Rohtak sampala Pradeep murder case
Rohtak News Today : दिवाली से एक रात पहले रोहतक जिले के सापला में एक युवक की उसके चचेरे भाई द्वारा तेजधार हथियार से हमला करके हत्या करने का मामला सामने आया है। अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। मौके पर सापला पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
रविवार की देर रात सांपला पुलिस को Rohtak PGI के ट्रामा सेंटर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही सापला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीजीआई के ट्रामा सेंटर के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस की एक टीम मृतक के गांव पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मृतक युवक की हत्या तेजधार हथियार से वार करके की गई है। इस मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। फोरेंसिक टीम की एक्सपर्ट डॉ सरोज दहिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पहचान रोहतक जिले के गांव सापला निवासी 40 वर्षीय प्रदीप उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि रविवार की देर शाम उसका भाई प्रदीप घर पर ही था कि उसके पास पवन ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था लेकिन देर रात जेसीबी ऑपरेटर आदित्य का उसके फोन पर फोन आया और बताया कि प्रदीप के साथ पवन की कहा सुनी हो गई जिसके बाद पवन ने तेजडर हथियार से उसका गला काट दिया।
संदीप के मुताबिक आदित्य से जानकारी मिलते ही वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो उसका भाई प्रदीप उर्फ बिट्टू कौन से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। वह तुरंत थी उसे उपचार के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही और जब वह दूसरे अस्पताल पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक प्रदीप के भाई संदीप ने बताया कि पवन उनका चचेरा भाई है और प्रदीप और पवन की आपस में कोई रंजिश भी नहीं थी। उन दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई कि पवन ने प्रदीप की हत्या कर दी यह बात तो अब केवल पवन ही बता सकता है। मोहित प्रदीप की हत्या करने के बाद पवन घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक प्रदीप उर्फ बिट्टू शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। उसके पत्नी ने ढाई महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया था उससे पहले उसके दो बेटियां हैं।
इस संबंध में सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी कि सापला गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस नंबर तक के परिजनों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवालेकर दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















