,

हरियाणा के दो युवकों की अमेरिका में जिंदा जलने से मौत, कार ट्रक से टकराने के बाद लगी आग | Accident in America

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

America accident में भारतीय मूल के हरियाणा के दो युवकों की दर्दनाक मौत 

Accident in America : हरियाणा के दो युवकों की अमेरिका में जिंदा जल जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब दोनों दोस्त कार में सवार होकर अमेरिका घूमने निकले थे कि उनकी कार बेकाबू होकर पलटे खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। कार की ट्रक से टक्कर होते ही कार में आग लग गई। दोनों युवकों को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण उनकी कार के अंदर जिंदा जलने से मौत हो गई। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतको में एक कैथल जिले का रहने वाला था तो दूसरा करनाल जिले का बसिंदा था। कैथल का रहने वाला रोमी अपनी एक एकड़ जमीन बेचकर टूरिस्ट वीजा पर विदेश गया था।

 

Romi from Kaithal in Haryana and Vishal from Karnal had an accident in America

हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी क्षेत्र के गांव सिरसल निवासी 24 वर्षीय रोमी अपनी 1 एकड़ उपजाऊ भूमि बेचकर टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गया था। परिजनों के मुताबिक रोमी का एक भाई भी है। रोमी ने अभी तक शादी नहीं की थी और उसके पिता चिनाई मिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। कनाडा में कुछ समय बिताने के बाद जब उसके पास कुछ पैसा जमा हो गया और बाकी पैसा उसने अपने दोस्तों से उधार ले लिया। उसके बाद वह कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हो गया। अमेरिका जाकर रोमी ट्रक ड्राइविंग करने लगा और धीरे-धीरे वह अपने कर्ज को भी चुका रहा था। अमेरिका में उसकी मुलाकात हरियाणा के करनाल जिले के कोयर गांव रहने वाले 22 वर्षीय विशाल से हो गई। अक्सर मुलाकात के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। रोमी अमेरिका में ट्रक ड्राइविंग करता था।

 

America ( USA  ) में काम करता था मृतक विशाल 

उधर करनाल जिले के कोयर गांव के रहने वाले विशाल था। विशाल अमेरिका में रहकर काम धंधा करता था। विशाल की मां का भजन काफी वर्ष पहले हो चुका है और उसके पिता यूरोप में रहते हैं। जबकि उसकी बहन की शादी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि विशाल के पिता चार एकड़ जमीन के छोटे से जमींदार हैं। लेकिन उसकी मां की जल्दी मृत्यु होने की वजह से उसके पिता और उसकी बड़ी बहन ने ही विशाल को पाल-पोसकर बड़ा किया था। अब विशाल भी अमेरिका में काम धंधा करके अपने पिता का सहारा बना हुआ था लेकिन सड़क हादसे में पिता का इकलौता बेटा और बहन का इकलौता भाई अपनी जान गवा बैठा।

 

America Road Accident News in Hindi 

अमेरिका की सड़कों पर उस समय सन्नाटा छा गया जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर दौड़ते हुए अचानक से बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटे खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई और उसमें आग लगा गई। कार में घूमने निकले रोमी और विशाल उसके अंदर ही फंस गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू कर दोनों को बाहर निकाला। कार के अंदर आग लगने से उसके अंदर फंसे रोमी और विशाल बुरी तरह से झुलस चुके थे। जब पुलिस दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

शवों को अमेरिका से भारत लाने की परिजनों ने लगाई गुहार, गांव में मातम 

पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजन अब स्थानीय प्रशासन से रोमी के शव को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं। जबकि विशाल के पिता यूरोप में होने की वजह से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जैसे ही हाथ से की सूचना गांव में लगी तो दोनों मृतकों के गांव में शौक की लहर दौड़ गई। विशाल की इकलौती बहन का भी अपने ससुराल में रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि उसने ससुराली जनों के अलावा उसके पास परिवार का कोई भी सदस्य संभालने के लिए नहीं है क्योंकि उसके पिता यूरोप में रहते हैं जबकि मामा यूके की नागरिकता लेकर वहां पर ही शिफ्ट हो चुके हैं। ( Haryana youths car accident in America)

जैसे ही इस मामले में नया अपडेट मिलेगा अपडेट कर दिया जाएगा


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading