर कांग्रेस नेताओं को तो जगह मिल गई लेकिन उनके लिए जगह निश्चित नहीं की गई थी और उनका अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने इस अपमान की शिकायत मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से करेंगे।

 

Rohtak BJP Program : भाजपा के कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेसियों का कब्जा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नाराज, कार्यक्रम को छोड़ निकले बाहर
राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा विश्वकर्मा जयंती का रोहतक में निमंत्रण देते हुए।

भाजपा पार्टी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रम में लोगों को पहुंचने के लिए न्योता दे रही है। रोहतक में भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगरा पहुंचे थे। Rohtak BJP Program में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में महम विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैठने के लिए उचित स्थान पर जगह नहीं मिली तो वह भड़क गए और कार्यक्रम को बीच में छोड़कर बाहर आ गए। इससे पहले कांग्रेस के रोहतक से विधायक भारत भूषण बात्रा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ग्रामीण जिला अध्यक्ष को कुर्सी ना मिलने के कारण विवाद हो गया था और अब भाजपा में भी कुर्सी विवाद छिड़ गया है।

 

Rohtak BJP Program : भाजपा के कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेसियों का कब्जा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नाराज, कार्यक्रम को छोड़ निकले बाहर
सैमाण मंडल अध्यक्ष मनोज पहलवान।

सैमाण मंडल अध्यक्ष मनोज पहलवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के कार्यक्रम (Rohtak BJP Program) में पहुंचने का निमंत्रण मिला था। लेकिन जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर उनके बैठने के लिए स्टेज पर कोई जगह नहीं थी। राज्यसभा सदस्य के पास कांग्रेस के कार्यकर्ता वह अन्य लोग बैठे हुए थे जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया। जबकि वह बीजेपी पार्टी को मजबूत करने के लिए 2004 से ही प्रयासरत हैं। उनकी मेहनत और पार्टी को मजबूत करने के इरादे के चलते ही उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। लेकिन राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगरा के कार्यक्रम में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा और उन्हें बैठने के लिए सबसे पीछे की लाइन में कुर्सी दी गई थी। वह इस मामले की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से करेंगे।

मोखरा मंडल अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि राज्यसभा सदस्य के Rohtak BJP Program में उन्हें अपमान का घुट पीना पड़ा। वह पार्टी को मजबूत करने के लिए पिछले काफी समय से लगे हुए हैं जिनकी बदौलत उन्हें पार्टी में अनेक पदों पर विराजमान किया जा चुका है। उनकी सीनियरिटी को देखते हुए उन्हें स्टेज पर जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन उन्हें मंच पर बैठने के लिए जगह नहीं थी और सबसे पीछे की पंक्ति में बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई थी। ऐसे में वह अपना अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते और वह कार्यक्रम को छोड़कर बीच में ही आ गए हैं।

 

भाजपा नेता मोखरा मंडल प्रभारी संदीप नैंन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी में अपने मान सम्मान के लिए जुड़ता है लेकिन आज उन्हें राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के कार्यक्रम में अपमानित होना पड़ा। तूने कार्यक्रम में सम्मान नहीं मिला तो वह वहां पर कुछ बोलने की बजाय कार्यक्रम को छोड़कर बाहर गए हैं।

लाखन माजरा मंडल के अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आगे भी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाएगा। लेकिन आज मान सम्मान के लिए वह कार्यक्रम को छोड़कर आए हैं। अगर पार्टी के मजबूत करने के लिए काम करने वाले आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग आज तक भाजपा के साथ नहीं थे और ना ही कभी बीजेपी के लिए उन्होंने काम किया आज उन्हें स्टेज पर जगह मिली हुई थी और मंच पर भी नहीं बोलने का मौका मिल रहा था जबकि उनके लिए सबसे लास्ट के पंक्ति में कुर्सियां लगाई गई थी। ( Rohtak BJP Program )

इस संबंध में जब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता से बातचीत करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। भाजपा प्रवक्ता ही तस्वीर को साफ कर सकते हैं कि असल में मामला क्या है।

 

रोहतक विधायक कॉन्फ्रेंस कुर्सी विवाद, नाराज जिला अध्यक्ष को मनाने के लिए सड़क पर दौड़े कांग्रेस विधायक,

Rohtak Gandhi camp todfod and fire

Rohtak Gandhi camp News : रोहतक गांधी नगर क्षेत्र में आधी रात हुई तोड़‌फोड़ और आगजनी की घटना ने जिला प्रशासन और पुलिस की पोल खोल दी है। रात 1 बजे हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, लेकिन प्रशासनिक तंत्र अपराधियों के आगे पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

रविवार की देर रात घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमन्त बख्शी Rohtak Gandhi camp पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने डी. जे. चालक गौरव को 21,000 रुपए और होटल मालिक पाली को 11,000 रुपए की मदद की। साथ ही जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को तात्कालिक आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।

पुलिस चौकी हटते ही अपराध बेलगामः स्थानीय लोग 

 Rohtak Gandhi camp के स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब से गांधी कैंप पुलिस चौकी को मैडीकल में शिफ्ट किया गया है, तब से यहां असामाजिक तत्वों का आतंक है। तलवार के बल पर लूटपाट, महिलाओं से छेड़छाड़, दुकानों-घरों में तोड़फोड़ और आगजनी यह सब आम बात हो गई है।

विपक्ष का सीधा हमलाः सरकार चुप है और जनता डर के साए में जी रही

Rohtak Gandhi camp पहुंचे कांग्रेस नेता हेमन्त बख्शी ने कहा कि यह घटना प्रशासन की सीधी नाकामी है। उन्होंने कहा कि जनता डर के साए में जी रही है और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि लागा का सुरक्षा सुनिश्चित करें, लेकिन यहां तो हालात उल्टे हैं, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और जनता घरों में कैद हो रही है।

बख्शी ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री नायब सिंह तक बात पहुंचाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पुलिस चौकी बहाल कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाएगी।

इस दौरान महेंद्र बत्रा, सरदार जसबीर सिंह, संजय सहगल, अश्वनी चौधरी, सरदार गुरमीत सिंह, कपीश खुराना, पंकज वाधवा व मंगत मल्होत्रा सहित कई अन्य साथी मौजूद थे।

पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौंसले बुलंद

वहीं, लोगों ने कहा प्रशासन और पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब लोग रात 8 बजे के बाद घर से निकलने से डरते हैं। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

 

रोहतक विधायक की कॉन्फ्रेंस में कुर्सी विवाद, जिला अध्यक्ष को मनाने सड़क पर दौड़े विधायक बत्रा,

Rohtak MLA conference kursi Vivad : विधायक बत्रा को सड़क पर जिलाध्यक्ष के गुस्से को शांत करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

Rohtak MLA News : रोहतक में कांग्रेस विधायक भारत भूषण द्वारा एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के शुरू होने से पहले ही हंगामा खड़ा हो गया। इस बार कांग्रेस में नया विवाद सौफे की सीट का रहा। हंगामा भी ऐसा रहा है कि जिसे मनाने के लिए Rohtak MLA बत्रा को लाख मिन्नतें करनी पड़ी, उसके बाद जिलाध्यक्ष ग्रामीण बलवान रंगा का गुस्सा कुछ शांत हुआ।

मामला कुछ यूं हुआ कि सैंटर सौफे पर बैठकर Rohtak MLA की प्रैस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ क्षण पहले विधायक बत्रा की एक साइड शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप के. डी. बैठ गए, जबकि दूसरी साइड रोहतक से मेयर का चुनाव हार चुके सूरजमल किलोई बैठ गए। तभी वहां रोहतक से कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बलवान रंगा आ गए। बस इतने में ही जिलाध्यक्ष ग्रामीण का पारा 7वें आसमान पर पहुंच गया और विधायक कुछ कहते हुए बाहर की ओर निकल गए। इस बार विधायक ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और बाहर चले गए।

 

रूठे जिलाध्यक्ष को मनाने के लिए विधायक बत्रा को स्वयं दौड़ना पड़ा

इसके बाद Rohtak MLA ने स्वयं उठकर दौड़ लगाई और गाड़ी में बैठ चुके जिलाध्यक्ष बलवान रंगा को मनाने का प्रयास किया। लेकिन, सड़क पर 10 मिनट तक विधायक और बलवान रंगा के बीच मनाने का सिलसिला जारी रहा। अंततः बलवान रंगा ने रोहतक विधायक बत्रा की बात मान ली। इसके बाद रंगा को मनाकर अंदर लेकर आए और अपने साइड में बैठाया। इसके बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई।

बलवान रंगा हमारे कर्मठ साथी हैं: विधायक

वहीं, इस पर रोहतक से कांग्रेसी विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि यहां कोई बात नहीं हुई। बलवान रंगा हमारे कर्मठ साथी हैं और उनकी कोई नाराजगी नहीं है। वो हमारे साथ पत्रकारवार्ता में मौजूद थे और किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। कांग्रेस के सभी सदस्य हमारे सम्मानित हैं।

प्रैस कॉन्फ्रेंस का डेकोरम होता है: बलवान रंगा

कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान रंगा ने कहा कि प्रैस कॉन्फ्रेंस का कोई डेकोरम होता है। मैं, जिलाध्यक्ष हूं और मेरी सीट विधायक के साथ होनी चाहिए, जबकि Rohtak MLA के साथ दूसरे लोग ही बैठे हुए हैं, जिनके पास कोई पद भी नहीं है। मैं, व्यवस्था को लेकर थोड़ा नाराज हो गया था।

विपक्ष का विधायक हूं लेकिन अपने शहर के विकास, समस्या समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हूं : बत्रा

Rohtak MLA भारत भूषण बत्तरा ने रविवार को शहर से जुड़े कई अहम विषयों पर पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में है लेकिन शहर की टूटी सड़कों, पेयजल, सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। शहर के विकास के लिए उन्होंने न केवल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की बल्कि अनेक विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से निरंतर संवाद जारी रखे, और हमें विश्वास है कि इसका लाभ शहर को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा रोम-रोम मेरे शहर के विकास को समर्पित है।

वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि पीर बोधी पर 13-14 एकड़ में जोहड़ (तालाब) था, जिस पर लोगों ने कब्जा करके उसे केवल 3 या 4 एकड़ में छोड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कब्जों को हटवाकर तालाब को दोबारा 13-14 एकड़ में बनाया जाए। Rohtak MLA ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहर को चौथे वाटर वर्क्स की जरूरत है, लेकिन जब तिलियार के पास कोने में 10 एकड़ जमीन मांगी गई तो मंत्री अरविंद शर्मा ने जगह देने से इनकार कर दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री से मांग की गई है, ताकि जलाशय के लिए जमीन मिल सके और पानी की समस्या का समाधान हो सके।

सोनीपत में पीट-पीटकर युवक की हत्या, नंबरदार और उसके साथियों पर आरोप,

Rohtak husband sentenced 10 years wife death case

Rohtak Latest News : रोहतक के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार दुग्गल की अदालत ने पत्नी की मौत के मामले में आरोपी पति को दोषी करार देते हुए उसे 10 साल कैद की सजा सुनाई है। दोषी पति संदीप पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

Rohtak पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में डा. संजय निवासी गांव बलकारा जिला चरखी दादरी ने बताया कि उसने अपनी बहन शिल्पा की शादी जनता कालोनी निवासी संदीप के साथ की थी। बहन और बहनोई दोनों ही शिक्षा विभाग में शिक्षक तैनात थे।

संजय ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और 6 भाई बहन हैं। सबसे छोटी बहन शिल्पा की शादी संदीप निवासी गांव भैरव खेड़ा जिला जींद के साथ वर्ष 2019 में 7 मई को की थी। शादी के बाद संदीप शिल्पा को लेकर जनता कालोनी Rohtak में अपनी बहनों के पास रहने लग गया और इसी के चलते बहन और परिवार के लोग दहेज की मांग के लिए उसकी बहन को परेशान करने लगे, जिसके चलते जनवरी 2020 में उसके पिता रणधीर सिंह की मौत हो गई।

