Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Murder : रोहतक में गोली मारकर महिला का ब्लाइंड मर्डर, नहीं हुई पहचान, शादी समारोह में शामिल होने आने का शक

FB IMG 1672453589550

Rohtak Woman attend ceremony murdered

महिला की हत्या, पुलिस ने चौक – चौराहों से लेकर दुकानों-बैंक्वेट हाल के खंगाले कैमरे

रोहतक में गर्म कोटी और काले रंग के शाल के साथ किसी समारोह के लिए सजी-धजी एक महिला का शव ( Murder ) मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के माथे में गोली लगी है जबकि उसके शरीर पर अन्य चोट का कोई निशान नहीं है। पहचान के तौर पर सिर्फ चेहरा व कपड़े ही है। हां, पैरो में काली चप्पल डाले हुए हैं। मृतका की अभी तक पहचान नहीं हुई है। गांव मायना के पास जेएलएन की पटरी पर महिला के माथे में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस की टीमें हत्यारोपित की पहचान के लिए कई एंगल से जांच कर रही है। ( Rohtak women blind Murder )

 

पुलिस प्राथमिक जांच में अनुमान लगा रही है कि महिला की हत्या शव मिलने से करीब 12 घंटे पहले की गई है। अनुमानित तौर पर रविवार की रात 12 से एक बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस की टीमें अब मृतका और आरोपित की पहचान के लिए चौक चौराहों से लेकर आसपास की दुकानों और बैंक्वेट हालों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है, क्योंकि पुलिस को शक है कि महिला कहीं आसपास के एरिया में किसी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम शामिल होने आई हो सकती है। इसके अलावा भी पुलिस की टीमें कई एंगल पर मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए महिला की पहचान के प्रयास में लगी हुई है। ( Rohtak News Today )

 

इतना ही नहीं पुलिस फुटेज में संदिग्ध कार और दो पहिया वाहन को तलाशने में लगी है। पुलिस को शक है कि महिला रोहतक ही नहीं बल्कि आसपास के जिले की भी हो सकती है। ऐसे में अगर पुलिस किसी फुटेज के जरिए महिला की पहचान या संदिग्ध वाहन की पहचान कर पाई तो कातिल तक भी पहुंच सकती है। ऐसे में शिवाजी कालोनी थाना और सीआइए की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।

 

 

पुलिस का शक है कि महिला की किसी नजदीकी ने ही हत्या की है। क्योंकि महिला के शरीर पर गहने थे। पैरों में चप्पल थी। प्राथमिक तौर पर कहीं भी ये नहीं दिखाई दे रहा था कि महिला की हत्या किसी अनजान नहीं बल्कि परिचित आदमी ने की है। जो उसे पूरे विश्वास के साथ यहां पर लेकर आया है। इसके हत्या के बाद फरार हुआ है।

 

 

पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए फोटो तो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए है। इसके साथ फिंगर प्रिंट के जरिए भी महिला की पहचान के प्रयास किए है, ताकि महिला की पहचान हो सके। क्योंकि पुलिस का मानना है कि मृतका की पहचान के बाद ही हत्यारोपित तक पहुंचने की राह आसान होगी।

 

रोहतक ही नहीं आसपास के जिलों की लापता महिलाओं का भी खंगाला जा रहा रिकार्ड

पुलिस ने रोहतक के ही 14 थाना एरिया ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लापता महिलाओं का रिकार्ड मांगा है। इतना ही नहीं हर जिले की पुलिस के पास इंटरनेट मीडिया पर मृत महिला के फोटो भी शेयर किए गए है।

इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

पहचान : महिला का नाम क्या है कहां की रहने वाली है। क्योंकि नौकरी करने वाली है या फिर घरेलू औरत है।

मृतक महिला के पहने हुए कपड़े – हरी साड़ी, क्रीम रंग की गर्म कोटी और काले रंग के शाल के साथ किसी समारोह के लिए सजी-धजी एक महिला

हत्यारा कौन : हत्या किसने की और किस रंजिश में की होगी, हत्या कोई नजदीकी या पुरानी रंजिश

जगह : हत्या करने के लिए आरोपित की नहर की पटरी को क्यों चुना

संख्या : हत्या में एक ही आरोपित शामिल है या कई लोगों ने साजिश के तहत मारा

Exit mobile version