Shakarpura johad Amrit Sarovar Yojana fraud
हरियाणा प्रदेश में सरकार ने गांवों में जोहड़ों की दशा सुधारने के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई है। लेकिन फतेहाबाद जिले के खंड जाखल के गांव शक्करपुरा में 4 माह पूर्व 90 लाख रुपए से सीचेवाल मॉडल के तहत बनाया गया जोहड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। तालाब कूड़ेदान में तब्दील हो गया है। पानी की जगह अब इसमें प्लास्टिक और घरेलू कचरे का ढेर जमा हो गया है, जिससे आसपास के निवासियों को बीमारियों का खतरा सता रहा है। ( Fatehabad News Today )
गांव निवासी संदीप कुमार लाड़ी, सुरजीत शर्मा, बीरवल शर्मा, मीता सिंह, गुरमीत सिंह इत्यादि ने बताया कि 4 माह पहले Amrit Sarovar Yojana के तहत जोहड़ का सौंदर्याकरण किया गया था। इसमें गांव के गंदे पानी की निकासी सीधे ही कर दी और इसके चारों ओर बनी पगडंडी भी टूट चुकी है। इसके अलावा जो वॉटर ट्रीटमेंट हेतु डग बनाए थे, उसमें पानी फिल्टर होकर जोड़ में डालना चाहिए था लेकिन गंदी नालियों का पानी सीधा ही जोड़ में जा रहा है, जिससे यहां पर बीमारियां पहन रही हैं और विषैला जीव-जंतु पैदा हो चुके हैं।
ग्रामवासियों ने प्रशासन पर इस समस्या के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि यहां पर लाइटिंग व्यवस्था और बुजुर्गों के लिए सीमेंटेड कुर्सियां भी लगाई जाए। वहीं इस कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग न हो सके।
क्या कहते है सरपंच प्रतिनिधि
सरपंच प्रतिनिधि प्रवीन कुमार ने कहा कि इस जोहड़ का कार्य टैंडर के मुताबिक ठेकेदार ने पूरा कर लिया है। पिछले महीने में लगातार बरसात के कारण इसकी पगडंडी तोड़कर सीधा पानी डालना पड़ा और यह जोहड़ गंदे पानी की निकासी के लिए नहीं बनाया गया। गांव के गंदे पानी की निकासी वॉटर ट्रीटमैंट के बाद रंगोई नाले में पाइपलाइन के द्वारा की जाएगी। इसके अलावा जोहड़ के सौंदर्गीकरण हेतु टैंडर में न लाइटिंग थी और नहीं कुर्सियों की व्यवस्था। यह पंचायत की ओर से की जाएगी और इसकी पगडंडी को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। ( Jakhal News Today )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