संजय ने बताया कि उसकी बहन को बेटा हुआ तो उन्होंने एक बार 50 हजार रुपए और फिर 2 लाख रुपए दिए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी की मांग की जिसे उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे।

तंग आकर उसने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं, परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने शिल्पा की हत्या की है। तभी से यह मामला Rohtak court में विचाराधीन था। माननीय जज ने सभी सबूत और गवाहों को मध्य नजर रखते हुए आरोपी पति को दोषी करार दिया।

 

स्कूल से घर जा रही दो बहनों को जबरन साथ ले जाने की कोशिश करते युवक को लोगों ने पीटा,

 

Rohtak Nehru Colony Makan chhat Giri

Rohtak Latest News : रोहतक शहर की नेहरू कॉलोनी में एक मकान की छत गिर जाने से उसके नीचे काम कर रही महिला की मलबे के नीचे दबने से मौत का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच आयुक्त नगर निगम जांच करेंगे।

परिजनों के अनुसार हादसे के दौरान Nehru Colony Rohtak निवासी सुनहरी देवी के साथ उसकी बेटी सुनैना घर में झाडू लगा रही थी जो कमरे के दरवाजे तक आ गई थी तभी छत का गाडर टूट गया और पूरी छत कमरे के भीतर सुनहरी देवी पर आ गिरी।

बेटी ने शोर मचा दिया जिसके चलते पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुनहरी देवी को मलबे के नीचे से निकाला लेकिन तब तक वह जिंदा थी। एंबुलैंस समय पर न पहुंचने पर पड़ोस के लोग बाइक पर रेडी जोड़कर उसे PGI Rohtak ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस मामले में नगर निगम Rohtak के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह को मामले की जांच आयुक्त नगर निगम डा. आनंद शर्मा ने सौंप दी है जो मौके पर जाकर जांच करेंगे।

Meham Flood Area Visit Ex CM Bhupender Hooda

Meham Flood Area News : तमाम हरियाणा बाढ़ की चपेट में आया हुआ है और सरकार इस आपदा के समय भी लोगों को पोर्टल के खेल में उलझाए हुए हैं। सरकार को पोर्टल का खेल बंद करके पीड़ित किसानों के साथ-साथ अन्य पीड़ितों को भी तुरंत मुआवजा देना चाहिए ताकि वह अपने दिनचर्या फिर से शुरू कर सकें। अगर सरकार ने समय रहते पानी निकासी के ठोस पर बंद किए होते तो आज हरियाणा को यह दिन नहीं देखना पड़ता। उक्त शब्द हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक जिले के महम चौबीसी के बाढ़ ग्रस्त एरिया के गांव का जायजा लेते हुए कहे

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर Meham चौबीसी के गांव फरमाना, भैणी सूरजन, भैणी महाराजपुर, मातो भैणी, सैमाण, भैणी भैरो, भैणी चंद्रपाल, बेडवा इत्यादि गांव में जलभराव से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ से किसानों की फसल के साथ-साथ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है यहां तक की शहरी क्षेत्रों में छोटे बड़े दुकानदारों की दुकानें व अन्य इमारतें भी इसकी चपेट में आ गई हैं। जिसकी वजह से मकान में दरार आ गई है और खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई है। धरातल पर देखने से पता चलता है कि किसानों की यह फसल तो नष्ट हो गई है साथ ही आने वाली फसल की बिजाई भी संभव दिखाई नहीं दे रही। सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों और अन्य पीड़ितों को मुआवजा देने की बजाय उससे बचने के लिए पोर्टल के जाल में उलझा रही है। किसान और पीड़ित परिवार पोर्टल के जंजाल में उलझे रहे हैं या अपने परिवार को सुरक्षित रखें सरकार को इन बातों का ध्यान रखते हुए स्पेशल गिरदावरी करवरकर तत्काल मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि काफी किसान दूसरों की जमीन ठेके पर लेकर कास्त करते हैं ऐसे में इस वार्ड की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है और पोर्टल के खेल में वह किसान सरकार के मुआवजे से वंचित रह जाते हैं। जबकि स्पेशल गिरधारी से यह पता लग सकेगा कि किसी जमीन पर कौन खेती कर रहा है और उसे पर मुआवजे का हक किसका है।

