SBS School Madha NSS student nasha mukti rally
SBS School Madha के NSS के विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने के लिए गांव में एक जागरूकता रैली निकाली। इसके माध्यम से इन स्वयं सेवकों ने लोगों को नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया तथा एक नशे के विरुद्ध एक प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया। ( Narnaund News )
इस अवसर पर SBS School Madha की NSS प्रोग्राम अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए NSS के विद्यार्थियों द्वारा इस तरह के प्रोग्रामो का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं ताकि समाज में जागरूकता फैले।

SBS School Madha के डायरेक्टर डॉ० सुनील चहल ने बताया की NSS का मोटो ही यही है कि नोट मी बट यू इसका मतलब पहले खुद नहीं दूसरे के प्रति सेवा भाव रखना। समाज तथा देश के प्रति अच्छी भावना जागरूक करना होता है। इससे बच्चों में भी अनुशासन तथा सेवा की भावना जाग्रत होती है । इस जागरूक रैली का शुभारंभ रेड क्रॉस के चंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंजू, अमन, शारदा, पूजा, नीतू, विजय, विकास, बलजीत, संदीप आदि मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





















