Sahil murder case update : 72 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Sahil murder case update in village Mundari : Claim to arrest the killers in 72 hours, and even after five days the police is empty handed

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

72 घंटे में हत्यारोपी की गिरफ्तारी का दावा करने वाली पुलिस के हाथ 5 दिन बाद भी खाली

Kaithal News Today : कैथल में गत 1 नवम्बर की रात्रि को पुंडरी थाना क्षेत्र के गांव मुंदड़ी में 17 वर्षीय साहिल नामक नाबालिग युवक की गोली मारकर रंजिशन हत्या करने के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पूंडरी पुलिस ने आरोपी को 72 घंटे में गिरफ्तार करने का दावा किया था, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को पीड़ित परिवार जिला सचिवालय पहुंचा, लेकिन सचिवालय में उन्हें न तो डी.सी. मिले और न ही एस.पी. मिले। डी.एस.पी. से फोन पर बात हुई तो वह भी बाहर गए हुए थे।

इसके बाद सभी ग्रामीण कपिल कमल कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ से मिले और मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

अमन, सोनू व राजेश कुमार ने कहा कि गरीबों की आवाज दबाई जा रही है। पुलिस ने अभी तक न तो आरोपियों से हथियार बरामद किया है और न ही घटनास्थल से किसी प्रकार की सी.सी.टी.वी. फुटेज ली है। जान-बूझकर पुलिस आरोपियों की मदद करने के लिए इस प्रकार का ढिलमुल रवैया अपना रही है।

आरोपी घटना के अगले ही दिन घर के सामने पटाखे बजा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई। केवल एक दिन डायल-112 की गाड़ी गांव में गश्त पर आई थी।

इसके बाद उन्हें देखने कोई नहीं आया। भाजपा सरकार अगर सही में गरीबों के साथ खड़ी है तो उनकी मांग है कि जिन 4 लोगों के नाम पुलिस को दिए हैं, उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो। पीड़ित पक्ष ने कहा कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भीम आर्मी के नेतृत्व में 7 नवम्बर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

मामले की जाच स्वयं डी.एस.पी. कर रहे हैं। नाजायज दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बलबीर सिंह, एस.एच.ओ., पूंडरी।

  •  

मामले की जांच के लिए स्पैशल डिटैक्टिव यूनिट की टीमलगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है। आज जब पीड़ित पक्ष मिलने के लिए सचिवालय में आया था तो वह एक मामले की जांच के लिए कलायत गए थे।

ललित यादव, डी.एस.पी.।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link