रोहतक

रोहतक जिले की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Rohtak News today, Rohtak Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Rohtak Aanwal Police Encounter News Update

Rohtak Latest News : रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश आंवल गांव के पास रहे हैं। जब पुलिस को मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी है और दोनों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

 

Rohtak Latest News : रोहतक के आंवल गांव के पास पुलिस बदमाशों में ठांय ठांय, दो बदमाशों को लगी गोली
रोहतक पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दोनों घायल बदमाशों को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंची पुलिस।‌

Rohtak AVT police टीम इंस्पेक्टर अश्विनी को सूचना मिली थी कि रोहतक से बाइक चोरी और शराब ठेके पर लूट करने वाले दोनों बदमाश गांव आंवल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस ने बदमाशों को जिंदा पकड़ने के लिए उनके पांव में गोली मार दी।

गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए Rohtak PGI के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले बदमाशों की पहचान गांव लाखन माजरा निवासी सोमबीर और सुनारिया कलां निवासी सुमित के रूप में हुई। दोनों पर आरोप है कि इन दोनों ने रोहतक शहर से बाइक चोरी की थी और मुरादपुर टेकना गांव जिला शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा इन पर आरोप है कि इन्होंने लाखन माजरा से भी 2 लाख रुपए की लूट की थी।

पुलिस टीम आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी। Rohtak police इन दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है। ताकि उनके आपराधिक रिकॉर्ड का सही पता लग सके और इनसे उन वारदातों के बारे में जनता से पूछताछ की जा सके।

Rohtak AVT police inspector अश्विनी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव आंवल के पास दो बदमाश देखे गए हैं। पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए जब वहां पर पहुंचे तो दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पांव में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए रोहतक विजय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

लेडी टीचर मनीषा के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम, क्या परिजन होंगे संतुष्ट या होगा नया बखेड़ा,

Rohtak cycle Chor giroh ka pardafash

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने साइकिल चोरी कि वारदातों का अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 27 साइकिलो को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से साईकिल मिल है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

 

वहीं पुरानी सब्जी मंडी police station Rohtak SHO निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी अमन की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 08.08.2025 को अमन अपनी साइकिल से सुखपुरा एरिया मे स्थित अपने दोस्त के घर पर आया था। अमन अपनी साइकिल अपने दोस्त के घर अंदर खडी कर घर मे अंदर चला गया। करीब 30 मिनट बाद अमन अपने घर जाने के लिए निकला तो उसे अपनी साइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक पीछे से अमन की साइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।

 

 

इस मामले में Rohtak Police. ने आरोपित प्रदीप पुत्र राजेंद्र निवासी लक्ष्मणपुरी माता दरवाजा रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपित के कब्जे से चोरी की गई साइकिल चोरी की 27 वारदातो का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्यादातर साइकिल चोरी के संबंध में कोई शिकायत दर्ज होनी नही पाई गई। आमजन से अपील है कि जिस किसी भी व्यक्ति की साइकिल, हाल ही में चोरी हुई है वो व्यक्ति थाना पुरानी सब्जी मंडी में संपर्क करे।

Rohtak Anil Ritauli murder case 2 aaropi girftar

Rohtak Latest News : रोहतक पुलिस की सीआईए 2 स्टाफ की टीम ने रिटौली निवासी अनिल की गोली मारकर हत्या (Rohtak Anil Ritauli murder ) करने की वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपियों को अदालत के आदेश पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

 

अदालत के आदेश पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपित

वहीं, प्रभारी सी.आई.ए.-2 स्टाफ उप. निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 1 जून 2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रोहतक बालंद रोड पर अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक युवक के भाई सुनील की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी Rohtak Anil Ritauli murder ) का मामला दर्ज किया गया था।

वहीं, मामले की जांच सी.आई.ए, 2 स्टाफ ए.एस.आई. जसबीर द्वारा अमल में लाई गई, जिसमें जांच के दौरान आरोपी परमजीत उर्फ भोला पुत्र राजकुमार निवासी बडवासनी जिला सोनीपत व निशांत उर्फ निश्शु पुत्र राजेश निवासी बोहर को जिला सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया गया है। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी अन्य वारदात में गिरफ्तार होकर सोनीपत जेल में बंद है। वारदात में शामिल रहे 08 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

रंजिश के चलते दोनों पक्षों ने किया एक दूसरे पर हमला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाँव रिटोली में 2 पक्षों में रंजिश चली आ रही है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते है। दो पक्षों के रंजिश को देखते हुए पुलिस द्वारा गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी रंजिश के मद्देनजर भुमित पुत्र कलदीप निवासी गांव मौखरा, मनीष धोलिया पुत्र सुरेन्द्र गांव मौखरा, दीपक पुत्र राजकुमार निवासी गांव माडौदी जाटान, मोहित पुत्र कैहर सिंह गांव माडौदी जाटान व दीपक पुत्र सतबीर गांव मदीना रोहतक ने मिलकर अपने विरोधी पक्ष के अनिल निवासी रिटोली की हत्या ( Rohtak Anil Ritauli murder ) करने का प्लान बनाया।

गत 1 जून 2025 को सुबह-सुबह जब अनिल अपने खेत में जाने के लिये घर से निकला तो पहले से तैयार बैठे मनीष धोलिया, मोहित व दीपक ने गोलिया मारकर अनिल की हत्या (Rohtak Anil Ritauli murder ) कर दी गई। योजना विदेश में बैठे हिमांशु उर्फ भाऊ द्वारा रची गई है।

Rohtak Sunariya Road Police Encounter

Rohtak Latest News : रोहतक के सुनारियां रोड़ पर पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों बदमाशों  में से दो को गोली लगी है जबकि एक बाइक से गिर कर घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को काबू पर Rohtak PGI के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

 

लोहा व्यापारी से लूटपाट में शामिल थे आरोपी बदमाश

मिली जानकारी के मुताबिक Rohtak के झज्जर रोड पर घनीपुरा में पिछले दिनों लूट करने के मामले में 3 आरोपी बाइक पर सवार होकर देर रात को सुनारिया जेल रोड़ से शहर की तरफ आ रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवारों को रुकने पुलिस को देखकर बाइक को घुमाने का इशारा किया। बाइक सवारों ने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग ( Rohtak Sunariya Road Police Encounter ) कर दी, जिसमें बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया, जिन्हें इलाज के लिए ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सुबह पुलिस टीम ने मौके से बदमाशों द्वारा चोरी की गई बाइक को बरामद किया। साथ ही गोलियों के खोल भी बरामद किए है।

वहीं, शिवाजी कॉलोनी थाना Rohtak police, सी.आई.ए.-1 व एफ.एस.एल. एक्सपर्ट टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंची और वहां से सबूतों को एकत्रित किया। दोनों तरफ से करीब 9 से 10 राउंड फायरिंग हुई, जिनके खोल सुबह पुलिस ने बरामद किए। वहीं घटनास्थल को सील करते हुए वीडियोग्राफी भी की गई।

बदमाशों की हुई पहचान

Rohtak Sunariya Road Police Encounter में पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव बलम्भा निवासी 19 वर्षीय आयुष, राजस्थान निवासी 21 वर्षीय पुष्पेंद्र व राजस्थान निवासी 22 वर्षीय आजाद के रूप में हुई। तीनों आरोपियों ने 7 जुलाई को आर्य नगर थाना क्षेत्र के झज्जर रोड़ पर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है।

7 जुलाई: चाकू की नोक पर बंधक बनाकर की लूटपाट के आरोपी

तीनों बदमाशों ने 7 जुलाई को लोहा व्यापारी की दुकान पर गए और किले की बाउंड्री के लिए जाली मांगी। दुकानदार अशोक जैन ने नौकर के साथ उन्हें अंदर जाली देखने भेज दिया। इसके बाद उसे गोदाम में अंदर बुलाया तो एक आरोपी ने रिवाल्वर निकाली और उस पर तान दी। वहीं, दूसरा आरोपी अशोक जैन की पत्नी सुमिता जैन को गोदाम में लेकर गया और तीनों को रिवाल्वर व चाकू की नोक पर बंधक बनाकर ऊपर ले गए और कमरे में अशोक जैन व उसके नौकर को बंधक बना लिया। तीसरे आरोपी ने सुमिता जैन को चाकू की नोक पर रखते हुए अलमारी से डेढ़ लाख रुपए, हीरे की चूड़ियां, हीरे की 2 नथ, हीरे का पैंडल सैट, सोने व चांदी के 25 सिक्के निकाल लिए।

आरोपी ने सोने की 2 चूड़ी, 2 कड़े, मंगल सूत्र, 3 सैट, 3 हीरे की अंगूठी, गले के पेंडेंट सैट, कान चैन एक जोड़ी सहित चांदी के 20, 50 व 100 ग्राम के सिक्के निकाले और फरार हो गए। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। दिन-दहाड़े हुई लूट के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया था।

 

आर्य नगर थाने में लूटपाट का केस दर्ज

बता दें कि 7 जुलाई को हुई लूट मामले में आर्य नगर थाने में केस है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इसी मामले में अब Rohtak Sunariya Road Police Encounter के बाद तीनों आरोपियों को काबू किया है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं जिस बाइक पर आरोपी सवार थे, वह भी चोरी की बताई जा रही है।

सीआईए ने शिवाजी कालोनी थाने में करवाया केस दर्ज

पुलिस के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ मामले में सी.आई.ए टीम की तरफ से शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया गया है। एएसआई अनिल सहित टीम के सदस्यों ने तीनों आरोपियों को काबू किया। इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाने से ए.एस.आई. प्रवीन को जांच अधिकारी लगाया गया है, जो मामले में कार्रवाई कर रहे हैं।

Meham flood : Work on building dam on village

Meham Flood News : महम क्षेत्र में बाढ़ के चलते गांव भैणी सुरजन व सैमाण की सीमा पर सिंचाई विभाग द्वारा बांध बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। भैणी सूरजन गांव पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गांव की गलियां व तालाब ओवरफ्लो थे, लेकिन प्रशासन ने तालाबों व गलियों पानी को निकलवा दिया। बावजूद इसके कृषि भूमि में जलभराव से ग्रामीण काफी परेशान हैं। विभाग ने पानी निकासी करने के लिए पंप लगाए हैं।

भैणी सुरजन वासियों का कहना है कि पड़ोसी गांव सैमाण की तरफ से आने वाला पानी उनको नुकसान पहुंचा रहा है। क्योंकि सैमाण की तरफ से लगातार पानी आ रहा है। जबकि निकासी बेहद कम है। निकासी से दोगुना जलभराव भैणी सुरजन के खेतों में हो रहा है। ग्रामीण कई बार विभाग व अन्य अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। ( Meham Flood News )

सरपंच काजल देवी ने सिंचाई विभाग के चंडीगढ़ मुख्यालय को पत्र लिखा कि भैणी सूरजन व सैमाण गांव की सीमा पर रिंग बांध बनाया जाए। ताकि गांव में बाढ़ के खतरे को कम किया जा सके। सिंचाई विभाग के चीफ सुरेश कुमार यादव Meham Flood का जायजा लेने भैणी सुरजन गांव पहुंचे और जलभराव का निरीक्षण किया। चीफ यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

ग्रामीणों ने बताया कि 2-2 मोटरें लगी हैं, लेकिन अधिकतर समय बन्द ही रहती हैं। मोटरों के लिए 24 घंटे बिजली दी जाए। जबकि ग्रामीणों की मांग व सहयोग पर भैणी सुरजर व सैमाण गांव की सीमा लेकर भैणी मातो से सैमाण रोड़ से लेकर सरकारी स्कूल व जलघर के साथ होते हुए दोनों गांवों की सीमा पर बांध बांधा जा रहा है।

 

सरपंच प्रतिनिधि अमित सिवाच का कहना है कि लगभग 27 एकड़ लंबा बांध बनेगा। बांध से जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर होगी और जल निकासी भी जल्द से जल्द हो पाएगी। उधर ग्रामीणों ने जलनिकासी कराने व बांध बनाने के कार्य करने पर सरकार का आभार जताया।

 

Barwala Banbhori chori Neeraj khamana girftar

Barwala News : हिसार जिले के मदन हेड़ी , बडाला और बनभौरी गांव मैं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला नीरज फरमाना को हिसार पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिछले काफी दिनों से आदतन चोर नीरज फरमाना की काफी दहशत देखने और सुनने को मिल रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक इसके चोरी करने के तरीके भी अलग-अलग हैं और इस पर विभिन्न पुलिस थानों में अनेकों मामलेदार हैं।

गांव बनभौरी में हुई चोरी का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर, ASI सुनील कुमार, ASI राकेश, ASI राजकुमार, ASI सुशील, मुख्य सिपाही धर्मवीर और सिपाही अनिल कुमार ने Barwala DSP सुमित कुमार के नेतृत्व में गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आदतन अपराधी नीरज फरमाना, तहसील महम, जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है।

 

हिसार पुलिस की एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) द्वारा आदतन अपराधी गिरफ्तार, लाखों के आभूषण एवं सामान बरामद

Barwala News : बनभौरी चोरी मामले में पुलिस का खुलासा, नीरज फरमाना गिरफ्तार, सुलझी चोरी की बड़ी वारदातें
बरवाला पुलिस गिरफ्त में चोर नीरज फरवाना।


प्रेस वार्ता में Barwala DSP सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज एक शातिर व आदतन अपराधी है, जिसे निजी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की आदत है। वह पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जींद, हिसार एवं सुनारिया (रोहतक) जेल में रह चुका है। जुलाई 2025 में सुनारिया जेल से सजा पूरी कर बाहर आने के बाद, नीरज ने अपने साथी सोनू निवासी किरोड़ी एवं सोनू के भाई संदीप के साथ चोरी की नई योजनाएं बनाई। जब यह जींद जेल में बंद था उस समय इसकी मुलाकात सोनू से हुई। 28/29 जुलाई की रात सोनू ने नीरज को संदीप से मिलवाया। संदीप, सोनू का भाई है।

 


वारदात का तरीका
Barwala DSP ने बताया कि तीनों में संदीप के घर मिल चोरियां करने की योजना बनाई कि वे चोरी की वारदातों में एक दूसरे मदद करेंगे और चोरी का सामान आपस में बांट लेगे। 28/29 जुलाई 2025 की रात, योजना अनुसार संदीप व नीरज मोटरसाइकिल से गांव बनभौरी पहुंचे। नीरज मकान में घुसकर चोरी करता जबकि संदीप बाहर निगरानी करता। इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी की और गांव से बाहर जाकर चोरी का सामान आपस में बांट लिया।

 


पूछताछ में कबूली चोरी की अन्य वारदातें
Barwala DSP ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने जिला हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी, कैथल, दादरी आदि में चोरी की 10 वारदाते कबूल की है। जिनमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी शामिल हैं।
कबूली वारदाते :-

  1. माह जुलाई में गाँव फरमाना स्थित एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये।
  2. 22/23.7.2023 रात को गाँव पुर में एक मकान से सोने के आभुसण व रूपये चोरी किये ।
  3. 25.7.2025 को गाँव बास बडाला में एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये थे।
  4. 27.7.2025 को गाँव जाखोद खेडा से एक मकान से सोने के आभुषन व 12000 हजार रूपये चोरी किये थे
  5. 27.7.2025 को गाँव सलेमगढ में एक मकान से 18000 हजार रूपये चोरी किये थे।
  6. 27.7.2025 को गाँव किरतान से एक मकान से सोने के आभुषण व एक मोटरसाईकल चोरी की थी।
  7. 29.7.2025 को गाँव बनभोरी से एक मकान से सोने चादी के आभुषण व रूपये चोरी किये थे।
  8. 29.7.2025 को गाँव बनभौरी से एक मोटरसाईकल चोरी कि थी ।
  9. 3.8.2025 को गाँव चिमनी में एक मकान से सोने चादी के आभुषण, रूपये व मोटरसाईकल चोरी की थी।
  10. 04-08-25 को गांव रानिला मे मकानो से रुपये व आभुषण चोरी किये थे।
  11. पुलिस ने आरोपी से बरामद किया:
    Barwala DSP ने बताया कि ABVT पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से चुराए गए लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, लगभग 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण और चोरीशुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
    आरोपी पर अंकित आपराधिक रिकॉर्ड
    पुलिस उप अधीक्षक श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है।
    आरोपी नीरज पर पूर्व में 37 अभियोग अंकित हैं, जिनमें मुख्यत: चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी एवं पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न जिलों में अभियोग अंकित हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा। आरोपी पर अंकित अभियोग :-
    आरोपी नीरज पुत्र हवासिह वासी फरमाणा खास जिला रोहतक के खिलाफ निम्नलिखित अभियोग अंकित है-
  12. मु0न0 65 दिनांक 04.05.2013 धारा 380 IPC थाना राजोन्द जिला कैथल
  13. मु0न0 392 दिनांक 17.08.2013 धारा 451 IPC थाना नारनौंद जिला हिसार
  14. मु0न0 55 दिनांक 23.02.2014 धारा 380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
  15. मु0न0 398 दिनांक 27.11.2014 धारा 457,511 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
  16. मु0न0 342 दिनांक 21.09.2014 थारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  17. मु0न0 405 दिनांक 18.09.2014 धारा 323,363,365,34 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट थाना तोशाम जिला भिवानी।
  18. मु0न0 235 दिनांक 23.03.2015 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
  19. मु0न0 269 दिनांक 20.09.2016 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  20. मु0न0 584 दिनांक 06.10.2016 धारा 379 IPC थाना महम जिला रोहतक
  21. मु0न0 136 दिनांक 20.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  22. मु0न0 139 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  23. मु0न0 140 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  24. मु0न0 162 दिनांक 13.04.2017 धारा 457.380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  25. मु0न0 194 दिनांक 01.05.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  26. मु0न0 440 दिनांक 03.09.2017 धारा 174A IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
  27. मु0न0 273 दिनांक 25.03.2018 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
  28. मु0न0 292 दिनांक 26.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना उचाना जिला जीन्द
  29. मु0न0 220 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
  30. मु0न0 483 दिनांक 30.07.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
  31. मु0न0 206 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना सिवानी जिला भिवानी
  32. मु0न0 500 दिनांक 25.10.2018 धारा 174A IPC थाना तोशाम जिला भिवानी
  33. मु0न0 435 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 आईपीसी थाना तोशाम जिला जुगनू
  34. मु0न0 222 दिनांक 14.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
  35. मु0न0 276 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
  36. मु0न0 688 दिनांक 10.09.2018 धारा 457,380 आई.पी.सी. थाना सदर जुगनू जिला जुगनू
  37. मु0न0 213 दिनांक 20.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  38. मु0न0 279 दिनांक 06.10.2018 धारा 379 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  39. मु0न0 278 दिनांक 05.10.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  40. मु0न0 272 दिनांक 30.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  41. मु0न0 203 दिनांक 09.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  42. मु0न0 97 दिनांक 27.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना बास पुलिस जिला हांसी
  43. मु0न0 151 दिनांक 11.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  44. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
  45. मु0न0 130/2024 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
  46. मु0न0 151/2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
  47. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
  48. मु0न0 97/2024 धारा 457,380 IPC थाना बास जिला हिसार
    पुलिस अपील
    पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें।

Bhagwan Das Ralhan Clinic Meham CM Flying Raid

Meham News : रोहतक में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद बढ़ती जा ही है। कोई किसी का लाइसेंस किराए पर लेकर मरीज का उपचार कर रहा है तो कोई अपने दोस्त की डिग्री के सहारे गी तक मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगा हुआ है। ऐसे डॉक्टरों पर सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी छापेमारी के तहत रोहतक सीएम फ्लाइंग की टीम ने महम कस्बे के प्रसिद्ध दंत क्लीनिक पर छापेमारी की जहां पर झोलाछाप डॉक्टर लोगों के दातों की जांच करते हुए पाया गया। Rohtak CM flying Raid से महम चौबीसी एरिया में हड़कंप मच गया।

 

 

रोहतक सीएम फ्लाइंग की टीम को शिकायत मिली थी कि Meham City के पुराने एवं महसूर भगवान दास रल्हन दंत क्लीनिक पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा क्लीनिक पर आने वाले दंत रोग से पीड़ित मरीज का उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस क्लिनिक परीक्षा पर मेरी कर दी। जैसे ही छापेमारी की सूचना झोलाछाप डॉक्टरों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया और सब अपनी-अपनी दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण समेट कर रफूचक्कर हो गए।

 

 

