Share market Trading scam in Sirsa Haryana
Share market : सिरसा जिला की साइबर थाना कि एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेयर मार्किट में पैसे लगाकर 200 प्रतिशत का मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर फतेहाबाद निवासी विकास कुमार को 7 लाख 40 हजार रुपए का चूना लगाने के मामले में एक आरोपी को गुजरात से काबू कर लिया है.
सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने बीते वर्ष दिसंबर माह में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 10 अक्तूबर 2024 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास मैसेज प्राप्त हुआ की आप ऑनलाईन ट्रेडिंग कर 200 प्रतिशत का मोटा मुनाफे का लाभ कमा सकते हो । आपको लाभ प्राप्त होने पर हम आपसे 20 प्रतिशत की राशि लेकर बाकी राशि आपको दे देंगे । ( Sirsa share market Trading scam)


पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर अपराधिरयों ने पीड़ित व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर उसे पूरी तरह से अपने विश्वास में ले लिया । पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ऑलाईन ट्रेडिंग में पैसे लगाने की हामी भर दी । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ समय बाद उसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर को टीम जेरोधा नामक व्हाट्सएप नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया।
इस ग्रुप में लोगों के ट्रैडिंग के प्रोफिट स्क्रीनशाट डाले जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने बताय कि व्हाट्सएप में डाले जा रहे शक्रीनशाट को देखता रहा और लालच में आकर व्हाट्सएप में आए लिंक play.google.com/store/apps/details?id=com.mobeasyapp.app पर क्लिक किया तो उसके जेडी ट्रेड प्रो नाक का एप डाउन लोड़ हो गया जिस पर मैने अपनी डिटेल से संबंधी डिटेल भर कर अपना रजिस्ट्रेशन पेश लगाने शुरु कर दिए।
Sirsa Sp दीपक सहारन ने बताया कि नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख 90 हजार रुपए लगारकर शेयर मार्किट में ट्रैंडिंग करना शुरु कर दिया । बदले में पीड़ित व्यक्ति के व्हाट्सएप ग्रुप में मोटा मुनाफे के प्रोफिट स्क्रीनशाट डाल कर उसके अकांउट में प्रोफिट रकम का लाभ दिखाई देने लगा । इस प्रकार पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर 7 लाख 40 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया । पीड़ित व्यक्ति ने पैसे निकालने के लिए रिक्वेसट डाली तो पीड़ित व्यक्ति से 5 लाख रुपए की डिमांड की गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को जब तक एहसास होता साइबर अपराधियों ने उसे 7 लाख 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।
पुलिस जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा की एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अलपेश कुमार पुत्र भूरा भाई दर्जी निवासी धुवा जिला बनासकान्टा हाल हिमालिया कालोनी ढिसा गुजरात को गुजरात से काबू कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के बहकावे में आकर अपनी बैंक संबंधी डिटेल सांझा ने करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो जाती है तो नजदीक पुलिस स्टेशन या राष्ट्रीय हेल्प लाइन 1930 पर कॉल कर अपनी ट्रांजैक्शन ब्लॉक करवा सकते है ।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












