Sirsa Bajkan Railway Line Dead Body Found
Sirsa News Today : हिसार सिरसा रेल मार्ग पर सिरसा जिले के गांव बाजेकां के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई और ना ही उसके पास ऐसा कोई कागजात मिला जिससे उसकी पहचान करने में आसानी हो। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
Sirsa Railway police को वीरवार की दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि हिसार सिरसा रेल मार्ग परगांव बाजेकां के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो रेलवे लाइन पर एक युवक का शव खून से लथपथ में पड़ा हुआ था।
Sirsa GRP Police ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों से भी संपर्क किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई और ना ही उसके पास कोई कागजात मिला जिससे उसकी पहचान करने में आसानी हो।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हिसार सिरसा रेल मार्ग पर गांव बाजेकां रेलवे स्टेशन पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा में आने वाले काफी श्रद्धालु यहां पर उतरकर डेरा सच्चा सौदा जाते हैं। पुलिस की प्रारंभिक दृष्टि से भी यह युवक सिरसा से बाहर का लग रहा है। लेकिन पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस नंबर तक की पहचान के लिए पुलिस थानों में गुमशुदगी के दर्ज मामलों को खंगालने के साथ-साथ पुलिस थाना में भी इसकी सूचना दे दी गई है। Sirsa GRP Police मामले की गहनता से जांच कर रही है कि मृतक ने खुदकुशी की है या इत्फाकिया हादसा हुआ है।
PGT Teacher Requirement in Haryana,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.