करीब 3 घंटे चली जांच के दौरान छापेमारी टीम को क्लीनिक में कई कमियां नजर आई और उन्हें संदेह हुआ की क्लीनिक पर वास्तविक डिग्री धारी डॉक्टर की बजाय झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज का उपचार किया जा रहा है। क्लीनिक में कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नोटिस दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पिछले काफी समय से Meham चौबीसी एवं रोहतक जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है और वह बिना किसी ट्रेनिंग और बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के लोगों का उपचार कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। छापेमारी टीम के सदस्यों का कहना है कि काफी झोलाछाप डॉक्टर अपने आप को डिग्री होल्डर बात कर लोगों का उपचार करने में लगे हुए हैं जो की कानूनी तौर पर वैध नहीं है। एक दिन पहले ही रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस डॉक्टर की जगह उसका दोस्त 12वीं पास मरीज का इलाज करते हुए पकड़ा गया था।

 

गांव में मेडिकल हुआ था डॉक्टरों की पो बारह

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई है। काफी कम पढ़े लिखे झोलाछाप डॉक्टर भी दूसरों की डिग्री डिप्लोमा लेकर लोगों का उपचार करने में लगे हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बड़े डॉक्टर की बजाय झोलाछाप डॉक्टर ही उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। उनका उपचार करने का तजुर्बा बड़े-बड़े डॉक्टर को मात देता है। ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सके इसके लिए प्रेक्टिस के आधार पर झोलाछाप डॉक्टरों को भी कानूनी मान्यता दी जाए। अगर बड़े अस्पताल और बड़े डॉक्टर की बजाय झोलाछाप डॉक्टर ही कोरोना काल में अपनी सेवाएं बेहतर दे पाए थे। ‌

 

जबकि कुछ लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे हैं। कुछ झोलाछाप डॉक्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनसे मंथली लेते हैं और जब किसी कारणवश देने में देरी हो जाए तो छापेमारी कर खानापूर्ति की जाती है। ऐसे बयान स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

 

Jind Rohtak Bus Kiraya Update

Jind Latest News : जींद रोहतक रोड पर सफर करने वाले राहगीरों के लिए बुरी खबर है। जींद रोहतक रोड पर अब सफर महंगा हो गया है। निजी बहन चालकों की पर चाबूक चलने के बाद रोडवेज बसों में सफर भी महंगा हो गया है। रोडवेज बसों में जींद रोड़ से सफर कर रोहतक आना जाना दस रुपए महंगा हो गया। दैनिक यात्रियों का कहना है कि पिछले दो महीनों में रोड़वेज ने 15 रुपए किराया बढ़ा दिया है।

 

जींद-रोहतक रोडवेज बस किराया बढ़ा: दो महीने में 15 रुपये का इजाफा, यात्रियों में रोष

Jind Rohtak Bus Kiraya : जींद रोहतक के बीच सफर हुआ महंगा, रोड़वेज ने बढ़ाया किराया

जींद रोहतक रोड पर चांदी टोल प्लाजा शुरू होने के बाद इस रूट पर दोड़ने वाले वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ने लगा है। वाहन चालकों के साथ-साथ अब रोडवेज बसों में सफर करना भी महंगा हो गया है। बसों में सफर करने वाले यात्रियों की भी जेब ढीली होने लगी है। क्योंकि रोडवेज ने जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा ( Jind Rohtak National Highway toll plaza )  शुरू होने के बाद बेसन के किराए में 10 रुपए का इजाफा कर दिया है। इससे पहले करीब 2 महीने पहले रोहतक में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट होने के बाद रोडवेज में ₹5 किराया बढ़ाया था। अगर पिछले दो महीना की बात करें तो जींद रोहतक रुट पर ₹15 किराए की बढ़ोतरी कर दी है।

 

Jind Rohtak National Highway Toll Plaza शुरू होने के बाद जींद के साथ-साथ कैथल टोहाना और पंजाब से आने वाले राहगीरों पर भी भारी पड़ रहा है। क्योंकि इस रूट से पंजाब और हरियाणा के दर्जनों बसें हर रोज रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, आगरा, मथुरा आती जाती हैं। जिनमें हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। रोडवेज बसों में किराया बढ़ने के बाद यात्रियों और बस कंडक्टरों के बीच कई बार बहस देखने को मिल रही है।

 

Jind Rohtak Bus Kiraya बढ़ने से यात्रियों में रोष

यात्रियों का कहना है कि Jind Rohtak Road पर टोल प्लाजा की वसूली दी यात्रियों से की जा रही है जबकि इसका फायदा रोडवेज को हो रहा है। हाईवे पर सफर करने से बसों में टूट-फूट कम होती है जिसकी एवरेज में उन्हें टोल देना होता है। लेकिन रोडवेज बसों से रसूल जाने वाला टोल टैक्स भी यात्री किराए में बढ़ोतरी करके यात्रियों से वसूलना सरासर गलत है।

दैनिक यात्री हरदीप, अशोक, संदीप, बिजेंद्र, रणबीर, नरेश इत्यादि ने बताया कि जींद रोहतक रोड पर रोडवेज बसों में 2 महीने पहले 65 रुपए किराया लिया जा रहा था। लेकिन पुल निर्माण की वजह से रूट को डायवर्ट किया गया तो रोडवेज ने 5 रुपए किराया बढ़ा दिया। इसके बाद जिसे रोहतक का 70 रुपए किराया लिया जाने लगा। लेकिन दो महीना के अंदर है गांव चांदी के पास जींद रोहतक रोड पर टोल टैक्स शुरू होने की वजह से रोडवेज ने अब किराए में 10 रुपए का इजाफा कर दिया है। इस किराए के बोट के बाद रोडवेज का समय जींद रोहतक का किराया 80 रुपए कर दिया गया है।

 

Jind Rohtak Bus Kiraya : जींद रोहतक के बीच सफर हुआ महंगा, रोड़वेज ने बढ़ाया किराया

इस संबंध में जब जींद रोडवेज के दी जसमेर खटकड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू होने के बाद रोडवेज ने 10 रुपए किराया बढ़ाया है। हरियाणा रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने से पहले पंजाब रोडवेज ने पहले ही 10 रुपए का किराए में इजाफक कर दिया था। अब जींद से रोहतक का किराया 80 रुपए कर दिया गया है। अगर बसों की दूरी रूट डायवर्ट की वजह से बड़ी है और किराया बढ़ाया गया है तो रूट पर दूरी कम होने के बाद किराया कम कर दिया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज बस पलटी, यात्रियों में मची चीख पुकार, 15 घायल,

रेलवे लाइन पर मिला शव, युवक के हाथ बंधे, गले में बंधा मिला कपड़ा,

फौजी के साथ साल के बेटे ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन,

Meham Chubisi Medical Store Chori

Meham News : महम शहर के प्रमुख चौंक भिवानी स्टैंड पर स्थित Meham Chubisi Medical Store में छत के रास्ते से 4 दरवाजे तोड़कर अंदर घुसा चोर ने गल्ले से हजारों रुपए की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

भिवानी स्टैंड पर स्थित Meham Chubisi Medical स्टोर संचालक संजय गोयत ने बताया कि वीरवार की रात को वो अपने मैडिकल स्टोर को ठीक तरीके से बंद करके घर चला गया था। सुबह स्टोर पर काम करने वाला युवक स्टोर पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। वो तुरंत ही अपने मैडिकल स्टोर पर पहुंचा। उसने देखा कि चोर छत के रास्ते मैडिकल स्टोर में चार दरवाजे तोड़कर अंदर तक पहुंचा। अज्ञात चोर ने उसके मैडिकल स्टोर के गल्ले में रखी हजारों की नकदी लेकर फरार हो गया। सुबह

 

Meham Chubisi Medical : महम मैडीकल स्टोर में चोर ने लगाई सेंध, नकदी चोरी

Meham Police के जांच अधिकारी एएसआई रोहताश ने बताया कि Meham Chubisi Medical स्टोर में चोरी की वारदात से संबंधित सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी से मिली अहम जानकारी के चलते हुए आरोपित की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Pani Pani hua Meham shehar barish se jalbharav

Meham News : बीते दो दिन में महम क्षेत्र में हो रही बारिश से शहर में मुख्य मार्ग सहित अन्य जगहों पर जलभराव हो गया है। इसके अलावा महम के ग्रामीण क्षेत्र में भी जलभराव होने की वजह से हालात बद से बदतर बनते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बाहरी बस्तियों में जलभराव होने की समस्या पहले की तुलना में अधिक बढ़ गई है।

