Rohtak theft Case: Thieves broke into the house, stole cash and jewellery, the family had gone to wedding
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : रोहतक शहर के लाढोत रोड स्थित एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोरी उस समय हुई जब परिवार मकान को बंद करके रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। पीछे से चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने और नकदी चोरी करके फरार हो गया, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लाढोत रोड एरिया निवासी राजबीर ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि वह पटवारी है और 22 नवंबर को उसके भतीजे चांद की बेटी अंजू की शादी थी। उनका पूरा परिवार शादी में चांद के घर गया हुआ था। शाम को करीब 6 बजे उसकी पत्नी सुशीला घर को संभालने के लिए वापस आ गई। उसने घर का मेन गेट खोलकर देखा तो कमरों के दरवाजे खुले मिले। इसका पता लगने के बाद वह भी घर आ गया।
उन्होंने बताया कि घर आकर चैक किया तो कमरे में रखी अलमारी के lock टूटे हुए मिले। अलमारी से 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, 1 चांदी का कड़ा, बच्चे की चांदी की कुडली, 2 सोने की कानों की बालियां, 1 चांदी का सिक्का, 15 हजार रुपए कैश रखे थे। वहीं दूसरे कमरे में रखे बक्से से 35 हजार रुपए, एक मोबाइल चोरी हुए मिले, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
पुलिस की फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सदर थाना पुलिस ने चोर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुष्कर्मी चाचा को 20 साल कैद और 60000 जुर्माने की सजा
Rapist uncle : दुष्कर्मी चाचा को 20 साल कैद और 60000 जुर्माने की सजा
प्रोफेशनल लाइफ का पर्सनल लाइफ पर प्रभाव, दिखावा कुछ असल कुछ माइम
प्रोफेशनल लाइफ का पर्सनल लाइफ पर प्रभाव| Impact of professional life on personal life