पूर्व सीएम ने Meham में भाजपा सरकार पर अटैक करते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार ने धरातल पर जल भराव से बचने के लिए उचित प्रबंध किए होते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। सरकार ने कागजात में सब काम कर दिए, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया। जिसका खामियाजना किसान, मजदूर, दुकानदार को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खेतों से जल निकासी का उचित प्रबंध केवल ड्रेन सिस्टम है लेकिन भाजपा सरकार की नाकामी के चलते सब बर्बाद हो गया है। शहरों में थोड़ी सी बारिश में ही सीवरेज सिस्टम फेल हो जाते हैं और बारिश रुकने के कई कई घंटे तक शहरों में जल भराव की स्थिति बनी रहती है।

 

 

उन्होंने कहा कि जब 1995 में बाढ़ आई थी तो वह खुद कृषि मंत्री को लेकर हरियाणा पहुंचे थे और उन्हें हरियाणा के हालातो से अवगत करवाया था। इसके बाद किसानों को उनकी फसल के नुकसान के साथ-साथ ट्यूबवेल, खेतों में बने कोठड़े, सहित अन्य लोगों के घरों व दुकानों में हुए नुकसान की भरपाई सरकार ने स्पेशल गिरदावरी और सर्वे के आधार पर करवाया था जिसका फायदा पीड़ित परिवारों को मिल गया था।

 

उन्होंने Meham में कहा कि भाजपा सरकार अपने शासन में केवल पोर्टल के खेल में ही उलझी हुई है। जब भी कोई पोर्टल पर आवेदन करने जाता है तो अधिकतर समय सरकार का पोर्टल बंद मिलता है। कभी सर्वर डाउन तो कभी साइट बंद तो कभी गांव में बिजली न होने के कारण 90% लोग पोर्टल पर अपने नुकसान के लिए आवेदन ही नहीं कर पाते और जो इक्का दुक्का लोग अनेक परेशानियां खेलते हुए आवेदन कर देते हैं उन्हें मुआवजा मिलने में काफी समय लग जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को पोर्टल सिस्टम को छोड़कर इस समय पूरे हरियाणा को बाढ़ग्रस्त घोषित करके किसानों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए।

 

जींद जिले के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, 45 लख रुपए खर्च कर डंक रास्ते से गया था अमेरिका

Rohtak fraud Case aaropi girftar

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने 72 हजार रुपए की ठगी की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Rohtak सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव चमारिया निवासी सुमन की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 05 जून 2025 को सुमन के पास फोन आया कि वह उसके पति सतेन्द्र के साथ काम करता है और उसके पति सतेन्द्र ने आपके खाते मे 4 हजार रुपए भेजने को कहा है। युवक ने सुमन के पास 40 हजार रुपए का संदेश भेजा। युवक ने फोन कर कहा कि उसने गलती से 4 हजार रुपए की जगह 40 हजार रुपए भेज दिए।

युवक ने Rohtak police को दी शिकायत में कहा कि वह 36 हजार रुपए वापिस भेज दे। सुमन ने 36 हजार रुपए भेज दिए। युवक ने कहा कि उसके पास रुपए नही आए है दोबारा भेज दें। सुमन ने दोबार 36 हजार रुपए भेज दिए। युवक ने दोबारा कहा कि उसके खाते मे रुपए नही आए है। सुमन ने अपना बैंक खाता चैक किया तो उसके खाते से 72 हजार रुपए कट चुके थे।

Rohtak police के जांच उप निरक्षक हंसराज द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 25 अगस्त 2025 को आरोपी खुशांक पुत्र जगनपाल निवासी दयालपुर जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Rohtak Accident in IIM Chowk sunariya road

Rohtak Accident News : रोहतक शहर के आई.आई.एम. चौक के पास सुनारिया रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है। मृतक की पहचान गांव पहरावर निवासी मुकेश के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश गांव पहरावर से डोभ की ओर जा रहा था कि इसी दौरान आई.आई.एम. चौक के पास सुनारिया रोड़ पर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार ( Rohtak Accident News ) दी। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

 

मुकेश डेढ़ साल पहले जुड़वां बच्चों का बना पिता

ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले ही Rohtak Accident में मृतक मुकेश जुड़वां बच्चों का पिता बना था, जिसमें एक लड़का व एक लड़की है। दोनों मासूम बच्चों के सिर से अब पिता का साया उठ गया। मुकेश घर का इकलौता चिराग था, जिसकी मृत्यु से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एस.एच.ओ. राकेश सैनी ने बताया कि Rohtak Accident में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक मुकेश के पिता रामभगत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Rohtak Prince Suicide Case Update

Rohtak News : रोहतक जिले के गांव बेंसी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी रोहतक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। लाखन माजरा थाना पुलिस में मृतक के भाई की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Rohtak जिले के लाखन माजरा थाना पुलिस ने विनय पुत्र जय भगवान निवासी गांव बेंसी की शिकायत पर राजेश जीवन कृष साहिल जो कि इसी गांव के हैं के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में विनय ने बताया कि उसके भाई प्रिंस के साथ आरोपी रंजिश रखते थे।

 

 

गत 19 अगस्त को मेरे पास शाम को 7:30 बजे मेरे भाई प्रिंस का फोन आया कि राजेश, जीवन, कृष और साहिल पुत्र राजा निवासी खरक जाटान मेरे साथ कहासुनी कर रहे हैं। मैं मौके पर पहुंचा तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि राजेश, जीवन, कृष और साहिल ने मेरे साथ मारपीट की है।

इसी दौरान मेरे सामने ही साहिल ने मेरे भाई की छाती में ईंट से हमला किया और राजेश, जीवन, कृष मेरे भाई को पकड़े हुए थे और मारपीट करते हुए धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मेरे भाई प्रिंस ने बार-बार कहा कि मैं इन चारों से परेशान हूं और आत्महत्या करना चाहता हूं। हमने मेरे भाई को समझा बुझाकर घर छोड़ दिया और हम किसी काम से बाहर चले गए।

थोडी देर में घर आकर देखा तो मेरे भाई के मुंह से झाग आए हुए थे जिसने बताया कि राजेश, जीवन, कृष और साहिल ने मुझे मरने पर मजबूर किया है जिसके चलते मैंने जहर खा लिया लिया। गंभीर हालत में प्रिंस को उपचार के लिए Rohtak मैडीकल में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे ऑस्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

 

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाखन माजरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Rohtak dhamar firing and murder case

Rohtak News : रोहतक सीआईए पुलिस-2 स्टाफ की टीम ने धामड निवासी युवकों पर हुई फायरिंग व गोली लगने से ईलाज के दौरान मनीष की हुई मौत के मामले में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Rohtak CIA Police -2 प्रभारी उपनि सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 08.02.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रिठाल नहर पुल पर गोलियां चली हैं व घायलों को पोजीट्रॉन अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गोली लगने से घायल हुए युवकों की पहचान सौरभ पुत्र गुलाब व मनीष पुत्र अशोक निवासीगण धामड के रूप में हुई।

डॉक्टरों की टीम द्वारा मनीष को रैफर हाईयर सेंटर व सौरभ को PGI Rohtak रैफर किया गया। दिनांक 11.2.2025 को ईलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। सौरभ की शिकायत के आधार पर आरोपियो के खिलाफ थाना सदर मे अभियोग अंकित किया गया। मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 08.02.2025 को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सौरभ व मनीष अपने गांव से रिठाल पुल पर जे.एन.एल. नहर से पानी लेने गये। मनीष व सौरभ नहर पर पहुंचे तो वहां पहले से 3 गॉड़ियां खड़ी थी। जिनमें मनदीप, आशीष, साहिल, रवि, रोहन, दीपक व अन्य युवक थे। युवकों ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से सौरव व मनीष पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। मनीष व सौरभ को गोलियां लगी।

मामले की जांच स.उप.नि. कुलदीप द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 20.08.2025 को आरोपी साहिल पुत्र सतवंत निवासी धामड को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल रहे 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।