Sirsa में बाढ़ का खतरा, बढ़ रहा घग्घर नदी का जलस्तर, रंगा में बांध टूटा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa Baad khatra, ghaggar Nadi ka jalster bada

Haryana News Abtak : Sirsa में घग्गर नदी अपने उफान पर है। रंगा गांव में घग्घर का बांध टूटने से बह गया है। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक भी राहत बचाव कार्य करते समय नीचे गिर गया, जिसे मुश्किल से जेसीबी के जरिए बाहर निकल गया। ट्रैक्टर ड्राइवर गांव का ही रहने वाला था। पनिहारी में घग्घर नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। यहां मेन बांध टूटने के बाद पानी गांव में आ रहा है।

 

 

बचाव कार्य करते हुए ट्रैक्टर पानी में गिरा, पनिहारी में घग्घर ओवरफ्लो, गुडियाखेड़ा में पास ड्रेन में आया कटाव

screenshot 2025 0906 1955186598658968388165538

Sirsa City के साथ लगते गांव अहमदपुर में आज (शनिवार को) घग्घर नदी का मेन बांध कटाव होने के कारण लगातार रिसाव अधिक होना शुरू हो गया है। दो गांव की करीब 700 एकड़ जमीन में जलभराव होना शुरू हो गया है। वहीं, रात से ही झोरड़नाली में घग्घर नदी पुल का हिस्सा खिसकने और ओवरफ्लो के कारण खेतों में पानी जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर छोटा बांध बनाया है, ताकि पानी आगे ना आए। हालांकि सभी गांव के ग्रामीण नदी के तटबंध पर लगातार चक्कर लगा रहे हैं और कमजोर वाली जगह पर मिट्टी डाल रहे हैं।

 

screenshot 2025 0906 1955333279272325655003460

Sirsa से गुजरने वाली घग्गर नदी में जलस्तर प्रतिदिन औसतन एक फुट तक बढ़ रहा है। इससे नदी उफान पर है और आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस समय गांव मल्लेवाला, नेजाडेला कलां, खैरेकां, झोड़नाली, सहारणी, झोपड़ा, नेजाडेला खुर्द, ढाणी 400 और केलनिया और मीरपुर गांव खतरे में हैं। इन गांवों में घग्घर का पानी किनारों का छुता हुआ चल रहा है। कभी भी घग्घर का पानी किनारों को पार कर ओवरफ्लो हो सकता है।

 

घग्घर नदी में 4 हजार क्यूसेक पानी बढ़ा

ओटू हेड पर घग्घर नदी में 4 हजार क्यूसेक पानी बढ़ गया है। इस समय 27 हजार 500 क्यूसेक पानी चल रहा है। कल शुक्रवार तक यह पानी 24 हजार क्यूसेक था। ओटू हेड पर डेंजर लेवल 17 फुट पर है और अभी 14 फुट से ऊपर चल रहा है।

 

बारिश में प्रशासन के दावे धराशायी
screenshot 2025 0906 2101128661814959162059927

Sirsa News : शनिवार को हुई मूसलाधार चारिश ने शहर और गांवों में हालात बिगाड़ दिए। कई घंटों तक रुक-रुक कर हुई तेज चरसात ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई और कॉलोनियों में पानी घुसने से लोगों को घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया। चाजारों में दुसानों तक में पानी भरने से व्यापारी परेशान नजर आए।

 

सड़कों पर तालाब जैसे हालात, घुटनों तक भरा पानी, घरों दुकानों में घुस

सुचह से ही काले बादल छाए रहे और करीब एक बजे से शुरू हुई बारिश ने धरि-धीरे रफ्तार पकड़ी। मुख्य चौक चौराहों पर पानी जमा हो गया। सिरसा शहर के भादरा चाजार, सुरतगढ़िया बाजार, शिव चौक, जनता भवन रोड, पुराना बस स्टैंड, गोल डिग्गी चौक पर जलभराव हो गया। सिरसा में ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव में बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा। नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई सीवरेज लाइनें भी नाकाम साबित हुई। चारिश थमने के बाद भी घंटों तक सड़कें तालाब बनी रहीं। लोग मजबूरी में घुटनों तक पानी में चलकर अपने काम पर गए।

 

राजस्थान का बांध और ओवरफ्लो, हरियाणा में बाढ़ का खतरा,

बाढ़ ग्रस्त एरिया में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, दिए निर्देश,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading