रोहतक जिले की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Rohtak News today, Rohtak Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।
Meham News : रोहतक जिले के महम के गांव फरमाना के पास Farmana minor में एक युवती का शव मिलने से सनसनी नहीं फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को माइनर से बाहर निकाला। अभी तक मृतक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतका की पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों में संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
करसौला माइनर में मिला युवती का शव, सुबह ग्रामीण खेतों में गए तो माइनर में देखा शव – Meham News
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव फरमाना गांव के ग्रामीण गुरुवार के सुबह जब खेतों में गए तो उन्होंने उनके खेतों से होकर गुजर रही करसौला माइनर में एक युवती का शव देखा। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से माइनर से युवती के शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने फरमाना गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांव में मृतका की पहचान के लिए संपर्क किया लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दी तो फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए।
महम थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 72 घंटे के लिए मृतका के शव को पहचान के लिए अस्पताल के डेड हाऊस में रखवा दिया है। मृतक युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच आंखें जा रही है और उसकी मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। लेकिन पुलिस हत्या और अन्य अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच करने में लगी हुई है।
Rohtak Meham News : NH 152 D ambulance truck accident
रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव निंदाना के पास नेशनल हाईवे ( 152 D ambulance truck accident ) पर एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाइयों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
पंजाब से बुजुर्ग ईलाज करवाने एंबुलेंस में जा रहा था राजस्थान, MehamNH 152 D Accident में गई जान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब का रहने वाला गुरमीत पिछले काफी समय से बीमार चल रहा है। गुरमीत के परिजन उसे इलाज के लिए एंबुलेंस में लेकर राजस्थान इलाज करवाने जा रहे थे। जब एंबुलेंस नेशनल हाईवे 152 डी पर रोहतक जिले के निंदाना गांव के पास पहुंची तो एंबुलेंस की ट्रक के साथ भिड़ंत ( MehamNH 152 D Accident) हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक और उसने सावर बुजुर्ग गुरमीत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
NH 152 D Rohtak Accident – नींद की झपकी आने से हादसा
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक जांच कर गुरमीत को मृत घोषित कर दिया जबकि एंबुलेंस चालक का उपचार शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक को लंबे सफर में नींद की झपकी आने की वजह से एंबुलेंस की ट्रक के साथ टक्कर ( NH 152 D Rohtak Accident ) हुई है और इस हादसे में बुजुर्ग गुरमीत की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में महम थाना प्रभारी सुबह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 152 डी पर एंबुलेंस के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुरुष मौके पर पहुंची और भाई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। इस सड़क हादसे में एंबुलेंस में सवार पंजाब के रहने वाले बुजुर्ग गुरमीत की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस चालक को मामूली चोटें आई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा एंबुलेंस चालक को नींद की जबकि आने की वजह से हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
Rohtak News : सांघी गांव के नजदीक ड्रेन में गिरी कार
Rohtak News : रोहतक जिले के सांघी चिड़ी रोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर ( Car fell into the drain near Sanghi village ) ड्रेन नंबर 8 में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच व्यक्ति उसमें डूब गए लेकिन तुरंत ही लोगों के वहां पहुंचने से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परंतु एक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ड्रेन में डूबा व्यक्ति फतेहाबाद जिले का रहने वाला था और वह किसी काम से रोहतक आया हुआ था। रात भर परिजनों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम और पुलिस टीम सहित आसपास के गांव के लोग ड्रेन में गिरे व्यक्ति की तलाश में लग रहे लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
Rohtak News: सांघी चिड़ी रोड़ पर स्थित ड्रेन में गिरी कार
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले का रहने वाला बलबीर किसी कार्य से रोहतक आया हुआ था। बताया जा रहा है कि मोहित हलवाई का काम करता है। मोहित अपने पास काम करने वाले दीपक व संजीव, अपने दोस्त धर्मेंद्र और फतेहाबाद के बलबीर के साथ कार में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे कि जैसे ही उनकी कार सांघी चिड़ी रोड़ पर गांव सांघी ( Sanghi village in Rohtak News ) के नजदीक ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो कार चल रहा मोहित कार से नियंत्रण को बैठा और कार पलटे खाते हुए ड्रेन नंबर 8 ( Car fell into the drain ) में गिर गई। जिससे कर में सवार पांचो युवक कार सहित ड्रेन में समा गए। कार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ड्रेन में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। ( Rohtak News Abtak )
ग्रामीणों व एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
गनीमत ये रही कि लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोहित, धर्मेंद्र, दीपक और संजीव को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि फतेहाबाद के रहने वाले बलबीर का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी बलबीर की तलाश करने में रात भर ड्रेन में सर्च अभियान चलाए हुए है लेकिन रात बीत जाने के बावजूद भी बलबीर का कोई पता नहीं चला। बलबीर के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। बलबीर के एक बेटा है और वो अभी बच्चा है।
Rohtak Police कर रही है मामले की गहनता से जांच
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ड्रेन नंबर 8 में कार गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी तो देखा कि कार सवार चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया है जबकि एक व्यक्ति के ड्रेन में डूबे होने की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रात भर ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम व्यक्ति को तलाश करने में लग रहे लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार यह हादसा हुआ कैसे है।
Rohtak Meham News: रोहतक जिले के महम कस्बे के सैमाण चौंक के पास सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर देसी घी के नाम पर नकली देसी घी तैयार करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां पर रिफाइंड और अन्य रसायनों से नकली देसी घी तैयार कर लोगों को खिलाया जा रहा था। ताकि फैक्ट्री मालिक मोटे मुनक्का से अपनी जेब भर सके। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री मालिक सबको चकमा देकर मौके से फरार हो गया। सम फ्लाइंग की टीम ने मौके से अलग-अलग कंपनियों के नाम से तैयार किया गया नकली देसी घी 2400 लीटर नकली देसी घी बरामद किया है।
Rohtak Meham: मकान में चल रहा मुनाफा कमाने का गोरखधंधा
महम स्थित बालाजी फूड्स फैक्ट्री में रखे नकली देसी घी के टीन।
मिली जानकारी के मुताबिक महम कस्बे के सैमाण रोड़ पर देसी घी तैयार करने की एक मकान में फैक्ट्री चल रही है। इस फैक्ट्री का मालिक उजाला नगर के रहने वाले संजय बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस फैक्ट्री में नकली देसी घी तैयार करने की शिकायत है सीएम फ्लाइंग को मिली। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त टीम तैयार करके छापेमारी के लिए भेजा गया। जब सीएम फ्लाइंग की टीम बताए गए मकान में Balaji foods Meham पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि वहां पर भारी मात्रा में नकली देसी घी और उसे तैयार करने के अलग-अलग लगता है कि आइटम रखे हुए थे। ( Rohtak News Today in Hindi )
इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के डॉक्टर योगेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बालाजी फूड महम में नकली देसी घी तैयार करने की शिकायत से फ्लाइंग को मिली थी। उस के आधार पर छापेमारी की गई है और यहां से करीब 2400 लीटर नकली देसी घी बरामद किया है। इस घी को तैयार करने के लिए फैक्ट्री मालिक ने रिफाइंड, सोयाबीन तेल सहित न जाने किन-किन पदार्थ का मिश्रण करके तैयार किया गया था। टीम ने छापेमारी के दौरान यहां से कई मशीन भी बरामद की हैं। छापेमारी के दौरान मौके पर पुलिस को बुलाया गया था और इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दी गई है। मौके पर तीन लोग मिले जोकि इस फैक्ट्री में संजय के लिए काम करते हैं। ( Meham News Today )
महम नकली देसी घी फैक्ट्री से 78 टीन घी बरामद
पुलिस टीम में बालाजी फूड फैक्ट्री से नकली देसी घी के 78 टीन अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित फैक्ट्री मालिक संजय के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान टीम ने ब्लैडर मशीन, टेट्रा पैकिंग मशीन, सील लगाने की मशीन, घी अराई करने की मशीन और दो बैट मशीन बरामद की हैं। इस छापेमारी टीम में सम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई जय भगवान, दिनेश, सहदेव और सीआईडी से अनिल ढ़ुल की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। ( Abtak Rohtak News )
Haryana Mausam Ab Tak : हिसार नारनौंद आसमानी बिजली गिरने से बिहारी मजदूर मौत
Haryana Mausam Ab Tak : हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर बारिश हो रही है, वहीं हिसार जिले के तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार को दिन में हल्की बारिश के बाद रात से ही बूंदाबांदी का दौर जारी है। मंगलवार की सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। नारनौंद उपमंडल के गांव उगालन में आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ काम करने वाला युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक युवक अपने साथी के साथ धान के पौध लेने के लिए खेत में गया था कि तेज आवाज के साथ उसके ऊपर आसमानी बिजली गिर गई।
बारिश से खिले लोगों के चेहरे, शहरों में मुसीबत बना बारिश का पानी
पिछले तीन-चार दिनों से हिसार जिले में बूंदाबांदी का दौर जारी है। कभी बारिश की तेज फुहारें मौसम को खुशनुमा कर रही है तो कभी टपक टपक से सावन की झड़ी की याद दिला रही है। बारिश के कारण तापमान भी काफी नीचे आ गया है जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने हरियाणा के अनेक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बारिश मुसीबत लेकर आ रही है। ( Mausam alert in Haryana )
हल्की बारिश में ही प्रशासन के दावों की खुल रही पोल
शहरों में बारिश के पानी की निकासी के लिए प्रशासन बड़े-बड़े कर रहा था लेकिन अब तक कोई हल्की बूंदाबांदी नहीं प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल भिवानी स्थित कोठी में इस साल लगातार दूसरी बार जल भराव हो गया। महम में जल भराव होने से स्कूल वैन गले में फस गई जिसके कारण शुक्ला बच्चे बस में ही बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए। ( Haryana Mausam alert )
उगालन गांव में आसमानी बिजली गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत
आसमानी बिजली गिरने से झुलसे युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते हुए।
नारनौंद क्षेत्र के गांव उगालन में खेतों में धान लगाने आए प्रवासी मजदूर के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली के तेज कड़कने की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से दिल से मजदूर को उपचार के लिए जींद के अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका एक साथी झुलस गया। मृतक युवक बिहार के रानीगंज का रहने वाला 32 वर्षीय जीवन कुमार था। ( Hisar weather alert )
बिहार से धान की रोपाई करने आए थे हरियाणा
मृतक के साथियों ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ हिसार जिले के गांव उगालन में धान की रोपाई करने के लिए आए हुए हैं। मंगलवार को क्षेत्र में बारिश हो रही थी और वो सब जीरी लगाने के लिए खेतों में गए हुए थे। जब जीवन कुमार और अजय धान की पौध लेने पास ही गए तो कड़कड़ाहट के साथ आसमानी बिजली जीवन कुमार के ऊपर गिर गई। जिसके कारण जीवन कुमार और उसके साथ अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जीवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय का उपचार शुरू कर दिया गया है। ( Haryana weather forecast )
वहीं दूसरी तरफ चरखी दादरी के जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के बाहर जल भराव होने से बारिश का पानी उनके सरकारी आवास में घुस गया। शहरों में बारिश होने से प्रशासन के द्वारा किए गए हवा हवाई दावों की पोल खुल रही है। प्रशासन ने 15 जून तक बारिश के पानी की निकासी के लिए तमाम नालेल और सीवरेज की सफाई के बड़े-बड़े दावे किए थे और अधिकारियों ने गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों पर जाकर फोटो भी ली थी कि उन्होंने तमाम गंदगी से अटे नालों कि सफाई करने के 15 जून तक के आदेश दिए हैं लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और कोई भी अधिकारी अपने ऊपर यह बात लेने को तैयार नहीं है। गांव से लेकर शहरों तक के पानी के निकासी के लिए बनाए गए नालों की हालात देखने लायक है और काफी नालों से अब तक रति भर भी गंदगी अब तक बाहर नहीं निकाली गई। ( Charkhi dadari Mausam Ab Tak )
कागजों में सफाई धरातल पर गंदगी की भरपाई
प्रशासन के द्वारा कई बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई ठेकेदारों के द्वारा करवाई गई है लेकिन यह सफाई केवल कागजों में ही दिखाई देती है, परंतु धरातल पर जाकर देखें तो स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। हर बरस प्रशासन के दावे बारिश के पानी के साथ ही बह जाते हैं और अधिकारियों से मिली भगत कर सरकारी खजाने को इसी तरह चूना लगाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। (
धान सहित खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश
बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। खेतों में खड़ी फैसले पानी की कमी के कारण सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थी। क्योंकि हरियाणा की अधिकतर नहरे सूखी पड़ी हुई है और पिछले दिनों हरियाणा पंजाब के बीच पानी को लेकर हो रही राजनीति का शिकार हरियाणा के किसान व आमजन को होना पड़ रहा है। नहरे में पानी की कमी के कारण किस समय पर अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पाते और शहरों व गांवों में रहने वाले लोग पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते रहते हैं। लेकिन बारिश होने से जहां किसानों के खेतों में खड़ी अन्य फैसलों के लिए वरदान साबित हो रही है धान की खेती करने वाले किसानों के लिए भी बारिश लाभकारी साबित होने वाली है। बारिश का दौर शुरू होते ही खेतों में धान की रोपाई का कार्य भी जोर-शोरों से चल पड़ा है लेकिन मजदूरों के कमी के कारण काफी किसान अब तक विधान रुपए का कार्य शुरू नहीं कर पाए।
Rohtak : सांपला भैसरू खुर्द अजय के पास 1.30 करोड़ रुपए देख दोस्तों ने की हत्या, शव को सरथल में दफ़नाया
Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले के गांव भेसरू खुर्द निवासी अजय की गंगा किनारे गोली मारकर हत्याक गई थी। उसकी हत्या किसी दुश्नेमन ने नहीं बल्कि उसके ही दोस्तों ने की थी और उसके शव को सड़क किनारे जमीन में दफना दिया था। अजय के दोस्तों ने उसके पास एक करोड़ 30 लख रुपए देखा तो उनके मन में करोड़ों रुपए हड़पने का लालच आ गया।
Rohtak Sampla Bhaisaru Khurd Ajay was murdered by his friends after seeing him having Rs 1.30 crore
रोहतक थाना सांपला की टीम ने करीब ढाई महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए भैसरू खुर्द निवासी अजय की हत्या में बड़ा खुलासा किया है। अजय की हत्या कर उसके दोस्तों ने शव को मुरादाबाद के सरथल में दफना दिया था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गांव पहाड़पुर निवासी सुमित और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अप्रैल माह में अपने साथी अजय की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को सरथल (मुरादाबाद) सड़क किनारे ठिकाने लगाया गया।
मृतक के भाई योगेश ने थाना सांपला में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया हुआ था। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय अविवाहित है। अजय के दादा ने अपनी पुश्तैनी जमीन अजय व उसके भाई योगेश के नाम कर रखी है। अजय ने पुश्तैनी जमीन में से अपने हिस्से में आई एक एकड़ जमीन को 1 करोड़ 30 लाख रुपयों में बेची थी। अजय 3 अप्रैल 2025 को तहसील सांपला आया था। इसके घूमने की बात कहकर साथ ले गए थे अजय को बाद घर नहीं आया। जांच में सामने आया कि अजय की यूपी के सुमित व भूपेंद्र के साथ दोस्ती थी।
दोस्त के पास 1.30 करोड़ रुपये देख आया लालच, कर दी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि 3 अप्रैल 2025 को अजय ने अपनी जमीन 1 करोड़ 30 लाख रुपयों मे बेची थी। रजिस्ट्री के दौरान अजय के दोस्त सुमित व भूपेंद्र भी साथ ही थे। उसके बाद अजय, सुमित व भूपेंद्र तीनों घूमने के लिये निकल गये। सुमित व भूपेंद्र को पता था कि अजय के पास रुपये है। दोनों को रुपयों का लालच आ गया। उन्होंने अपने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अजय की हत्या करने का प्लान बनाया।
दो से 3 दिन बाद मुरादाबाद में गंगा के किनारे स्थित बृज घाट पर आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय की गोली मारकर हत्या कर दी। अजय के शव को गाड़ी में डालकर गांव सरथल खेड़े के पास सड़क के किनारे दबा कर मौके से फरार हो गए थे।
Rohtak Dobh Magan Suicide Case Family disclosure in Divya
Rohtak Magan Suicide को लेकर परिजन का खुलासा, दिव्या ने मगन की मां और बहन के साथ फोन पर गाली गलौज कर दी थी धमकी, मगन से भी हुई थी बहस
Rohtak Magan Suicide Case News : रोहतक जिले के गांव डोभ के मगन उर्फ अजय की आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी दिव्या को लेकर परिजनों ने कई नए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। परिजनों के मुताबिक बीती 18 जून को मगन की पत्नी दिव्या ने मगन की मां और बहन के साथ भी फोन पर गाली गलौज की थी। परिजनों के अनुसार मगन के चेहरे पर ऐसा कुछ नहीं झलक रहा था कि वह अचानक इतना बड़ा कदम उठा लेगा। क्योंकि 18 जून की शाम को घर पर आए अपने भान्जों लिए मगन बर्गर देकर खेत में जाने की बात कहकर निकला था।
जब उसकी बहन ने खाना खाने की बात कही तो कुछ ही देर में खेत से आकर खाना खाने की बात कही। मगर जब परिजनों के पास वाट्सऐप पर मगन के आत्महत्या के मैसेज आए तो घटना का पता चला। वहीं मगन ने आत्महत्या से पहले पानीपत के 13-17 की रहने वाली और नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई थी। मंगलवार सविता आर्य और एकम न्याय फाउंडेशन की डायरेक्टर दीपिका भारद्वाज ने मगन के परिजन और एएसपी वाईवीआर शशि शेखर से मुलाकात की। ( Kalanaur Magan suicide News Update )
मां बोली- बेटी अब तुझसे न्याय की उम्मीद…
मगन के घर पर पहुंची नारी तू नारायणी उत्थान समिति के अध्यक्ष सविता आर्य को देखते ही मगन की मां राजेश कुमारी भावुक हो गई। राजेश कुमारी ने कहा कि बेटी मेरे बेटे ने मरने से पहले बनाई वीडियो में आपका नाम लिया है कि आप महिलाओं को न्याय दिलाती मेरे बेटे को भी न्याय दिलाना है। हमें आपसे भी उम्मीद है। सविता आर्य ने स्वजन को मगन को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीएसपी से फोन पर बात की। इसके बाद एएसपी से मुलाकात कर मामले में आरोपित दिव्या व उसके प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग की। ( Dobh Magan Suicide Case Update )
बहन को वाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर लिखा तुम मेरा छोटा भाई है मां- पिता और बेटे का ध्यान रखना
मगन ने आत्म हत्या से पहले अपनी छोटी बहन के पास एक वाइस मैसेज भेजा की बहन मैं आत्म हत्या कर रहा हूं। तू मेरा छोटा भाई हो। मां – बाप और बेटे का ध्यान रखना। माता – पिता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देना। ये मैसेज देखने के बाद मगन की बहन ने अपने पिता के पास घर पर फोन किया। पूरे परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कई देर तक कोई सुराग नहीं लगा। रात को करीब नौ बजे फंदे पर लटका मिला। ( Divya Magan love story End )
रात को दस बजे दिव्या फोन कर मगन की बहन को बोली कसम खाओ मगन ठीक है
मगन की बहन के मुताबिक 18 जून की रात को करीब दस बजे दिव्या ने फोन कर मगन के बारे में पूछा। उसने कहा कि मगन कहां पर है। उसने खेत में जाने की बात कही। दिव्या ने कहा कि कसम खाओं की मगन ठीक है। ( Kalanaur News Today )
बैक की कापी व मोबाइल पुलिस के पास
मगन ने अपनी पोस्ट में बताया था- मेरी पत्नी के प्रेमी दीपक को अपने नौकरी में प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपए की जरूरत थी। उसका दबाव इन्होंने मुझ पर बनाया था। फिर मैंने गेहूं बिकते ही डेढ़ लाख रुपए दिव्या को दिए। इसके बाद 9 जून 2025 को सोने का कड़ा गिरवी रखकर दिव्या को 2 लाख रुपए और दिए। इनकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री घर पर रखी कापी में है। इस संबंध में रणबीर ने कहा कि मगन ने दिव्या को साढे 3 लाख रुपए दे रखे थे, यह भी उन्हें वीडियो सुनने के बाद ही पता चला है। मगन की बैंक की कापी पुलिस को दी गई है। साथ ही मगन का फोन भी पुलिस के पास है। ( Abtak Rohtak News )
मगन की आत्महत्या के मामले में पुलिस की टीमें आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
Rohtak Sampla Hasangarh assistant lineman Surender died after falling from pole
Rohtak के हसनगढ़ बिजली निगम सब स्टेशन में तैनात सहायक लाइन मैन की मौत, करंट लगने से कर्मचारी झुलसा
Rohtak News : रोहतक जिले के सांपला में बिजली निगम हसनगढ़ सब कार्यालय में तैनात लाइनमैन जींद जिले के गांव गतौली निवासी सुरेन्द्र की खंभे से गिरने के कारण मौत हो गई। हालांकि अभी से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि लाइनमैन करंट लगने से या किसी अन्य कारण से खंभे से गिरा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। वहीं हसनगढ़ बिजली कार्यालय में काम करते समय एक कर्मचारी को करंट लग गया जिसके कारण वह भी गंभीर रूप से घायलहो गया।
जानकारी के अनुसार बिजली निगम के सब स्टेशन हसनगढ़ कार्यालय में सहायक लाइनमैन के पद पर तैनात सुरेन्द्र बीती शाम खर्मपुर रोड पर पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। उसके साथ फोरमैन मुकेश भी साथ गया हुआ था। बताया जा रहा है कि काम करते समय अचानक सुरेन्द्र पोल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारी ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान बिजली सप्लाई बंद थी। ( Latest Sampla News in Hindi )
बिजली लाइन कर काम करते समय हुए दो हादसे
कर्मचारी की मौत औंधे मुंह गिरने के बाद गंभीर चोट लगने से हुई है या कहीं से बिजली बेक लगने के बाद करंट से हुई है, यह जांच का विषय है। वहीं मंगलवार को हसनगढ़ कार्यालय में तैनात बिजली कर्मचारी लाइनमैन दिलावर भी काम करते समय करंट की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। ( Hasangarh bijali Nigam sab division Office )
क्या कहते हैं सब डिविजन अधिकारी
निगम के सब डिविजन अधिकारी जोगेंद्र मोर का कहना था कि सुरेन्द्र नाम के कर्मचारी की मौत शुरुआती जांच में पोल से गिरने से सामने आई है। अभी जांच की जा रही है। एक कर्मचारी घायल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। ( Abtak Haryana News )
Rohtak कलानौर रोड़ लाहली गांव ट्रैक्टर बाइक एक्सीडेंटमें भिवानी जिले के युवक की मौत
Rohtak Accident News : रोहतक जिले के गांव लाहली के पास मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपने मोबाइल को हैंडल पर लगाकर बाइक चला रहा था और साथ में उसने अपने कानों में ईयरफोन भी लगाए हुए थे। हास्य की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक कैसे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
भिवानी से कलानौर रोहतक के रास्ते सांपला जा रहा था मृतक
पुलिस के अनुसार भिवानी निवासी अमरदेव सांपला में कैमरा मैकेनिक का काम करता था। हर रोज भिवानी से सांपला आता जाता था। मंगलवार को अमरदेव ने बाइक के हैंडल पर मोबाइल लगा रखा था, जिसमें वह लोकेशन देख रहा था। उसके के कानों पर इयरफोन भी लगे हुए थे। पुलिस का अनुमान है कि वह मोबाइल पर किसी लोकेशन को देखते हुए जा रहा था और ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। ( Kalanaur lahli Accident News )
सामने से गाड़ी आने से बाइक ट्राली में घुसी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह कलानौर की तरफ से रोहतक आ रहा था। रास्ते में देखा कि एक बाइक सवार युवक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था, उसी समय सामने से गाड़ी आ गई, जिसके कारण बाइक ट्राली के बीच में घुस गई। जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार ने मोबाइल लगा रखा और कानों में इयरफोन भी बता रहे हैं। कलानौर थाना के जांच अधिकारी एएसआइ विनोद ने बताया परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। ( Abtak Haryana News )
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। ( Abtak Haryana News telegram link )
Rohtak DC ने भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज सिंह को किया सस्पेंड
Rohtak News : रोहतक जिले के महम क्षेत्र के गांव भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज सिंह को रोहतक डीसी ने सस्पेंड कर दिया है। चुनाव से पहले सरपंच पर आरोप लगा था और इसी मामले में जब डीसी ने इसकी जांच करवाई तो सरपंच दोषी पाया गया। डीसी के आदेशों के मुताबिक सरपंच शिवराज सिंह अब ग्राम सभा की बैठक सहित पंचायत के किसी भी कार्य में हिस्सा नहीं ले सकता। उधर सरपंच का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की बल्कि चुनाव में सभी एनओसी अपने नामांकन के साथ संग्लन की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव भैणी चंद्रपाल मैं 3 साल पहले हुए चुनाव में बिजली बिल भुगतान पूर्ण करने को लेकर रोहतक जिला उपाय द्वारा महम शुगर मिल के एचडी और डीसी की तरफ से सरपंच शिवराज सिंह मामले की दो बार जांच की गई। जांच में सामने आया कि सरपंच बिजली विभाग का डिफॉल्टर था और उसे पर एक लाख का बिजली भुगतान बाकी था जिन में से उसने केवल 67 हजार रुपए ही बिजली निगम में जमा करवाए थे। जांच में सरपंच शिवराज सिंह द्वारा चुनाव से पहले बिजली बिल का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया और इसी मामले में जिला उपायुक्त ने कानूनी सलाह लेकर हरियाणा पंचायती राज एक्ट की धारा 51 के तहत सरपंच को निलंबित कर दिया। ( Meham News Today )
