Saini government gets strict on miscreants in Haryana, high octane campaign will be launched, helpline number will be issued.
Abtak Haryana News : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के कानून-व्यवस्था की स्थिति और आबकारी नीलामी की प्रगति की हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के कानून-व्यवस्था की स्थिति और आबकारी नीलामी की प्रगति की हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान अपराधियों के खिलाफ ‘हाई ऑक्टेन अभियान’ चलाने और हरियाणा में पुलिस की प्रभावी और उत्तरदायी उपस्थिति रखने के निर्देश दिए गए।
सीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में ठेकेदारी की हत्या की रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों को धमकी या फिरौती संबंधी कॉल मिल रही हैं, उन्हें त्वरित सुरक्षा प्रदान की जाए। इस उद्देश्य के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर जारी कर उसे इमरजेंसी सेवा ‘112’ से लिंक करने के निर्देश दिए गए। ( Latest Haryana News Today in Hindi )
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आबकारी नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने और राज्य को मिलने वाले राजस्व को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आबकारी नीलामी में अब तक विभाग 934 आबकारी जोन की नीलामी के साथ अधिकांश आबकारी जोन की नीलामी करने में सक्षम रहा है और पिछले साल के 5037 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 11,054 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी के दौरान अब तक अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। ( Abtak Haryana News )
सीएम सैनी बोले- धरातल पर मौजूद रहे पुलिस….
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस बल को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि धरातल पर पुलिस की उपस्थिति ऐसी होनी चाहिए। जिससे जनता सुरक्षित महसूस करे और गलत काम करने वालों और असामाजिक तत्वों के बीच कानून का डर पैदा हो, जिससे नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण मिल सके प्रदेश में नहीं बचेगा कोई अपराधी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि गंभीर मामलों की नियमित और सख्त निगरानी उच्चतम स्तर पर की जाए। उन्होंने स्टेट टास्क फोर्स को और ज्यादा मैनपावर और संसाधन प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके और कोई भी गैंगस्टर या अपराधी कानून से बच न सके।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर,गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़ और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.