Road Accident Hisar News : घर आने के लिए चाचा भतीजा सड़क किनारे खड़े कर रहे थे साधन का इंतजार
Road Accident Hisar News : हिसार के सेक्टर 14 के सामने सिरसा रोड पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर लगने से युवक उछलकर दूर जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

नेताजी कॉलोनी 12 क्वार्टर हिसार निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार की रात को वह और उसका चाचा किसी काम से सेक्टर 14 गए हुए थे। रात करीब 9:30 बजे और उसका चाचा वापस आने के लिए सेक्टर 14 के गेट नंबर 2 के सामने हिसार सिरसा रोड पर सड़क किनारे खड़े थे कि तभी सिरसा की तरफ से एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो आई। ( Sector 14 Road Accident Hisar News )

प्रदीप ने बताया कि काले रंग की स्कार्पियो ने उसके चाचा प्रवीण को सीधी टक्कर मार दी। टककर इतनी जबरदस्त थी कि उसका चाचा प्रवीण गाड़ी की टक्कर लगते ही हवा में उछलकर दूर जा गिरा। जबकि वह बाल बाल बच गया और बेकाबू स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी तरफ पेड़ से जा टकराई। जब उसने गाड़ी चालक से उसकी पहचान के बारे में पूछा तो उसने अपनी पहचान भिवानी जिले के बवानी खेड़ा निवासी सचिन के रूप में बताई। ( Hisar News Today in Hindi )
गाड़ी की टक्कर लगने से उसका चाचा प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया तो वह राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हादसे किसी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे प्रदीप की शिकायत पर स्कॉर्पियो गाड़ी चालक बवानी खेड़ा निवासी सचिन के खिलाफ मामला दर्ज करके शुक्रवार के दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परियोजनाओं के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana Breaking News Today | ताजा न्यूज – Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