सस्पेंड सरपंच बोला मैंने कोई ग़लती नहीं की
डीसी के आदेशों के मुताबिक सरपंच शिवराज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और अब वह किसी भी ग्राम पंचायत की बैठक या सभा में हिस्सा नहीं ले सकता और उसके पास जो भी ग्राम पंचायत की चल अचल संपत्ति और डॉक्यूमेंट हैं वह सभी चार्ज पूर्ण बहुमत वाले पांच को देने का आदेश दिया है। उधर सस्पेंड सरपंच शिवराज सिंह ने कहा कि उन पर एक लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। उन्होंने बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेते हुए 67 हजार रुपए जमा करवाकर बिजली निगम से नो-ड्यूज सर्टिफिकेट भी लिया था। ऐसे में उन्होंने चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं की और ना ही किसी बात को अपने नामांकन में छुपाया था। उनके सभी डॉक्यूमेंट पूर्ण होने पर ही उन्होंने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। ( Latest Meham Rohtak News in Hindi )
Haryana Weather Alert : हरियाणा में मौसम शनिवार को करवट लेगा और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। बारिश की एक्टिविटी मानसून के पहुंचने से पहले होने वाली प्री-मानसून की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस बार हरियाणा में बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की से भी बारिश की गतिविधियां होगी जिससे हरियाणा में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हरियाणा के 13 जिलों में जारी किया है।
Pre-monsoon will be active in Haryana today, weather department alert
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून ( Haryana mein mansun ki entry ) उत्तर प्रदेश और राजस्थान दोनों तरफ से प्रवेश करेगा। जिससे पश्चिमी और पूर्वी हवाई टकराने से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। क्योंकि पिछले काफी समय से हरियाणा में अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की एंट्री नहीं हुई थी और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की रफ्तार हरियाणा आते-आते धीमी पड़ जाती थी। जिसकी वजह से हरियाणा के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से आने वाली नमी की हवाओं से मानसून का अंत ताजा पहले ही मौसम विभाग लग रहा है।
मानसून की एंट्री से पहले अलर्ट, किसानों को राहत देगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में प्री मानसून ( Haryana pari mansun update ) की बारिश होगी और यह बारिश प्रदेश के 13 जिलों में अधिक देखने को मिलेगी तो बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। जून के महीने में काफी सालों बाद मानसून हरियाणा में एंट्री कर रहा है और सामान्य तारीख से करीब एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री हरियाणा में होने वाली है। ऐसे में किसानों के लिए रात की खबर है कि वह समय रहते अपने धान की फसल की रोपाई कर सकते हैं और साथ ही जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में अन्य फसलों की बिजाई नहीं की है और वह अपने खेतों में सिंचाई करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी राहत भरी खबर है। हरियाणा में पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों का गर्मी और उमस के कारण बुरा हाल है। गर्मी की वजह से हरियाणा में बिजली की खपत बढ़ गई है जिसकी वजह से दिन और रात के समय बिजली के भारी कट लग रहे हैं।
प्रशासन के दावों की बारिश खोल सकती है पोल
बारिश की गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह बारिश के पानी के निकासी के लिए बनाए गए नल और शिवरों की समय रहते सफाई कर ले। इसके लिए 15 जून की तारीख डेडलाइन के रूम में तय की गई थी। इसको लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला उपयुक्त ने भी 15 जून तक प्रदेश के सभी शिवराज व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह भी जाने के बावजूद भी धरातल पर इस पर पूर्ण रूप से काम नहीं हो पाया है। पिछले दिनों हरियाणा में हुई बारिश में हिसार, नारनौंद सहित कई शहर जलमग्न हो गए थे और यहां पर गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई थी।
