Rohtak Youth Murder : दिनदहाड़े युवक की पीट-पीट कर हत्या, खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास वारदात

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rohtak youth murder khatu shyam mandir

 

रोहतक शहर में रविवार की सुबह उसे समय सन्नाटा पसर गया जब सुबह-सुबह एक युवक की हमलावरों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास मर्डर केस सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इस वारदात की सूचना मिलते हैं मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के रेलवे रोड निवासी जयदेव रविवार की सुबह किसी कार्य से काठमांडू जा रहा था कि जब वह है खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास पहुंचा तो हमलावरों ने क्रिकेट खेलने में प्रयोग होने वाली विकेट और अन्य हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में जयदेव गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर बीच सड़क में ही गिर पड़ा। जबकि हमलावर अपना काम करके मौके से भाग गए।

 

screenshot 2025 1005 1712592827755400959335038

राहगीरों ने खून से लथपथ युवक को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना शिवाजी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस और रेलवे रोड पुलिस चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ जयदेव को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दिनदहाड़े युवक की हत्या की सूचना मिलती है सीआईए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किया और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस Rohtak youth murder case की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

मृतक के भाई और बहन से मिली जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय जयदेव रेलवे रोड रोहतक का रहने वाला था और वह काठ मंडी में स्थित नरेश के मकान में मसाले की पैकिंग का काम करता था। हर रोज की तरह रविवार के सुबह भी जयदेव घर से काम के लिए निकला था की कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली कि जयदेव का murder कर दिया है।

 

screenshot 2025 1005 1703156772014327220951868

स्थानीय लोगों के मुताबिक जब जयदेव अपने काम पर जा रहा था तो तीन युवकों ने उसे घेर लिया। उनके हाथ में क्रिकेट विकेट और बेल्स थे। जयदेव ने भाग कर अपना बचाव करना था लेकिन हमलावरों ने भागते समय भी उसे पर हमला कर दिया और बेल्स उसे घोंप दी। जयदेव लगातार अपने ऊपर हो रहे हमले सहन नहीं कर पाया और खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।

मृतक जयदेव की बहन सीमा ने बताया कि उसके भाई जयदेव पर काठ मंडी में रहने वाली एक युवती के मामा के लड़कों ने murder किया है। अजीत ने बताया कि जहां पर उसका भाई जयदेव काम करता था वहां पर एक लड़की रहती है। लड़की के भाइयों को शक है कि उनकी लड़की और जयदेव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है इसी को लेकर वह पहले भी जयदेव पर हमला कर चुके हैं और उन्हें शक है कि जयदेव की हत्या लड़की के मामा के लड़कों ने की है।

जयदेव की हत्या के बाद पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। अभी तक युवक के murder के पीछे का कारणों का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही यह पुष्टि हुई है कि जयदेव की हत्या किन लोगों ने की है।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी अनिल कुमार से बातचीत की गई तो उन्हें उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह एक युवक पर हमले की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है लेकिन अभी तक हथियारों का पता नहीं चल पाया है और ना ही murder करने के पीछे के स्पष्ट कारण सामने आए हैं।

 

केंसर का मरीज बाबा के दर्शन करने से ठीक,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading