Shankar Garden Bahadurgarh Jowal Gym Murder
हरियाणा में जिम संचालक द्वारा युवक के सिर में रॉड मारकर हत्या ( Gym Murder ) करने के मामले में चार दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। अभी तक स्थितिजों की क्यों बनी हुई है और लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिरकार ऐसी क्या बात हुई जिससे जिम संचालक ने अपने ही केले की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ( Bahadurgarh Jhajjar news )
हरियाणा में कई स्थानों पर बहादुरगढ़ CIA Police दे रही है दबिश
बहादुरगढ़ के थाना लाइनपार एरिया में शंकर गार्डन गली नंबर-2 स्थित जोवल जिम 4 दिन पहले जाखौदा गांव निवासी कर्मजीत (39) की सिर में रॉड मारकर जिम संचालक द्वारा हत्या कर दी गई थी। घटना को 72 घंटे बीत गए हैं, लेकिन आरोपियों का अभी कोई सुराग नहीं है।
हालांकि पुलिस Gym Murder Case में आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। मगर अभी वह पुलिस पकड़ से बाहर है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा। हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे चुकी है।
गौरतलब है कि लाइनपार के शंकर गार्डन स्थित जिम में सोमवार को जाखौदा निवासी कर्मजीत की जोवल जिम संचालक ने सिर में रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। खास बात यह है कि आरोपी के परिजनों की ओर से ही हत्या की सूचना दी गई थी। मगर अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है और अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। ( Bahadurgarh karamjit hatyakand )
मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। जिम का संचालन जाखौदा मूल निवासी सुनील जोवल द्वारा किया जाता है और यह जिम उनके घर के ऊपर ही चलाया जा रहा था। उधर, मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कार्यवाही में ढील बरत रही है। इससे उनमें रोष व्याप्त है।
क्या कहते हैं डीसीपी
डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि जिम में हुई कर्मजीत की हत्या के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा।