,

यौन शौषण मामले में एसडीएम गिरफ्तार, गन पॉइंट पर प्राइवेट पार्ट पर करवाई थी मसाज | SDM arrested in sexual abuse case

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

SDM arrested in sexual abuse case, and forced to massage private parts at gunpoint

Haryana News Today : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में कार्यरत तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल ( SDM kulbhushan Bansal arrest ) को यौन शोषण मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सर्वप्रथम उनका मेडिकल करवाया और उसके बाद अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहले 8 नवंबर को पीड़ित व्यक्ति के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए गए थे और हिसार के सिविल लाइन थाना में हरियाणा के HCS officer एवं हांसी के तत्कालीन SDM kulbhushan Bansal  के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

screenshot 2024 1109 1802237403843437661389090
HCS officer कुलभूषण बंसल को यौन शौषण मामले में गिरफ्तार कर ले जाते हुए पुलिस।

पीड़ित व्यक्ति ने एससी आयोग, सीएम विंडो और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट मैं शिकायत दर्ज करवाते हुए हरियाणा के एचसीएस अधिकारी एवं पूर्व एसडीएम कुलभूषण शर्मा पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पीड़ित व्यक्ति ने कहा था कि वह मसाज करने का काम करता है और एचसीएस अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने उसे मसाज करने के लिए अपने घर पर बुलाया था उसकी आवाज में उसे 200 रुपए मेहनताना मिला था।

screenshot 2024 1109 1802104461086792365913307
हांसी के तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल । ( फाइल फोटो )

पीड़ित निधि शिकायत में आरोप लगाया था कि स्क अधिकारी कुलभूषण बंसल ने गन पॉइंट पर उससे अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट पर मसाज करने के लिए बाध्य किया और उसे मसाज करवाई। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी एक वीडियो भी शिकायत के साथ भेजी है। पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में कहा था कि मामले को दबाने के लिए कई अधिकारी उसे पर दबाव बना रहे हैं और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है।

पीड़ित व्यक्ति द्वारा जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई और जो वीडियो पेश की उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल दलित समाज के एक व्यक्ति से अपने प्राइवेट पार्ट पर मसाज करवा रहा है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकलने की धमकी दी और गन पॉइंट पर उसे गलत काम करवाया गया। पीड़ित व्यक्ति के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद 9 नवंबर को हिसार पुलिस के डीएसपी सुनील कुमार ने स्क अधिकारी कुलभूषण बंसल के घर पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading