Singhwa Khas Sharab Theka Firing Sumit Samina Case
Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव सिंघवा खास मदनहेड़ी में 15 सितंबर की शाम करीब 6 बजे शराब ठेके पर हुई फायरिंग मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
हिस्सेदार कपिल निवासी मुंढाल खुर्द ने आरोप लगाया कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और ठेके की दीवार पर पर्चा चिपकाने के बाद जान से मारने की नीयत से ( Sharab Theka Firing ) गोली चलाई। गनीमत रही कि गोली ठेके की दीवार में लगी और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बास पुलिस ने आरोपी सुमित उर्फछोटा सामणिया व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंढाल खुर्द निवासी कपिल ने अपने बयान में बताया कि वह वरुणी वाइन कंपनी के ठेका नंबर-75 का हिस्सेदार हैं, जिसके अंतर्गत गांव मदनहेड़ी का ठेका आता है। वह कैश लेने के लिए मौके पर पहुंचा था और हिसाब-किताब कर रहा था। इसी दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे। काली टी-शर्ट पहने एक युवक ने पर्चा दीवार पर चिपकाया और पिस्तौल निकालकर सीधे उसकी तरफ ( Sharab Theka Firing ) फायर किया। गोली दीवार में लगने के बाद आरोपी भागते समय दो और फायर कर गांव मदनहेड़ी की ओर फरार हो गए। दीवार पर चिपकाए पर्चे पर अंग्रेजी में जय श्री राम छोटा सामणिया लिखा हुआ था।
कपिल ने आरोप लगाया कि Sharab Theka Firing रोहतक जिले के गांव सामण निवासी सुमित उर्फ छोटा सामणिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। उसने पहले भी कई बार धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही एसआई योगेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। एसआई योगेन्द्र सिंह ने बताया कि कपिल के बयान पर सुमित उर्फछोटा सामणिया व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
शराब ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस
थाना प्रभारी मनदीप चहल ने बताया कि शिकायत के आधार पर Sharab Theka Firing का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल शराब ठेके व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हांसी में सरपंच और उसके बेटों पर हमला, चुनावी रंजिश में दूसरे गुट से झगड़ा,
हिसार मैं सरपंच और पूर्व सरपंच ने मिलकर किया करोड़ का गबन, सीएम और विजिलेंस को शिकायत
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