हरियाणा में 21 जून को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम फरीदाबाद, पलवल, झज्जर और मेवात 75 से 100% तक बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है जबकि बाकी बच्चे जिलों में हल्की से मध्य में बारिश हो सकती है।
एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है लेकिन हिसार फतेहाबाद में हल्की से मध्य में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर हरियाणा में मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में एंट्री करता था लेकिन इस बार मानसून हरियाणा में जून के अंतिम सप्ताह में हरियाणा में झमाझम बारिश करेगा।
Narnaund News : हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से विधायक रहे कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu ) की मां परमेश्वरी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही कैप्टन समर्थकों में शौक की लहर दौड़ गई। परमेश्वरी देवी प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय चौधरी मित्र सेन आर्य की धर्मपत्नी थी। परमेश्वरी देवी का भरपुर परिवार है और उनके बेटे बड़े बिजनेसमैन होने के साथ-साथ उनके बेटे कैप्टन अभिमन्यु राजनेता भी हैं।
सूत्रों से पता चला है कि पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की मां काफी उम्रदराज हो चुकी थी और उनका शरीर भारी होने की वजह से वह उठने बैठने में भी असहाय महसूस कर रही थी। इसके साथी उम्र होने के कारण उनका स्वास्थ्य भी इन दोनों काफी प्रभावित रहता था। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वह बड़ी ही हंसमुख और समाज सेवा की भावना रखती थी। वह परिवार के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपने बेटों का मार्गदर्शन भी करती रहती थी। परमेश्वरी देवी के निधन से चौधरी मित्र से आर्य के परिवार को काफी कमी खलेगी। ( Latest Narnaund News in Hindi )
जानकारी के मुताबिक परमेश्वरी देवी का शुक्रवार को निधन हुआ है और उनका अंतिम संस्कार चौधरी मित्र सेन आर्य के पैतृक गांव खांडा खेड़ी में शनिवार की सुबह 10 बजे किया जाएगा। उनके निधन पर न उनसे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष शमशेर लोहान कुकन, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत, भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान, भाजपा नेता कुलदीप गौतम, टैगोर स्कूल के निदेशक धर्मपाल सिंह, उपासना स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश भैरो सहित अनेक राजनेताओं और सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है। परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव खांडा खेड़ी में भी कैप्टन अभिमन्यु समर्थकों का भारी तांता देखने को मिलेगा। ( Latest Hansi News in Hindi )
89 वर्ष पूर्व जींद ज़िले के जुलानी गाँव में हमारी माँ परमेश्वरी देवी का जन्म हुआ था। छोटी उम्र में हमारी नानी का देहांत हो गया , इस कारण माँ का बचपन कभी अपने गाँव व कभी पानीपत ज़िले के सींख पाथरी गाँव में बीता। बचपन में माँ के नाना ने इन्हें घुड़ सवारी सिखायी , जिस कारण से आज भी माँ अपने फार्म पर घोड़े हमेशा पालती आयी हैं।
हम नौ भाई बहनों के अतिरिक्त माँ ने परिवार के कई बेटे बेटियों को अपनी औलाद की तरह पालन पोषण किया है। पूरे कुनबे की माँ का सम्मान इन्हें मिलता है। पिता के निधन के बाद भी माँ कभी कमजोर नहीं हुई और हमें पिताजी की कमी महसूस नहीं होने दी। एक बेहद अनुशासित जीवन शैली, प्रत्येक सामाजिक मर्यादा व व्यवहार का पालन माँ के सहज दिनचर्या का हिस्सा है। अत्यंत ममतमायी, करुणामूर्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति , सहज , सरल, सकारात्मक ऊर्जा का भण्डार, बाल हृदय ना जाने कितने रूप हैं माँ के! परिवार के सारे खेत ज़मीन की देखभाल अकेले स्वयं रोज़ाना सुबह से शाम तक किसानी में व्यस्त रहती हैं। गेहूं , चना , दालें, सब्ज़ियाँ, फल आदि की जैविक खेती करती हैं। हमेशा कर्मयोग की प्रेरणा देती हैं। हर सुबह डेढ़ घंटे प्राणायाम योगासन आदि करते हुए, अपने स्वयं चलने में समर्थ ना होते हुए भी , व्हील चेयर पर घूम कर सक्रिय रहती थी। ( Latest Hisar News in Hindi )