उधर प्रशासनिक स्तर पर Meham को जलभराव से निजात दिलाने के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। अल सुबह बुधवार के बाद रात्रि हुई बारिश ने बृहस्पतिवार को हुई बारिश ने महम शहर की दशा खराब कर दी। जलभराव ने पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।

Meham City की सड़कों पर हुए जलभराव से राहगीर परेशान हुए और वाहन की बामुश्किल रेंगकर अपने गतंव्य की तरफ निकले। जबकि शहर के नये बस स्टैंड, गोहाना रोड़, उत्तरी बाईपास फरमाना रोड़ व सैमाण रोड़ पर भारी जलभराव हो गया। महम के भराण गांव की बाहरी बस्तियों में जलभराव होने का संकट पैदा हो गया है।

उधर Meham के ग्रामीण क्षेत्र में गांव भैणी सुरजन, सैमाण, फरमाना, निंदाना, मदीना, बहलबा, मदीना व खरकड़ा आदि गांव की कृषि भूमि में अधिक जलभराव होने से खरीफ की फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

विधायक बलराम दांगी पहुंचे ड्रेन के हैड पर

Meham हलके के गांव बहलबा में खरकड़ा हैड से ड्रेन में पानी छोड़ने के कारण गांव के अंदरूनी इलाकों में पानी भरने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जिला भिवानी व जिला रोहतक के सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाया।

 

 

अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हैड से पानी बंद करते हुए अन्य आवश्यक कदम उठाए। जबकि विधायक दांगी ने महम हल्के के सभी गांवों में जल्द से जल्द जलनिकासी के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Three youths arrested with illegal pistols in Rohtak News

Rohtak News : रोहतक सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने अलग 2 स्थानो से 3 युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3 देसी पिस्तौल व 4 राउंड बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोर्ट में पेश किया। 

Rohtak CIA Police निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि टीम गांव खेड़ी साध के पास गश्त में मौजूद थी। दौराने गश्त नजदीक आउटर बाईपास रोहतक, दिल्ली रोड फ्लाई ओवर के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान पवन उर्फ चंदा पुत्र राजसिंह निवासी गांव माडीठी जिला झज्जर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक राउंड बरामद हुआ है।

 

 

वहीं, Rohtak CIA -1 police की टीम राजीव चौक दिल्ली बाईपास से कन्हेली फ्लाईओवर के पास गश्त कर रही थी। ओमक्स मोड के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया, जिसकी पहचान पवन उर्फ टीनू पुत्र कृष्ण निवासी न्यू राजेन्द्रा कॉलोनी के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक राउंड मिला।

इसके अलावा Rohtak CIA -1 Police टीम  ने कुलताना मोडसांपला के पास गश्त पर मौजूद थी। सांपला, रोहतक रोड मेरठ फ्लाईओवर के नीचे से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान ऋषि पुत्र सेवाराम निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व 2 राउंड बरामद हुए।

youth arrested with illegal weapon in Sampla

Sampla News : रोहतक जिले के सांपला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली रोड फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में छिपा हुआ मिला है, जो झज्जर में किसी वारदात को अंजाम देनी की तैयारी में था। लेकिन, पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया।

पुलिस को उसके पास से लोडेड अवैध हथियार भी मिला है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस वारदात की योजना बना रहा था और हथियार कहां से लाया गया।

झाड़ियों में छिपा मिला, पुलिस कर रही पूछताछ जारी

वहीं, हैड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को सामने से आता देख आरोपी झाड़ियों में छुप गया, जिसे बाहर निकाला गया। आरोपी की पहचान पवन उर्फ चंदा निवासी गांव मांडौठी जिला झज्जर के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर जेब से देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसमें एक रौंद भी था। पुलिस अवैध देसी कट्टे को जब्त कर लिया।

 

आरोपी से कर रहे पूछताछ सांपला थाना के जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल शंभू दयाल ने बताया कि एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ काबू किया है। आरोपी किस वारदात को अंजाम देने के लिए रोहतक आया था, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।